UPSSSC PET GK/GS: सामान्य ज्ञान के ऐसे ही प्रश्न पूछे जाएंगे उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में, एक नजर जरूर पढ़ें

GK/GS Model Paper for UPSSSC PET Exam: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा के आयोजन की तिथि नजदीक आती जा रही है. ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले युवाओं यह कीमती समय बर्बाद ना करते हुए परीक्षा की तैयारियों में जुट जाना चाहिए, ताकि सरकारी नौकरी पाने का सपना पूरा किया जा सके. बता दी कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) अगले माह 15 और 16 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है जिसमें लाखों युवा शामिल होंगे यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम सामान्य अध्ययन (GK/GS Model Paper for UPSSSC PET Exam) से पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को आपके साथ साझा करने जा रहे हैं जिनसे आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों को हल करने में आसानी होगी.

सामान्य ज्ञान के इन रोचक सवालों से करें, आगामी यूपी PET परीक्षा की तैयारी—UPSSSC PET 2022 GK/GS Model Paper

1. किस खिलाड़ी ने जून 2022 के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब जीता है?/ Which player has won the International Cricket Council (ICC) Men’s Player of the Month title for June 2022?

(a) जो रुट/ Joe Root 

(b) जॉनी बेयरस्टो / Jonny Bairstow

(c) डेरिल मिशेल/ Daryl Mitchell

(d) जसप्रीत बुमराह/ Jasprit Bumrah

Ans- b

2. हाल ही में 65वां राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया है?/ Where was the 65th Commonwealth Parliamentary Conference held recently? 

(a) ढाका, बांग्लादेश/ Dhaka, Bangladesh 

(b) कैनबरा, ऑस्ट्रेलिया/ Canberra, Australia 

(c) ऑकलैंड, न्यूज़ीलैण्ड/ Auckland, New Zealand 

(d) हैलिफ़ैक्स, कनाडा/ Halifax, Canada

Ans- d 

3. भारतीय रेलवे ने कब तक देश की पहली सेमी-हाई स्पीड मालगाड़ी शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया है?/ By when has the Indian Railways set the target of starting the country’s first semi-high speed goods train?

(a) दिसम्बर 2022 / December 2022 

(b) मार्च  2023 / March 2023

(c) दिसम्बर 2023 / December 2023 

(d) मार्च  2024 / March 2024

Ans- a 

4. विदेश मंत्रालय के अनुसार अगले साल जनवरी में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस 2023 का आयोजन कहां किया जाएगा?/ According to the Ministry of External Affairs, where will the 17th Pravasi Bharatiya Divas 2023 be organized in January next year? 

(a) चेन्नई/ Chennai

(b) नई दिल्ली/ New Delhi 

(c) चंडीगढ़/ Chandigarh

(d) इंदौर/ Indore

Ans- d 

5. हाल ही में परमेश्वरन अय्यर ने किस संस्था के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया ? / Recently Parameswaran lyer took over as the new Chief Executive Officer of which organization?

(a) राष्ट्रीय विकास परिषद (एनडीसी)/ National Development Council (NDC) 

(b) भारतीय स्टेट बैंक / State Bank of India 

(c) नीति आयोग/ NITI Aayog

(d) नाबार्ड / NABARD

Ans- c

6. निम्नलिखित में से कौन सा जिला भारत का पहला ‘कार्यात्मक रूप से साक्षर’ जिला बन गया है? /Which of the following district has become the first ‘functionally literate’ district of India? 

(a) मंडला, मध्य प्रदेश / Mandla, Madhya Pradesh 

(b) अजमेर, राजस्थान / Ajmer, Rajasthan 

(c) यमुनानगर, हरियाणा/ Yamunanagar, Haryana 

(d) गोंडा, उत्तर प्रदेश/ Gonda, Uttar Pradesh

Ans- a 

7. नीति आयोग ने किस जिले को पांच मानकों के आधार पर सर्वश्रेष्ठ आकांक्षी जिला घोषित किया है?/ Which district has been declared as the best aspirational district by NITI Aayog on the basis of five parameters? 

(a) वाराणसी/ Varanasi 

(b) हरिद्वार / Haridwar

(c) भोपाल/ Bhopal

(d) करनाल / Karnal

Ans- b

8. कौन से दो देश कॉमनवेल्थ एसोसिएशन के सदस्य बने हैं?/ Which two countries have become members of the Commonwealth Association? 

