UPSSSC PET EXAM 2022: यूपीएसएसएससी PET एग्जाम में GK से पूछे जाने वाले इन सवालों का निकाले हल और चेक करें अपना स्कोर

Spread the love

GK Question for UPSSSC PET Exam 2022:18 सितंबर 2022 से उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा प्रारंभिक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. आपको बता दें कि यह परीक्षा उत्तर प्रदेश में दूसरी बार आयोजित की जा रही है पहली बार इसका आयोजन वर्ष 2021 में किया गया था. परीक्षा को क्वालीफाय करने वाले अभ्यर्थियों को प्रदेश में सरकारी विभागों में निकलने वाली वैकेंसी में अप्लाई करने का मौका मिलता है इस परीक्षा में क्वालीफाय अभ्यर्थियों को दिया गया स्कोर कार्ड 1 साल के लिए वैलिड होता है.

यदि आप भी उत्तर प्रदेश में सरकारी विभाग में जॉब पाने के इच्छुक हैं और इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम ‘सामान्य ज्ञान’ से पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिनका ध्यान आपको जरूर करना चाहिए.

जीके से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी पर परीक्षा से पूर्व एक नजर जरूर डालें-GK Question for UPSSSC PET Exam 2022

1. निम्नलिखित में से किस देश में प्रथम आधुनिक ओलंपिक खेल आयोजित किए गए थे? In which of the following country the first modern Olympic Games were held?

1. यूनाइटेड किंगडम/United Kingdom

2. चीन/China

3. स्पेन /Spain

4. ग्रीस/Greece

Ans- 4

2. विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र स्थित है:Vikram Sarabhai Space Center is located at:

1. बेंगलुरु /Bangalore

2. तिरुवनंतपुरम/Thiruvananthapuram

3. मुंबई/Mumbai

4. हैदरबाद/Hyderabad

Ans- 2

3. ASSOCHAM (एसोचैम) का विस्तृत रूप क्या है ?/ What is the full form of ASSOCHAM (ASSOCHAM)? 

1. एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री/Associated Chambers of Commerce and Industry 

2. एसोसिएशन ऑफ कॉमर्स /Association of Commerce

3. एसोसिएटेड कॉमर्स/Associated Commerce

4. एसोसिएटेड चैंबर्स इन इंडिया/Associated Chambers in India

Ans- 1 

4. निम्नलिखित में से कौन-सी एक ग्रीन हाउस गैस नहीं है? /Which one of the following is not a green house gas?

1.CO

2.O3

3. CH4

4. H₂O

Ans- 1

5. निम्नलिखित में से किस राज्य में आज तक एक महिला मुख्यमंत्री नहीं हुई है? /Which of the following states has not had a woman Chief Minister till date?

1. राजस्थान/Rajasthan

2. उत्तर प्रदेश/Uttar Pradesh

3. महाराष्ट्र /Maharashtra

4. दिल्ली/Delhi

Ans- 3

6. आयुष मंत्रालय को केन्द्रीय बजट 2022-23 में कितने रुपये (करोड़ में) का आवंटन प्राप्त हुआ है?/ The Ministry of AYUSH has received an allocation of how much rupees (in crores) in the Union Budget 2022-23?

1.2,560

2. 3,050

3.3,450

4.4,250

Ans- 2

7. ‘लेज़िम’ नृत्य शैली निम्नलिखित में से किस राज्य की विशेषता है?’Lazim’ dance form is the specialty of which of the following states?

1. कर्नाटक/Karnataka

2. बिहार/Bihar

3. महाराष्ट्र /Maharashtra

4. गुजरात/Gujarat

Ans- 3

8. अलाउद्दीन खान निम्नलिखित में से किस वाद्य यंत्र के विश्व प्रसिद्ध वादक थे?/Alauddin Khan was a world famous player of which of the following musical instruments?

1. तबला/Tabla

2. शहनाई/Shehnai

3. सरोद /Sarod

4. सितार/Sitar

Ans- 3

9. निम्नलिखित में से किस गवर्नर-जनरल ने भारतीय राज्यों के लिए सहायक गठबंधन की नीति अपनाई?/Which of the following Governor-General adopted the policy of Subsidiary Alliance for Indian States ?

1. वारेन हेस्टिंग्स/Warren Hastings 

2. लॉर्ड कार्नवालिस /Lord Cornwallis

3. लॉर्ड वैलेस्ली/Lord Wellesley

4. लॉर्ड मिंटो/Lord Minto

Ans- 3

10. जनवरी 2022 में, निम्नलिखित में से किसने अपना पहला एलन बॉर्डर पदक जीता?In January 2022, who among the following won his first Allan Border Medal?

1. स्टीवन स्मिथ/Steven Smith

2. विराट कोहली /Virat Kohli

3. मिचेल स्टार्क/Mitchell Starc

4. उस्मान ख्वाजा/Usman Khawaja

Ans- 3

11.विश्व विरासत स्थलों की संख्या सबसे अधिक किस देश में है?/Which country has the largest number of World Heritage Sites?

1. चिली/  Chile

2. इटली/Italy

3. फ्रांस /France

4. स्पेन/Spain

Ans- 2

12. विज्ञान में महिलाओं और लड़कियों  की भूमिका को पहचानने के लिए किस दिन को विज्ञान में महिलाओं और लड़कियों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है?/ Which day is observed as International Day of Women and Girls in Science to recognize the role of women and girls in science?

1. 11 फरवरी

2. 10 फरवरी 

3. 08 फरवरी

4.05 फरवरी

Ans- 1

13.राज्यसभा की संरचना के बारे में कौन सा अनुच्छेद बताता है?/Which article tells about the composition of Rajya Sabha?

1. अनुच्छेद 80

2. अनुच्छेद 79 

3. अनुच्छेद 81

4. अनुच्छेद 82

Ans- 1

14. भारत की निम्नलिखित में से कौन सी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है?/Which one of the following rivers of India drains into the Bay of Bengal?

1. साबरमती/Sabarmati

2. गोदावरी/Godavari 

3. नर्मदा /Narmada

4. ताप्ती/Tapti

Ans- 2 

15. 30. उपनिषदों का अनुवाद दारा शिकोह ने फ़ारसी में किसके शीर्षक के तहत किया था -/ The Upanishads were translated into Persian by Dara Shikoh under the title of –

1. मजमा-उल-बहरीन/Majma-ul-Bahrain

2. सिर्र-ए-अकबर /Sirr-e-Akbar

3. अल-फ़िहरिस्ट/Al-Fihrist

4. किताब अल-बयान/Kitab al-Sayan

Ans- 2

Read more:

UPSSSC PET 2022 Scoring Topics: 18 सितंबर को है UPSSSC PET की परीक्षा, जाने स्टेटिक जीके के महत्वपूर्ण टॉपिक, जो परीक्षा में करेंगे सहायता

UPSSSC PET EXAM 2022: 18 सितंबर को होगी UPSSSC PET परीक्षा, पूछे जाएंगे ‘सामान्य विज्ञान’ के कुछ ऐसे सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?

उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाने वाली UPSSSC PET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए (GK Question for UPSSSC PET Exam 2022) ‘सामान्य ज्ञान’ से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन करेंगे. अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारी टेलीग्राम ग्रुप को जरूर जॉइन करें


Spread the love

Leave a Comment