Site icon ExamBaaz

SUPER TET EXAM 2022 Science Score Booster MCQ: उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने का सपना साकार करने के लिए पढ़ें सामान्य विज्ञान के ये, संभावित सवाल

MCQ on Science for Super TET 2022: उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली सुपर टीईटी परीक्षा का आयोजन इस वर्ष जल्द ही किया जाएगा इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश में  17 हजार से अधिक प्राथमिक सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की जानी है परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए ताकि बेहतर अंकों के साथ सफलता अर्जित की जा सके. इस आर्टिकल में हम ‘सामान्य विज्ञान’ के ऐसे सवाल लाए हैं जो परीक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है इसलिए आपको इन्हें एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए

आपको बता दें कि: उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा जिसे हम Super TET के नाम से भी जानते हैं मैं केवल वही अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होते हैं जो यूपीटीईटी अथवा सीटीईटी क्वालीफाय हो.

सुपर टेट परीक्षा में ‘सामान्य विज्ञान’ से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए—Science MCQ for Super TET Exam 2022

1. निम्नलिखित में से इन्सुलिन की खोज किसने की?

(a) अलेक्जेण्डर फ्लेमिंग ने

(b) वॉटसन एवं क्रीक

(c) लैंगर हैंस ने

(d) बैटिंग एवं वेस्ट ने

Ans.d

2. नैनो गोल्ड कणों का रंग होता है

(a) लाल

(b) पीला

(c) नारंगी

(d) विभिन्न रंग

Ans.d

3. जिसमें निकाय तथा परिवेश के मध्य ऊर्जा तथा द्रव्य दोनों का आदान-प्रदान न हो उसे क्या कहते है?

(a) खुला निकाय

(b) बंद निकाय

(c) विलगित निकाय

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans.c

4. सिनैप्स क्या है?

(a) मस्तिष्क का भाग

(b) दो तंत्रिका कोशिका का संधि स्थान

(c) PNS का भाग

(d) ANS का भाग

Ans.b

5. जैव-हथियार में प्रयुक्त बैक्टीरिया है

(a) एसिटोबैक्टर एसिटाई

(b) बैसिलस एंथ्रेसिस

(c) नाइट्रोसोमोनास

(d) बैसिलस ब्रिवीस

Ans.b

6. भारत में प्रत्यावर्ती धारा मेन्स की आवृत्ति है

(a) 30 हर्ट्ज

(b) 50 हर्ट्ज

(c) 60 हर्ट्ज

(d) 120 हर्ट्ज

Ans.b

7. प्लाज्मिड (Plasmid) की खोज का श्रेय किसको दिया जाता है?

(a) एलेक जैफरी

(b) विलियम हेज तथा जोशुआ लीडरबर्ग

(c) पाश्चन व कुहन

(d) कैरी मुलिस

Ans.b

8. एक कीट की रक्त शर्करा है:

(a) ग्लूकोज

(b) मेनिटोल

(c) ट्रेहालोज

(d) मैंनोज

Ans.c

9. अगर प्रकाश का आपतन कोण 90° है और अपवर्तन के बाद कोण 30° है तो माध्यम का अपवर्तनीक सूचक है

(a) 1.5

(b) 0.5

(c) 2.0

(d) 1.25

Ans.c

10. कौनसा वैज्ञानिक उपकरण तारों एवं आकाश गंगाओं की चौड़ाई मापने के काम में आता है?

(a) बेरोमीटर

(b) स्पेक्ट्रोफोटो मीटर

(c) इंटरफेरोमीटर

(d) रेडियोमीटर

Ans.c

11. निम्नलिखित में से कौन-सी नोबल गैस का उदाहरण हैं

(a) हीलियम

(b) नियोन

(c) क्रीपटोंन

(d) उपर्युक्त सभी

Ans.d

12. गति का दूसरा नियम से संबंधित है।

(a) दाब

(b) जड़त्व

(c) थ्रस्ट ( धक्का)

(d) संवेग

Ans.d

13. निम्नलिखित में से किस तत्व को मिट्टी के तेल में सुरक्षित रखा जाता है?

(a) सोडियम

(b) कॉपर

(c) मरकरी

(d) सिल्वर

Ans.a

14. निम्नलिखित में कौन एक अणु-परमाणुक कण नहीं है?

(a) न्यूट्रॉन

(b) प्रोटॉन

(c) ड्यूट्रॉन

(d) इलेक्ट्रॉन

Ans.c

15. प्लास्टर ऑफ पेरिस’ रासायनिक रूप से है

(a) कैल्शियम सल्फेट

(b) कैल्शियम कार्बोनेट

(c) कैल्शियम ऑक्साइड

(d) कैल्शियम ऑक्सलेंट

Ans.a

Read more :

SUPER TET Exam 2022 Science Quiz: UP सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाएंगे सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?

SUPER TET 2022 Science Practice Question: सामान्य विज्ञान के 15 ऐसे सवाल, जो आगामी उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “सामान्य विज्ञान“ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (MCQ on Science for Super TET 2022) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं

Exit mobile version