Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> UP PET Exam 2022: भूगोल के इन सवालों को हल कर, जाने! कितनी है आपकी यूपी PET परीक्षा की तैयारी

UP PET Exam 2022: भूगोल के इन सवालों को हल कर, जाने! कितनी है आपकी यूपी PET परीक्षा की तैयारी

Geography Revision Question for UPSSSC PET Exam: उत्तर प्रदेश की बड़ी परीक्षाओं में से एक मानी जाने वाली उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (UP PET) के आयोजन का समय नजदीक आता जा रहा है परीक्षा में अब 4 से 5 सप्ताह का समय ही शेष बचा हुआ है ऐसे में परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को अपनी पढ़ाई पर फोकस शुरू कर देना चाहिए ताकि बेहतर परिणाम हासिल किया जा सके बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा इस परीक्षा की शुरुआत वर्ष 2021 से की गई है, जिसमें लाखों युवा सरकारी नौकरी पाने की चाह लिए इस परीक्षा में शामिल हुए थे. इस परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को एक स्कोरकार्ड दिया जाता है, जो 1 साल के लिए मान्य होता है.

यदि आपने भी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, तो यहां हम भूगोल (Geography Revision Question for UP PET Exam) से जुड़े कुछ चुनिंदा सवाल आपके लिए लेकर आए हैं, जो आपको परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए इन्हें एक नजर अवश्य पढ़ें.

अगले माह होने वाली उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में आपका Score बढ़ाएंगे, भूगोल के यह महत्वपूर्ण सवाल—Geography Revision Question for UPSSSC PET Exam 2022

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा सौरमण्डल का भाग नहीं है?

(a) क्षुद्र ग्रह

(b) धूमकेतु

(c) ग्रह

(d) निहारिका

Ans- d 

Q. पृथ्वी पर मरुभूमि होने की संभावना अधिक रहती है –

(a) शून्य अंश अक्षांश के पास

(b) 23° अक्षांश के पास

(c) 50° अक्षांश के पास

(d) 70° अक्षांश के पास

Ans- b 

Q. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

1. नौपरिवहन (Navigation) और मत्स्यग्रहण (Fishing) में ज्वार-भाटा (Tides) अत्यंत सहायक होता है।

2. उच्च ज्वार-भाटा बड़े जलयानों को बदरगाह (Harbour ) में सुरक्षित प्रवेश करने या निकलने योग्य बनाता है। 

3. ज्वार-भाटा बंदरगाहों में सादन (Siltation) रोकता है। 

4. कांडला तथा डायमण्ड हार्बन ज्वारीय बंदरगाह (Tidal ports) हैं। 

इनमें से कौन-कौन से कथन सही है?

(a) 1 और 4.

(b) 2, 3 और 4

(c) 1, 2 और 3

(d) 1, 2, 3, और 4

Ans- d 

Q. भारत में निम्न में से कहां सबसे बड़ा पोत प्रांगण है?

(a) कोलकाता

(b) कोच्चि

(c) मुम्बई

(d) विशाखापट्टनम

Ans- b

Q. सेतुसमुद्रम परियोजना में नौपरिवहन नहर की लम्बाई कितनी है ?

(a) 166 किलोमीटर 

(b) 167 किलोमीटर

(c) 188 किलोमीटर

(d) 169 किलोमीटर

Ans- b

Q. पत्तन जहां एल. एन. जी. टर्मिनल नहीं है, है

(a) दाहेज

(b) हजीरा

(c) कोच्चि 

(d) कांडला

Ans- d 

Q. पाराद्वीप का विकास जिन बंदरगाहों का भार कम रखने के लिए  किया गया था, वे हैं 

(a) कोलकाता – विशाखापट्टनम

(b) कोलकाता – मुम्बई

(c) मुम्बई –  कोचीन

(d) चेन्नई – विशाखापट्टनम

Ans- a 

Q. सूर्य से दूरी के क्रम में निम्नलिखित में से कौन-से दो ग्रह मंगल और यूरेनस के बीच है? 

(a) पृथ्वी और बृहस्पती

(b) बृहस्पति और शनि

(c) शनि और पृथ्वी

(d) शनि और वरुण (नेपच्यून)

Ans- b 

Q. सेतुसमुद्रम परियोजना, हिन्हें जोड़ना हैं, वे हैं –

(a) पाक खाड़ी और पाक जल संधि

(b) पाक खाड़ी और बंगाल की खाड़ी

(c) कुमारी अन्तरीप और मन्नार की खाड़ी 

(d) मन्नार की खाड़ी और पाक खाड़ी

Ans- d 

Q. ग्रहों के बारे में निम्न में क्या सत्य है –

(a) ये प्रकाशहीन होते हैं किन्तु चमकते नहीं हैं।

(b) ये अप्रकाशमान होते हुए भी चमकते हैं।

(c) ये प्रकाशवान होते हैं, किन्तु चमकते नहीं हैं। 

(d) ये प्रकाशवान भी हैं और चमकते भी हैं।

Ans- b

Q. यह किसने सर्वप्रथम प्रतिपादित किया कि सूर्य हमारे सौरमण्डल का केन्द्र है और पृथ्वी उसकी परिक्रमा करती है?

(a) न्यूटन

(b) गैलिलियो

(c) पाणिनी

(d) कॉपरनिकस

Ans- d 

Q. कथन (A) (वीनस) ग्रह पर मानव जीवन का होना अत्यधिक असम्भाव्य है। 

कारण (R) : शुक्र के वायुमण्डल में कार्बन डाइऑक्साइड का अत्यधिक उच्च स्तर है। 

 निम्नलिखित में से सही उत्तर चुनिए-

(a) A और R दोनों सही है और R. A की सही व्याख्या है

(b) A और B दोनों सही हैं और R. A की सही व्याख्यानहीं है |

(c) A सही है परंतु R गलत है |

(d) A गलत है परंतु R सही है | 

Ans- a 

Q. एक खगोलीय एकक (One Astronomical Unit) औसत दूरी है – 

(a) पृथ्वी और सूर्य के बीच की

(b) पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच की 

(c) बृहस्पति और सूर्य के बीच की

(d) प्लूटो और सूर्य के बीच की

Ans- a 

Q. मौसम बदले का क्या कारण है?

(a) पृथ्वी का अपनी धुरी पर घूमना (चक्कर लगाना) एवं सूर्य के चारों ओर घूमना (चक्कर लगाना) 

(b) पृथ्वी का सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाना

(c) पृथ्वी का सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाना व अपने अक्ष पर झुका होना 

(d) पृथ्वी का अपनी धुरी पर चक्कर लगाना व अपने अक्ष पर झुका होना

Ans- c 

Read more:

UP PET EXAM 2022 Geography: भूगोल के इन रोचक और चुनिंदा सवालों से करें, यूपीएसएसएससी PET परीक्षा की पक्की तैयारी

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Exit mobile version