REET 2022 Folk Dance of Rajasthan MCQ: राजस्थान के लोक नृत्य से जुड़े बेहद रोचक सवाल, परीक्षा में पूछे जाएंगे यहां से 1 से 2 प्रश्न, अभी पढ़े!

Spread the love

Rajasthan Folk Dance MCQ for REET: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (RBSE) के द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाना है ऐसे में अभ्यर्थियों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए आप केबल 2 महीने का समय शेष है बेहतर परिणाम के लिए अभ्यर्थियों को अभी से एक रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस करना बेहद आवश्यक है परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं उसी क्रम में आज हम आपके लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक ‘राजस्थानी लोक नृत्य’

के कुछ रोचक सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए इन्हें एक नजर अवश्य पढ़ें.

आपको बता दें कि: राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (REET 2022) 23 जुलाई 2022 और 24 जुलाई 2022 को आयोजित की जाएगी। लेवल 1 यानी पेपर 1 की परीक्षा 10:00 बजे से 12:30 बजे से होगी वहीं लेवल 2 यानी पेपर 2 की परीक्षा 3:00 बजे से 5:30 बजे तक कराई जाएगी। 

राजस्थानी लोक नृत्य से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी, यहां पढ़िए—Folk Dance of Rajasthan Practice MCQ for REET Exam 2022 level 1 and 2

प्रश्न – राजस्थान में गोपीकृष्ण भट्ट किसके लिए प्रसिद्ध है

(अ) तमाशा

(ब) हेला ख्याल

(स) स्वांग

(द) लीलाएं

उत्तर – अ

प्रश्न – ‘छिद्रित मटका जिसमें दीपक जलता है’, किस नृत्य की विशेषता है.

(अ) गरबा

(ब) घुड़ला

(स) वालर

(द) चरी नृत्य

उत्तर – ब

प्रश्न – नीचे दिए गए विकल्पों में से कौन सी राजस्थानी पहली फिल्म थी

(अ) निजरानों

(ब) बाबासा री लाडली

(स) बाई चाली सासरिये

(द) म्हारी प्यारी चनणा

उत्तर – अ

प्रश्न – लोक संगीत, नृत्य एवं नाट्य की कौन-सी विधा पूर्वी राजस्थान से  संबंध रखती है

(अ) रम्मत

(ब) नौटंकी

(स) तुर्राकलंगी

(द) गवरी

उत्तर – ब

प्रश्न – मोरिया गीत सम्बन्धित है

(अ) विवाहित महिलाओं से

(ब) विधवा महिलाओं से

(स) बालिकाओं से

(द) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – स

प्रश्न – ‘सौ कली का घाघरा’ किस नृत्य से सम्बन्धित है.

(अ) चकरी

(ब) चरी

(स) मछली

(द) मयूर

उत्तर -अ

प्रश्न – द्विचक्री नृत्य का प्रचलन है

(अ) कंजर

(ब) कथौड़ी

(स) मेव

(द) भील

उत्तर- द

प्रश्न – बिना किसी वाद्ययंत्र के किया जाने वाला नृत्य है

(अ)जवारा

(ब) नेजा

(स) मांदल

(द) वालर

उत्तर- द

प्रश्न – रम्मत लोक नाट्य किस क्षेत्र में प्रसिद्ध है –

(अ) बीकानेर-जैसलमेर

(ब) उदयपुर-बांसवाड़ा

(स) कोटा-झालावाड़

(द) भरतपुर अलवर

उत्तर -अ

प्रश्न –  ख्याल, जो संत पीर शाहवली और तुकनगीर ने मेवाड़ क्षेत्र में रचा

(अ) ख्याल भारमली

(ब) चांद नीलगिरी

(स) तुर्रा कलंगी 

(द) मीरा मंगल

उत्तर – स

प्रश्न – ‘गेर’ नृत्य राजस्थान के किस क्षेत्र में प्रचलित है –

(अ) शेखावटी

(ब) आदिवासी

(स) डांग

(द) मेवात

उत्तर – ब

प्रश्न – ‘वालर नृत्य’ किस जाति का लोक नृत्य है –

(अ) भील

(ब) गरासिया

(स) गुर्जर

(द) मीणा

उत्तर – ब

प्रश्न – तेरहताली नृत्य का संबंध किस जाति से है

(अ) भील

(ब) कामड

(स) मीणा

(द) कठौड़ी

उत्तर- ब

प्रश्न – निम्न में से कौन-सा यंत्र राजस्थान के तेरहताली नृत्य में काम नहीं आता –

(अ) मंजीरा

(ब) तानपुरा

(स) चौतारा

(द) डेरू

उत्तर- द

Read more:

REET 2022 Rajasthan Art and Culture: राजस्थान भाषा और साहित्य से जुड़े ऐसे सवाल जो REET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न

REET EXAM 2022: राजस्थान के लोक चित्रकला शैली के कुछ बेहद रोचक सवाल जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े!

इस आर्टिकल में हमने REET 2022 परीक्षा हेतु राजस्थान की राजस्थानी लोक नृत्य’ (Rajasthan Folk Dance MCQ for REETसे संबंधित महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.


Spread the love

1 thought on “REET 2022 Folk Dance of Rajasthan MCQ: राजस्थान के लोक नृत्य से जुड़े बेहद रोचक सवाल, परीक्षा में पूछे जाएंगे यहां से 1 से 2 प्रश्न, अभी पढ़े!”

Leave a Comment