MP Forest Guard Exam 2023: मध्य प्रदेश वनरक्षक भर्ती परीक्षा के आयोजन का समय बेहद नजदीक, GK/GS के यह सवाल दिलाएंगे बेहतर अंक

GK/ GS Practice Question for MP Forest Guard: मध्यप्रदेश में कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा वनरक्षक जेल पहरी और क्षेत्र रक्षक के हजारों पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसके एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में आवेदन किए गए हैं. ऐसे में एक तगड़ा मुकाबला हमें देखने को मिलेगा, अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि एक रणनीति के तहत अपनी तैयारियों पर फोकस बनाए रखें. ताकि उत्तम अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके. इस परीक्षा के संदर्भ में आज हम यहां सामान्य ज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों (GK/ GS Practice Question for MP Forest Guard) को आपके लिए लेकर आए हैं, जो आपको सफलता दिलाने में सहायक होंगे.

लाखों अभ्यर्थी होंगे परीक्षा में शामिल, पूछे जाएंगे सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे सवाल—GK/ GS practice question for MP forest Guard exam 2023

Q. निम्नलिखित में से कौन सी पहाड़ी पूर्व और पश्चिम में बैतूल, छिंदवाड़ा और सिवनी जिलों से होकर गुजरती है?

(a) महादेव पहाड़ियाँ

(b) राजपीपला पहाड़ियाँ

(c) मैकाल श्रृंखला 

(d) कैमूर पहाड़ियाँ

Ans- (a)

Q. फिनलैंड की राजधानी क्या है?

(a) बुडापेस्ट

(b) लिस्बन 

(c) ब्रुसेल्स

(d) हेलन्सिकी

Ans- (d)

Q. नागार्जुन कौन थे?

(a) एक यूनानी शासक 

(b) एक वैदिक ऋषि 

(c) एक जैन भिक्षु

(d) एक बौद्ध दार्शनिक

Ans- (d)

Q. किस वर्ष सर्वप्रथम संविधान का संशोधन किया गया था?

(a) वर्ष 1947

(b) वर्ष 1951

(c) वर्ष 1950

(d) वर्ष 1976

Ans- (b)

Q. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा सही ढंग से ग्रहों के उनके आकार के अवरोही क्रम को दर्शाता है?

(a) मंगल, पृथ्वी, शनि, बुध

(b) बृहस्पति, यूरेनस, शनि, शुक्र 

(c) यूरेनस, पृथ्वी, मंगल, बुध

(d) शनि, बृहस्पति, पृथ्वी, शुक्र

Ans- (c)

Q. किस राज्य में ‘ड्री त्योहार’ मनाया जाता है?

(a) त्रिपुरा

(b) अरूणाचल प्रदेश

(c) कर्नाटक 

(d) ओडिशा

Ans- (b)

Q. ” मिट्टी की बारात” नामक कविता संग्रह के लेखक कौन हैं ?

(a) जयशंकर प्रसाद 

(b) शिवमंगल सिंह सुमन

(c) महादेवी वर्मा

(d) मैथिलीशरण गुप्त

Ans- (b)

Q. मध्य प्रदेश का प्रतीक कितने स्तूपों से घिरा हुआ है?

(a) 24 

(b) 26

(c) 28

(d) 32

Ans- (a)

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा द्वीप भारत और श्रीलंक के मध्य स्थित है? 

(a) एलीफेंटा

(b) न्यू मूर 

c) पम्बन

(d) लक्षद्वीप

Ans- (c)

Q. मेघालय का पठार किसका भाग है?

(a) उत्तर के विशाल मैदान का भाग 

(b) उत्तर-पूर्व की पहाड़यों का भाग 

(c) प्रायद्वीपीय पठार का भाग 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- (c)

Q. मध्य प्रदेश के किस संभाग में अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक है?

(a) शहडोल

(b) चंबल

(c) इंदौर

(d) नर्मदापुरम्

Ans- (a)

Q. गांधी-इरविन समझौते पर किस वर्ष में हस्ताक्षर किए गए थे?

(a) वर्ष 1924 

(b) वर्ष 1940 

(c) वर्ष 1932 

(d) ad 1931

Ans- (d)

Read More:

NTA NEET UG 2023 Result: मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए लाखों अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार, जानें क्या है नई अपडेट?

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment