Today [13 August] General Awareness: आज के घटनाक्रम पर आधारित समसामयिकी के 10 महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए

Spread the love

General Awareness Practice Questions: सरकारी विभाग में नौकरी पाने की चाह रखने वाले ऐसे युवा जो लंबे समय से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए जनरल अवेयरनेस का ज्ञान होना बेहद आवश्यक है साथ ही देश-विदेश में घटित होने वाले घटनाक्रम नजरें बनाए रखना बेहद जरूरी है यदि आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां आज हम 13 अगस्त पर आधारित समसामयिकी घटनाक्रम की कुछ बेहद रोचक सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2022 यूपीएसएसएससी PET एग्जाम 2022 के लिए जरूर करना चाहिए.

आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है समसामयिकी के यह सवाल, अभी देखें—general awareness questions with answers August 2022

[1] प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 11 अगस्त

(b) 12 अगस्त

(c) 13 अगस्त

(d) 14 अगस्त

Ans- b 

[2] 16 से 23 अगस्त, 2022 तक पहली खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग (अंडर-16) का पहला चरण कहाँ आयोजित किया जाएगा? 

(a) नई दिल्ली

(b) लखनऊ

(c) भोपाल

(d) जयपुर

Ans- a 

[3] किस भारतीय राजनेता को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार शेवेलियर डे ला लीजियन डी’ होनूर से सम्मानित किया जाएगा?

(a) नरेंद्र मोदी

(b) राहुल गांधी 

(c) शशि थरूर

(d) सोनिया गांधी

Ans- c 

[4] हाल ही में किसने वर्चुअल स्पेस म्यूजियम ‘स्पार्क’ (SPARK) लॉन्च किया है?

(a) नीति आयोग 

(b) डीआरडीओ

(c) इसरो

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- c 

[5] भारत और किस देश के बीच द्विपक्षीय युद्धाभ्यास ‘उदारशक्ति’ आयोजित किया जाएगा?

(a) मलेशिया

(b) अमेरिका

(c) सिंगापुर

(d) इंडोनेशिया

Ans- a 

[6] हाल ही में कौन यूएस हेरिटेज वॉल ऑफ फेम पर जगह पाने वाले पहले भारतीय सामाजिक मनोवैज्ञानिक बने?

(a) प्रोफेसर धर्मेंद्र शर्मा

(b) प्रोफेसर सुधीर जैन

(c) प्रोफेसर रामधर सिंह 

(d) प्रोफेसर रविकांत

Ans- c

[7] 12 अगस्त, 2022 को कहाँ पर युवा संवाद ‘इंडिया@2047’ शुरू हुआ है?

(a) नई दिल्ली

(b) मुंबई

(c) चेन्नई

(d) हैदराबाद

Ans- a 

[8] हाल ही में किस के गुइलेर्मो पाब्लो रियोस को भारत और पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (UNMOGIP) के मिशन प्रमुख और मुख्य सैन्य पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया है?

(a) स्वीडन 

(b) ब्राजील

(c) कनाडा

(d) अर्जेंटीना

Ans- d 

[9] अगस्त, 2022 में उत्तराखंड सरकार ने किसे राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?

(a) ऋषभ पंत 

(b) हरिश तिवारी

(c) लक्ष्य सेन 

(d) मनोज सरकार

Ans- a

[10] 16 अगस्त, 2022 को किस राज्य सरकार द्वारा जीएसटी चोरी पर अंकुश लगाने के लिए ‘लकी बिल एप’ लॉन्च किया जाएगा?

(a) मध्य प्रदेश

(b) तेलंगाना

(c) केरल

(d) गोवा

Ans- c 

Read more:

RRB Group D Reasoning Question: रीजनिंग में पूछे जाने वाले ‘रक्त संबंध’ से जुड़े इन सवालों को हल कर, Group D में अपने 1-2 नंबर, पक्के करें

RRB Group D Science MCQ: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा शुरू होने में अब केवल 4 दिन का समय शेष, विज्ञान के यह सवाल बढ़ाएंगे ग्रुप D परीक्षा में आपका स्कोर

आज हमने यहां 13 अगस्त के समसामयिकी घटनाक्रम पर आधारित महत्वपूर्ण सवालों (General Awareness Practice Questions) का अभ्यास किया अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें जिसकी लिंक नीचे दी गई है

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment