HTET Exam 2020: Haryana GK Most Important Questions

Spread the love

Haryana GK For HTET In Hindi:- प्रिय अभ्यर्थियों , जैसा कि आप सभी जानते है कि, हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। सभी आभ्यार्थीयो की तैयारी अब अंतिम चरण मे होगी। इस आर्टिकल मे हम आपके लिए Haryana GK  के बहुत ही महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे है। जिसका अध्ययन आपको परीक्षा के अंतिम दिनो मे अवश्य करना चाहिए।

Read More:-

Maths Pedagogy For HTET Exam

Haryana GK In Hindi (District Wise)

Top 20 Important Haryana GK For HTET In Hindi

Q. सुभाष चंद्र बोस पार्क किस स्थान पर स्थित है?

(a) पटवारी
(b) हिसार
(c) पानीपत
(d) अंबाला

 Ans.(d)

Q. चौधरी छोटू राम ने निम्नलिखित साप्ताहिक पत्रिकाओं में से किसकी संपादकीय नौकरी शुरू की
रोहतक से?

(ए) हिंदू राजपत्र
(b) सिख राजपत्र
(c) जाट गजट
(d) इनमें से कोई नहीं

 Ans.(c)

Q. 11 रुद्री शिव मंदिर हरियाणा के किस जिले में स्थित है?

(a) कैथल
(b) करनाल
(c) पानीपत
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(a)

Q. अरावली का गोल्फ ग्राउंड, हरियाणा के किस जिले में बना है?

(a) महेंद्रगढ़
(b) रेवाड़ी
(c) भिवानी
(d) फरीदाबाद

 Ans.(d)

Q. हरियाणवी भाषा में लिखा गया पहला उपन्यास?

(a) झाडुफिरी
(b) दानलीला
(c) हेरु की कहानी
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.(a)

Educational Psychology Questions For HTET«Click Here»

Q. सुल्तानपुर पक्षी अभयारण्य, हरियाणा के किस जिले में है?

(ए) रोहतक
(b) गुरुग्राम
(c) फरीदाबाद
(d) पंचकुला

Ans.(b)

Q. भारतीय रेलवे की कैरिज और वैगन कार्यशाला हरियाणा के किस जिले में स्थित है?

(ए) करनाल
(b) रोहतक
(c) पानीपत
(d) यमुनानगर

 Ans.(d)

Q. काला तीतर पर्यटन स्थल हरियाणा के किस जिले में है?

(a) हिसार
(b) जींद
(c) सिरसा
(d) फतेहाबाद

 Ans. (c)

Q.”पंजाब के ग्रैंड ओल्ड मैन” के रूप में किसे जाना जाता है?

(a) रायबहादुर लाल मुरलीधर
(b) सर। छोटू राम
(c) बंसीलाल
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)

Q. निम्नलिखित में से किसे हरियाणा में तोमर राजा द्वारा निर्मित किया गया था?

(a) सूरजकुंड
(b) सोहनकुंड
(c) शाहजहाँ की बावली
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)

Q. निम्नलिखित में से सभी नदियाँ हरियाणा को छोड़कर, शिवालिका पहाड़ियों का निर्माण करती हैं?

(a) यमुना
(b) घग्गर
(c) मार्कण्डा
(d) टंगरी

Ans.(a)

Q. कैथल का प्राचीन नाम है?

(ए) कलासल
(b) कलायत
(c) कपिस्थल
(d) कपिलभूमि

Ans.(c)

Q. छारी लोक नृत्य के अवसर के दौरान किया जाता है?

(a) होली
(b) गुग्गा नवमी
(c) दशहरा
(d) दिवाली

 Ans.(b)

Q.शेख चिल्ली का मकबरा निम्नलिखित किस स्थान में स्थित है?

(a) पानीपत
(b) सोनीपत
(c) थानेसर
(d) हांसी.

 Ans. (c)

Haryana GK:

To Get the latest updates Please “JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL” 

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment