UPSSSC PET Exam 2022: GK/GS पर आधारित इस मॉडल पेपर को हल कर, जांचें! अपनी उत्तर प्रदेश PET परीक्षा की तैयारी

Spread the love

Crack UP PET 2022: (UPSSSC PET GK/GS Expected Questions) उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश प्रारंभिक परीक्षा PET 2022 के लिए इस बार रिकॉर्ड आवेदन किए गए हैं देखा जाए तो पिछले वर्ष आयोजित इस परीक्षा में 26 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. ऐसे में परीक्षार्थियों के बीच एक कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी. बेहतर परिणाम पाने के लिए आवश्यक है पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए एक रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना. यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है.

यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा में 15 टॉपिक से 100 अंको के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में सी ग्रुप के विभिन्न पदों पर भर्ती PET परीक्षा के आधार पर की जाएग। इसलिए अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करना बेहद जरूरी है। यहां हम GK/GS (सामान्य अध्ययन) से पूछे जाने वाले कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल (UPSSSC PET GK/GS Expected Questions) शेयर कर रहे हैं। इस परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को इन सवालों का अभ्यास एक बार जरूर कर लेना चाहिए।

UPSSSC PET SCORING TOPICS: परीक्षा में है अब दो माह से भी कम समय, करेंट अफेयर्स के कौन से टॉपिक दिलाएँगे परीक्षा में अधिक अंक, यहाँ जानें 

18 सितंबर को होने वाली PET परीक्षा में पूछे जाएंगे GK/GS के कुछ, ऐसे सवाल—GK/GS Last Minute Revision Question for UPSSSC PET Exam 2022

1. निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन-सा है, जिसने सूचना पदर्शन का नया रूप सृजित किया जिसे World Wide Web (WWW) कहा जाता है?

(a) बोब क्रौन

(b) टिम बरनर्स सी

(c) रॉबर्ट मोरिस जूनियर 

(d) माइकल डेरटूजस

Ans- b

2. रेडार के अविष्कारक कौन थे?

(a) जे. एच. वान टेसेल

(b) विल्हेल्म के. रोएन्टजेन 

(c) पी.टी. फर्न्सवर्थ

(d) ए. एच. टेलर एवं लियो सी. यंग

Ans- d

3. निम्नलिखित संग्रहालयों और उनके स्थानों को सह-सम्बंधित कीजिए: 

A. आशुतोष संग्रहालय             1. मुम्बई

B. प्रिन्स ऑफ वेल्स म्यूजियम    2. आहमदाबाद

C. केलिको संग्रहालय              3. कोलकाता

D. राजा केल्कर संग्रहालय        4. पुणे

(a) A-2, B-3, C-4, D-1

(b) A-3, B-1, C-2, D-4

(c) A-4, B-2, C-1, D-3

(d) A-1, B-4, C-3, D-2

Ans- b

4. द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता को प्रतिमा और प्रशस्ति पत्र के साथ कितनी राशि दी जाती है?

(a) रु 15 लाख

(b) रु 10 लाख

(c) रु5 लाख

(d) रु 3 लाख

Ans- a

5. नारायण कार्तिकेयान किस खेल का खिलाडी है

(a) फामूर्ला वन कार दौड़

(b) शूटिंग

(c) शतरंज 

(d) गोल्फ

Ans- a

6. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित है? 

(a) UNESCO-जेनेवा 

(b) IMF-पेरिस 

(c) ILO-वाशिंगटन 

(d) UNIDO-विएना 

Ans- d

7. साहित्य का नोबेल पुरस्कार 2021 किसे दिया गया

(a) अब्दुलरजाक गुरनाह 

(b) बेजामिन

(c) डेविड मैकमिलन

(d) कोई नहीं

Ans- a

8. पद्म भूषण (Padma Bhushan) सम्मान प्राप्त करने वाले भारत के पहले पैरा-एथलीट खिलाड़ी कौन बने है?

(a) भाविना पटेल (टेबल टेनिस)

(b) देवेन्द्र झाझड़िया (जैवलिन थ्रो )

(c) अवनि लेखरा (पैरा-शूटर)

(d) प्रमोद भगत (बैडमिंटन)

Ans- b

9. निम्नलिखित में से किस पुस्तक के लेखक रवि शास्त्री है?

(a) The spiritual ceo

(b) stargazing: the players in my life

(c) The bench

(d) The living mountain

Ans- b

10. पुस्तक “Language of truth” के लेखक कौन है?

(a) मेगन मार्कल

(b) अमिताभ घोष

(c) संजय बारू 

(d) सलमान रुश्दी

Ans- d

11. निम्नलिखित में से कौन-सा देश सार्क (SAARC) का सदस्य नहीं है ?

(a) भूटान

(b) नेपाल

(c) सिंगापुर 

(d) मालद्वीप

Ans- c

12. किसका सही मेल बाघ आरक्षित क्षेत्र परियोजना से साथ नहीं बैठता।

(a) सरिस्का – अलवर

(b) वाल्मीकि हजारी बाग

(c) पॅच – गढ़वाल

(d) नागार्जुन सागर श्री सैलाम

Ans- c

13. विद्युत उत्पादन के लिए नगर अपशिष्टों का प्रयोग करने वाला भारत का पहला शहर –

(a) कोलकाता

(b) मुम्बई 

(c) दिल्ली 

(d) चेन्नई

Ans- d

14. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या होती है :

(a) 11

(b) 15

(c) 18

(d) 7

Ans- b

15. केन्द्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?

(a) लखनऊ

(b) देहरादून

(c) शिमला

(d) रायपुर

Ans- a

इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में पूछे जाने वाले सामान्य अध्ययन के (UPSSSC PET GK/GS Expected Questions) सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

UPSSSC Pet 2022: कला और संस्कृति से जुड़े ऐसे सवाल जो 18 सितंबर को होने वाली उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

UPSSSC PET 2022 Previous Year Question: उत्तर प्रदेश में पिछले वर्ष आयोजित PET परीक्षा में सामान्य ज्ञान से पूछे गए 15 सवाल, यहां पढ़िए


Spread the love

Leave a Comment