Site icon ExamBaaz

Henley Passport Index 2020 Current Affairs Questions

Henley Passport Index 2020 Current Affairs Questions

हाल ही में  इंटरनेशनल सर्वे कंपनी “हेनले  एंड पार्टनर्स” के द्वारा  हेनले पासपोर्ट सूचकांक 2020 की गई है। यहां हेनले पासपोर्ट इंडेक्स से संबंधित सभी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर (Henley Passport Index 2020 Current Affairs Questions) शेयर कर रहे हैं।  जिनसे आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जा सकते हैं अतः आप इन प्रश्नों का अध्ययन ध्यान से करें।

हेनले पासपोर्ट सूचकांक

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स क्या है?

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की शुरुआत 2006 में यात्रा की स्वतंत्रता की वैश्विक तस्वीर प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी. पासपोर्ट इंडेक्स में वीज़ा-फ़्रीज़ स्कोर, वर्ल्ड ओपननेस स्कोर, वेल्किंग स्कोर और ग्लोबल मोबिलिटी स्कोर शामिल हैं. जब ये स्कोर अधिक होते हैं, तो पासपोर्ट सूचकांक भी उच्च होता है और इस तरह के पासपोर्ट को अत्यधिक शक्तिशाली कहा जाता है। 

दुनिया के टॉप 3 सबसे पावरफुल  पासपोर्ट इस प्रकार हैं। 

(1)  जापान – 191  देश वीजा फ्री एक्सेस

(2)  सिंगापुर – 190 देश वीजा फ्री एक्सेस

(3)  जर्मनी, दक्षिण कोरिया-  189 देश वीजा फ्री एक्सेस 



 महत्वपूर्ण तथ्य 

हेनले पासपोर्ट सूचकांक मे भारत का स्थान (Henley passport index 2020 india rank)

हेनले पासपोर्ट सूचकांक मे पाकिस्तान का स्थान



The best passports to hold in 2020 are

1. जापान (191 गंतव्य)
2. सिंगापुर (190)
3. दक्षिण कोरिया, जर्मनी (189)
4. इटली, फिनलैंड (188)
5. स्पेन, लक्समबर्ग, डेनमार्क (187)
6. स्वीडन, फ्रांस (186)
7. स्विट्जरलैंड, पुर्तगाल, नीदरलैंड, आयरलैंड, ऑस्ट्रिया (185)
8. संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, नॉर्वे, ग्रीस, बेल्जियम (184)
9. न्यूजीलैंड, माल्टा, चेक गणराज्य, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया (183)
10. स्लोवाकिया, लिथुआनिया, हंगरी (181)

President And Prime Minister of All Countries 2020:click here




हेनले पासपोर्ट सूचकांक 2020 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

(1) हेनली एंड पार्टनर्स का मुख्यालय कहां पर स्थित है?

 उत्तर – लंदन, यूनाइटेड किंगडम

(2)  हेनली एंड पार्टनर्स की स्थापना कब की गई?

 उत्तर – 1997

(3) हेनले एंड पार्टनर्स के अध्यक्ष कौन है?

 उत्तर – क्रिश्चियन कालिन

(4) हेनले एंड पार्टनर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कौन है?

 उत्तर – जुगर स्टीफन

(5) वर्ष 2020 के लिए शीर्ष 10 सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट वाले देश कौन-कौन से हैं?

उत्तर-   जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, जर्मनी, इटली, फिनलैंड, स्पेन, अमेरिका और यूके, लक्समबर्ग, डेनमार्क हैं.

(6) भारतीय पासपोर्ट दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट सूचकांक 2020 में कौन से स्थान पर है? 

 उत्तर- 84 वें स्थान पर  

(7) वह कौन सा यूरोपियन देश है जहां पर  भारतीय पासपोर्ट धारक वीजा-मुक्त यात्रा कर सकते हैं?

 उत्तर- सर्बिया एकमात्र यूरोपीय

(8) वर्तमान में भारतीय नागरिक बिना पूर्व वीजा प्राप्त किए दुनिया के कितने गंतव्यों तक पहुंच सकते हैं?

 उत्तर- 58 गंतव्यों

(9)  हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2020 में कितने देश के पासपोर्ट शामिल है। 

उत्तर- 199

(10)  हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2020 कितने यात्रा गंतव्य शामिल हैं?

उत्तर- 227



For The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:

ये भी पढे : 



Exit mobile version