UP lekhpal Gramin parivesh MCQ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा के आयोजन की तिथि जारी कर दी है इस परीक्षा का आयोजन 19 जून 2022 को किया जाएगापरीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को बेहतर परिणाम के लिए अपनी तैयारियां अभी से शुरू कर देनी चाहिए बता दें कि कुल 8085 पदों पर भर्ती के लिए यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है जो कि ऑफलाइन मोड में होगी.
उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा में कुल 100 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे जिसके लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा परीक्षा में गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटे जाएंगे मतलब नेगेटिव मार्किंग भी होगी.
इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए हम ग्रामीण परिवेश पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल (UP lekhpal Gramin parivesh MCQ) लेकर आए हैं जिन्हें आपको एक नजर जरुर पढ़ लेना चाहिए परीक्षा में इस टॉपिक से 25 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं.
परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘ग्रामीण परिवेश’ के इन सवालों से करें लेखपाल भर्ती परीक्षा की, पक्की तैयारी—Gramin Parivesh Questions UP Lekhpal Exam 2022
1. निम्न में से उस मानचित्र को क्या कहते हैं जो गांव के भूखंडों को एक विशिष्ट क्रमांक से दर्शाता है
(a) नक्शा
(b) खसरा
(c) वही खाता
(d) लेखाचित्र
उत्तर -(b)
2- भूमापन में प्रयोग ‘जरीब’ में कड़ियों की संख्या कितनी होती है
(a)100
(b) 150
(c) 200
(d) 250
उत्तर – (a)
3- भूमापन के दौरान एक जरीब की लंबाई पूरी हो जाने की स्थाई निशानी में किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है?
(a) रॉड
(b) मार्कर
(c) झंडा
(d) सुआ
उत्तर- (d)
4- उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था का आधार है।
(a) कृषि
(b) व्यापार
(c) वाणिज्य
(d) कोई नहीं
उत्तर – (a)
5- निम्न में से किस उपकरण का प्रयोग भूमापन में नहीं किया जाता है?
(a) जरीब
(b) कम्पास
(c) पायरोमीटर
(d) थियोडोलाइट
उत्तर -(c)
6- जमाबन्दी तैयार की जाती है ?
(a) आठ प्रतियों में
(b) चार प्रतियों में
(c) दो प्रतियों में
(d) छः प्रतियों में
उत्तर – (c)
7-‘जाबो’ ग्रामीण खेती करने का तरीका कहाँ विद्यमान है ?
(a) उत्तराखंड:
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) नागालैंड
(d) मिजोरम
उत्तर -(b)
8- यदि पंचायत भंग होती है तो किस अवधि के अंदर चुनाव होगें ?
(a) 3 माह
(b) 6 माह
(c) 1 माह
(d) 1 वर्ष
उत्तर – (b)
9- निम्न में से एक कथन असत्य है ?
(a) सरपंच ग्रामसभा की बैठक बुलाने के लिए उत्तरदायी है
(b) ग्राम सेवक पंचायत के अभिलेखों के संचारण के लिए उत्तरदायी है।
(c) सरपंच पंचायत कर्मचारियों पर प्रशासनिक पर्यवेक्षक एवं नियंत्रण रखता है।
(d) सरपंच राज्य सरकार को प्रतिवेदन ए वं अभिलेख उपलब्ध करवाता है।
उत्तर- (d)
10- निम्न में से कौन-सी पंचायतों के विकास के लिए सुझाव देने वाली सर्वप्रथम समिति थी ?
(a) वलवंत राय मेहता समिति
(b) आशोक मेहता समिति
(c) पी के माथुर समिति
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर – (a)
11. सामाजिक लेखा परीक्षण समिति का गठन किस स्तर पर होना चाहिए
(a) जिला पंचायत
(b) जनपद पंचायत
(c) ग्राम पंचायत
(d) ग्राम
उत्तर – (c)
12. तहसील स्तर पर सरकारी निकायों को क्या कहा जाता है ?
(a) पंचायत समिति
(b) ग्राम सभा
(c) ग्राम पंचायत
(d) नगरपालिका
उत्तर – (a)
Read more:-
UP Agriculture Important Question For UP Lekhpal
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |