Site icon ExamBaaz

UPSSSC PET 2023: जनरल अवेयरनेस के ऐसे ही सवाल उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में आपके परिणाम को बेहतर बनाएंगे, इन्हें जरूर पढ़ें

General Awareness Question for UPSSSC PET 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) का आयोजनअगले माह यानी 28 और 29 अक्टूबर को किया जाएगा जिसकी एडमिट कार्ड परीक्षा की कुछ दिन पूर्वआयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगेऐसे में आवेदकों को अपनी तैयारी एक रणनीति के तहत प्रारंभ कर देना बेहद जरूरी है, ताकि बेहतर अंकों के साथउत्तम परिणाम हासिल किया जा सके. इस आर्टिकल में हम जनरल अवेयरनेस की कुछ ऐसे ही प्रश्नों को आपके साथ साझा करने जा रहे हैं, जो परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं इसलिए इन्हें एक बार अवश्य पढ़े

जनरल अवेयरनेस के इन चुनिंदा सवालों को परीक्षा से पूर्व एक बार अवश्य पढ़ें—general awareness Practice set for UPSSSC PET exam 2023

Q.1 पुरी में रथ यात्रा किसके सम्मान में आयोजित की जाती है?

(a) भगवान राम          

(b) भगवान शिव

(c) भगवान जगन्नाथ     

(d) भगवान विष्णु

Ans-C

Q.2 हिंदुओं का तीर्थस्थल सबरीमाला किस राज्य में स्थित है?

(a) महाराष्ट्र

(b) केरल

(c) उत्तर प्रदेश

(d) मध्य प्रदेश

Ans-B

Q.3 हार्नबिल फेस्टिवल जिसे त्योहारो के त्योहार भी कहा जाता है, किस राज्य में मनाया जाता है?

(a) बिहार

(b) नागालैंड 

(c) केरल

(d) कर्नाटक

Ans-B

Q.4 प्रसिद्ध वार्षिक गंगा सागर मेला भारत के किस राज्य में आयोजित किया जाता है?

(a) बिहार

(b) झारखंड ESD

(c) उत्तर प्रदेश

(d) पश्चिम बंगाल

Ans-D

Q.5 झूलती मीनारों वाली एक मस्जिद भारत के किस शहर में CHANDR स्थित है।

(a) कानपुर

(b) अहमदाबाद

(c) जयपुर

(d) रांची

Ans-B

Q.6 राग कामेश्वरी की रचना किसने की थी ?

(a) उस्ताद अमजद अली खान

(b) उदय शंकर

 (c) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं 

 (d) पंडित रविशंकर

Ans-D

Q.7 लास्ट सुपर एक प्रसिद्ध रिनेसन्स चित्रकारी किसकी श्रेष्ठ कृति थी?

(a) माइकल एंजेलो

(b) टिटिअन

(c) लियोनार्डो द विंसी

(d) राफेल

Ans-C

Q.8 भारतमाता नामक प्रसिद्ध पेंटिंग के चित्रकार कौन थे?

(a) गगनेद्रनाथ टैगोर

(b) अवनीन्द्रनाथ टैगोर

(c) नंदलाल बोस

(d) जैमिनी राय

Ans-B

Q.9 भारत में पहली बोलती फिल्म थी?

(a) राजा हरिश्चन्द्र

 (b) आलमआरा

(c) चंडीदास

(d) झांसी की रानी

Ans-B

Q.10 निम्न का मेल कर

(a) भरतनाट्यम                  1. ओडिशा

(b) कुचीपुड़ी                       2. केरल

(c) कथकली                       3. आंध्र प्रदेश

(d) ओडिसी                        4. तमिलनाडु

ABCD

(a) 4321

(b) 3412

(c) 2341

Ans-A

Q.11 निम्नलिखित में कौन सा युग्म गलत है?

(a) घूमर राजस्थान

(b) बिहू – बिहार

(c) भांगड़ा- पंजाब

(d) लावणी महाराष्ट्र

Ans-B

Q.12 निम्न में से कौन सा युग्म सही नही है?

(a) अमीर खुसरों – सरोद

(b) भीमसेन जोशी – गायन

(c) उत्पल दत्त – फिल्म 

(d) शंभु महाराज कत्थक

Ans-A

Q.13 चंडीगढ़ का रॉक गार्डने किसका बनाया हुआ है.?

(a) किशन चंद

(b) नेक चंद

(c) ज्ञान चंद

(d) मूल चंद

Ans-B

Q.14 जापान का मुद्रा………..है?

(a) डॉलर

(b) येन

(c) रन्मिन्बी

(d) यूरो

Ans-B

Q.15 खुल्लम खुल्ला किस प्रसिद्ध अभिनेता की आत्मकथा है?

(a) शत्रुघ्न सिन्हा

(b) मिथु चक्रवर्ती

(c) जितेन्द्र

(d) ऋषि कपूर

Ans-D

Read More:

CTET Result 2023 Out at ctet.nic.in, Check Direct Link Here

UPSSSC PET 2023 Hindi Practice Set: परीक्षा मे पूछे जाएंगे ये सवाल, अभी पढ़ें

Follow Facebook – Click Here

Join us on Telegram – Click Here

Follow us on Twitter – Click Here

Exit mobile version