Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> UPSSSC PET Hindi MCQ: उत्तर प्रदेश के ग्रुप सी लेवल के पदों पर नियुक्ति के लिए अनिवार्य PET परीक्षा में पूछे जाएंगे 'हिंदी व्याकरण' के ऐसे सवाल, अभी पढ़े

UPSSSC PET Hindi MCQ: उत्तर प्रदेश के ग्रुप सी लेवल के पदों पर नियुक्ति के लिए अनिवार्य PET परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘हिंदी व्याकरण’ के ऐसे सवाल, अभी पढ़े

Hindi Grammar Important MCQ for UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा प्रतिवर्ष  प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाती है जिससे आमतौर पर हम UP, UPSSSC PET के नाम से जानते हैं। इस वर्ष यह परीक्षा इसी माह की 15 व 16 तारीख को आयोजित कराई जाएगी। यह परीक्षा दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों के ग्रुप ‘B’ व ‘C’ पदों की नियुक्ति परीक्षा मे सम्मिलित होने के लिए आयोजित की जाती है।

अतः जिन विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश के लेवल वी व सी की सरकारी भर्ती परीक्षा मे शामिल होना है तो उन्हे प्रारम्भिक आहर्ता परीक्षा मे उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इस आर्टिकल में हमने उत्तर प्रदेश आहर्ता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हिंदी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जिनकी मदद से अभ्यर्थी पीईटी परीक्षा में अच्छे ग्रैड से सफलता अर्जित कर सकेंगे। अगर आप भी इस परीक्षा मे सम्मिलित होने वाले है तो लेख में दिए गए सवाल को एक नजर अवश्य पढ़ ले। 

हिंदी व्याकरण के 15 चुनिंदा सवाल, जो PET परीक्षा में सफलता दिलाने में सहायक होंगे—Hindi Grammar Important MCQ For UPSSSC PET Exam 2022

1. दीर्घ संधि, गुण संधि, वृद्धि संधि, यण संधि व अयादि संधि, संधि के किस मूल भेद के अन्तर्गत सन्निहित है?

(a) व्यंजन संधि

(b) स्वर संधि

(c) विसर्ग संधि

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- b

2. ‘सच्छास्त्र’ का समुचित सन्धि-विच्छेद है –

(a) सच् + छास्त्र

(b) सत् + शास्त्र

(c) सत् + छास्त्र

(d) सच् + शास्त्र

Ans- b

3. वधूर्मि का सन्धि विच्छेद है –

(a) वधू + उर्मि

(b) वधू + ऊर्मि

(c) वधु + उर्मि

(d) वधु + ऊर्मि

Ans- b

4. उच्चारण का संधि विच्छेद होगा –

(a) उच् + आरण

(b) उतः + चारण

(c) उत् + चारण

(d) उचः + चारण

Ans- c 

5. ‘सम’ शब्द का विलोम है –

(a) खसम

(b) भसम

(c) विषम

(d) कसम

Ans-  c

6. ‘शोषक’ का विलोम है –

(a) पोषण

(b) पोषक

(c) विनाशक

(d) संहारक

Ans- b

 7. जैन मत को मानने वालों में श्वेताम्बर बड़ी संख्या में हैं।

(a) अम्बर

(b) पीताम्बर

(c) दिगम्बर

(d) नीलाम्बर

Ans- b

8. ‘सम्मुख’ शब्द का विलोम है –

(a) विमुख

(b) प्रमुख

(c) पार्श्व

(d) समक्ष

Ans- a

9. ‘कुन्दन’ का पर्यायवाची होगा –

(a) हेम

(b) दुश्मन

(c) मतंग

(d) स्वजन

Ans- a

 10. ‘कपड़ा’ का पर्याय बताइए ।

(a) चलन

(b) वसन

(c) गगन

(d) जंगल

Ans- b

11. ‘कल्पवृक्ष’ का पर्यायवाची है –

(a) पारिजात 

(b) कल्पतरु 

(c) देववृक्ष 

(d) ये सभी

Ans- d

12. निम्न में से कौन-सा ‘कौमुदी’ का पर्यायवाची है?

(a) चाँदनी

(b) चन्द्रहास

(c) ज्योति

(d) रोशिनी

Ans- a 

13. ‘जो आँखों के सामने हो’ के लिए एक शब्द बताइये।

(a) सामाजिक

(b) प्रत्यक्ष

(c) सुलभ 

(d) प्रियतम

Ans- b

14. ‘गिरा हुआ’ के लिए एक शब्द है –

(a) पतित

(b) लुण्ठित 

(c) धराशायी

(d) पातकी

Ans- a

15. पार्थिव –

(a) जिसका सम्बन्ध मनुष्यों से है।

(b) जिसका सम्बन्ध प्रथा से है।

(c) जिसका सम्बन्ध ईश्वर से है। 

(d) जिसका सम्बन्ध पृथ्वी से है।

Ans- d 

UPSSSC PET Hindi MCQ: प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘हिंदी भाषा’ के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए!

UPSSSC PET 2022 Hindi Set 1: हिंदी व्याकरण के ये महत्वपूर्ण सवाल दिलाएंगे, यूपी PET परीक्षा में बेहतर परिणाम, अभी पढ़े!

इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में ‘हिंदी व्याकरण’ से जुड़े कुछ (Hindi Grammar Important MCQ for UPSSSC PET) सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है, परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Exit mobile version