(a) टोगो और घाना/ Togo and Ghana 

(b) टोगो और गैबॉन / Togo and Gabon 

(c) गैबॉन और घाना/ Gabon and Ghana 

(d) घाना और कैमरून/ Ghana and Cameroon

Ans- b 

9. भारत ने हाल ही में किस देश के साथ ‘राष्ट्रमंडल राजनयिक अकादमी कार्यक्रम’ की घोषणा की?/ With which country did India recently announce the ‘Commonwealth Diplomatic Academy Programme’?

(a) अमेरिका/ America

(b) जापान/ Japan 

(c) ब्रिटेन / Britain

(d) फ्रांस / France

Ans- c 

10. बजराम बेगज को किस देश के नए राष्ट्रपति के रुप में चुना गया ?/ Bajram Begaz was elected as the new President of which country? 

(a) मोंटेनेग्रो / Montenegro

(b) सर्बिया / Serbia 

(c) ग्रीस / Greece

(d) अल्बानिया/ Albania

Ans- d 

11. संयुक्त राष्ट्र द्वारा औपचारिक रूप से तुर्की के नाम परिवर्तन को मंजूरी दिए जाने के बाद इस देश को किस नाम से जाना जाएगा? / By what name will this country be known after the United Nations formally approved the name change of Turkey? 

(a) तुर्किस/ Turkish

(b) तुर्कमेनिया/ Turkmenia

(c) तुर्कमे/ Turkme 

(d) तुर्किये/ Turkye

Ans- d 

12. 61वीं बोडो साहित्य सभा का आयोजन किस पूर्वोत्तर राज्य में किया गया?/ In which northeastern state was the 61st Bodo Sahitya Sabha organized?

(a) असम / Assam

(b) नागालैंड/ Nagaland

(c) अरुणाचल प्रदेश/ Arunachal Pradesh 

(d) मेघालय/ Meghalaya

Ans- a

13. हाल ही में कौन सा बंदरगाह भारत का पहला 100 प्रतिशत लैंडलॉर्ड मॉडल वाला बंदरगाह बन गया है?Which port has become India’s first 100% Landlord model port recently? 

(a) तूतीकोरिन पोर्ट / Tuticorin Port 

(b) न्यू मंगलोर पोर्ट/ New Mangalore Port 

(c) पोर्टब्लेयर पोर्ट/ Port Blair Port 

(d) जवाहरलाल नेहरू पोर्ट/ Jawaharlal Nehru Port

Ans- d 

14. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किस मंत्रालय के द्वारा हर घर तिरंगा राष्ट्रीय अभियान चलाया गया? Under the Amrit Mahotsav of Independence, by which ministry the national campaign of ‘Har Ghar Tiranga’ was run? 

(a) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय/ Ministry of Social Justice and Empowerment 

(b) कानून एवं न्याय मंत्रालय/ Ministry of Law and Justice 

(c) पर्यटन मंत्रालय/ Ministry of Tourism 

(d) संस्कृति Ministry of Culture

Ans- d 

15. राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (NMA) ने मानगढ़ पहाड़ी की चोटी को राष्ट्रीय स्मारक के रूप में नामित करने की घोषणा की गई है यह किस राज्य में स्थित है?

 The National Monuments Authority (NMA) has announced to name the top of Mangarh hill as a National Monument, in which state it is located? 

(a) राजस्थान / Rajasthan

(b) मध्यप्रदेश/ Madhya Pradesh Pradesh

(c) हिमांचल प्रदेश/ Himachal 

(d) उत्तराखंड / Uttarakhand

Ans- a 

Read more:

UPSSSC PET GK/GS प्रैक्टिस सेट-1: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा के आयोजन में 6 सप्ताह का समय बाकी, सामान्य ज्ञान के इन सवालों से शुरू करें परीक्षा की तैयारी

UPSSSC PET EXAM 2022: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा के आयोजन का समय नजदीक, परीक्षा में पूछे जाएंगे जनरल  अवेयरनेस से 5 अंकों के सवाल, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में ‘सामान्य ज्ञान’ से जुड़े कुछ (GK/GS Model Paper for UPSSSC PET Exam) सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Leave a Comment