Site icon ExamBaaz

SSC MTS 2023: कुछ ही दिनों बाद होने वाली एमटीएस परीक्षा में पूछे जा सकते हैं G-20 शिखर सम्मेलन 2023 से जुड़े यह सवाल, अभी पढ़े

Question on G-20 Summit 2023: देश के सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाता है इस वर्ष मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार के हजारों पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षा अप्रैल माह में आयोजित किया जाना संभावित है परीक्षा के एडमिट कार्ड कुछ दिन पूर्व ही जारी किए जाएंगे आवेदन करने वाले अभ्यर्थी जो सरकारी जॉब पाने की इच्छा लिए इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें अपनी तैयारियां पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए जारी रखना बेहद जरूरी है ताकि बेहतर अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके इस आर्टिकल में हम जनरल अवेयरनेस के अंतर्गत परीक्षा में पूछे जाने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन से जुड़े सवालों (Question on G-20 Summit 2023) को लेकर आए हैं जिन्हें जरूर पढ़ना चाहिए

क्या है? G-20 

वर्ष 2008 के वित्तीय संकट के दौरान दुनिया ने उच्चतम राजनीतिक स्तर पर एक नई सर्वसम्मति की आवश्यकता को महसूस किया। इसके परिणामस्वरूप यह निश्चय किया गया कि वर्ष में एक बार G20 राष्ट्रों के नेताओं की बैठक की जाएगी।

G-20 के सदस्य देश –

G-20 समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, चीन, यूरोपियन यूनियन, फ्राँस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं।

Important Points –

• भारत पहली बार 2023 में जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करने जा रहा है।

• जी-20 शिखर सम्मेलन को औपचारिक रूप से “वित्तीय बाजारों और विश्व अर्थव्यवस्था पर शिखर सम्मेलन” के रूप में जाना जाता है।

• G-20 शिखर सम्मेलन में इसके नेता हर साल जुटते है, और वैश्विक अर्थव्यवस्था को बढ़ाने पर चर्चा करते है सम्मेलन की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने की ।

लोगो – खिलता हआ कमल

G-20 शिखर सम्मेलन 2023 पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी, यहां पढ़िए—G20 summit 2023 important MCQ for MTS exam

Q. वर्ष 2023 में ‘G-20 शिखर सम्मेलन’ की अध्यक्षता किस देश ने की ?

A. कनाडा

B. भारत

C.जर्मनी

D.बेल्जियम

Ans-(b)

Q. वर्ष 2023 में ‘G-20 शिखर सम्मेलन’ का कौन सा संस्करण आयोजित किया जाएगा ?

A. 15वां

B. 17वां

C.18वां

D. 16वां

Ans- (c)

Q. भारत में आयोजित ‘G-20 शिखर सम्मेलन 2023’ की थीम क्या है ?

A. One Earth One Family One Future

B. Vasudhaiva Kutumbakam

C. Both of the Above (A & B)

D. Recover Together, Recover Stronger

Ans- (c)

Q. भारत की G-20 अध्यक्षता के तहत पहली ‘एनर्जी ट्रांजिशन वर्किंग ग्रुप (ETWG) बैठक 2023´ कहां आयोजित हुई हैं-

(A) कच्छ (गुजरात)

(B) बैंगलुरू (कर्नाटक)

(C) संभाजीनगर (महाराष्ट्र)

(D) खजुराहो (मध्यप्रदेश)

Ans- (b)

Q. G-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक कहां आयोजित हुई हैं-

(A) इंदौर (मध्यप्रदेश)

(B) बैंगलुरू (कर्नाटक)

(C) संभाजीनगर (महाराष्ट्र)

(D) नई दिल्ली

Ans- (b)

Q. भारत के G-20 प्रसीडेंसी 2023 का एजेंडा क्या हैं-

(A) समावेशी, महत्वाकांक्षी, कार्रवाई- उन्मुख

(B) inclusive, ambitious, action-oriented

(C) उपरोक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- (c)

Q. G-20 शिखर सम्मेलन 2024 की अध्यक्षता कौन सा देश करेंगा-

(A) भारत

(B) ब्राजील

(C) इंडोनेशिया

(D) बेल्जियम

Ans- (b)

Q. G-20 समूह में कितने सदस्य देश शामिल हैं-

(A) 18 देश और एक यूरोपियन संघ

(B) 19 देश और एक यूरोपियन संघ

(C) 18 देश और दो यूरोपियन संघ

(D) 7 देश और एक यूरोपियन संघ

Ans- (b)

Q. भारत G-20 समूह का सदस्य कब बना था-

(A) 1998

(B) 1999

(C) 2002

(D) 2014

Ans- (b)

Q. भारत के पहले ‘मॉडल G-20 शिखर सम्मेलन 2023’ की उद्घाटन किसने किया-

(A) अमिताभ कांत

(B) नरेंद्र मोदी

(C) द्रौपदी मुर्मू

(D) जगदीश धनकड़

Ans- (a)

Q. G-20 2023 के तहत आयोजित ‘थिंक 20’ बैठक का आयोजन किस शहर में किया गया हैं-

(A) भोपाल (मध्यप्रदेश)

(B) बैंगलुरू (कर्नाटक)

(C) संभाजीनगर (महाराष्ट्र)

(D) नई दिल्ली

Ans- (a)

Read More:

SSC MTS 2023: अप्रैल में होने वाली मल्टीटास्किंग भर्ती परीक्षा में शामिल होने से पूर्व, सामान्य ज्ञान के इन जरूरी प्रश्नों को एक बार जरूर पढ़ ले

SSC MTS 2023: भारत के लोक नृत्य से जुड़े बेहद जरूरी सवाल, जो SSC परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version