MP Patwari Hindi Mock Test: पटवारी चयन परीक्षा की आगामी शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं, हिंदी व्याकरण के यह सवाल, अभी पढ़े

MP Patwari Hindi Grammar Mock Test: मध्यप्रदेश में लंबे समय से सरकारी जॉब तलाश रहे लाखों युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है ऐसे में युवाओं को इसका उचित लाभ लेना बेहद जरूरी है, दरअसल मध्यप्रदेश में कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा राजस्व विभाग में पटवारी के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षा आयोजित की जा रही है, जोकि प्रदेश की बड़ी परीक्षाओं में से एक मानी जा रही है.

बता दें कि: इसमें शामिल होने के लिए 12 लाख से अधिक पंजीकरण दर्ज करवाएं ऐसे में एक तगड़ा कॉन्पिटिशन हमें देखने को मिलेगा यह परीक्षा 15 मार्च से ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जा रही है, जो कि अप्रैल तक चलने वाली है यदि आपका एग्जाम अभी होने वाला है तो यहां दिए गए हिंदी व्याकरण (MP Patwari Hindi Grammar Mock Test) के प्रश्नों पर एक नजर जरूर डालें.

हिंदी व्याकरण के बेहद स्कोरिंग सवाल, जो दिलाएंगे परीक्षा में सफलता—Hindi grammar online mock test for patwari exam 2023

प्रश्न. कौन-सा वाक्य शुध्द है ।

(a) एक पानी का गिलास लाओ । 

(b) पानी का एक गिलास लाओ । 

(c) एक गिलास पानी का लाओ । 

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- b

प्रश्न. इत्यादि का पर्यायवाची है?

(a) मेधावी

(b) आदि

(c) परिश्रमी

(d) तेजस्वी

उत्तर- b

प्रश्न. ‘तू डाल-डाल, मैं पात-पात’ लोकोक्ति का अर्थ है

(a) दोनों विद्वान

(b) दोनों मूर्ख

(c) दोनों तत्वज्ञ

(d) दोनों चालाक

उत्तर- d

प्रश्न.’कल्पद्रुम’ शब्द का समानार्थी नहीं है

(a) पारिजात

(b) हरिचंदन

(c) बोधिवृक्ष

(d) कल्पवृक्ष

उत्तर- c

प्रश्न.’अप्रत्याशित’ शब्द में मूल शब्द है?

(a) प्रत्याशित

(b) आशा

(c) आशित

(d) प्रत्य

उत्तर- b

प्रश्न. ‘मैं तीन मिनट में आ रहा हूँ’ में कौन-सा कारक है?

(a) कर्त्ता कारक

(b) सम्बन्ध कारक

(c) अधिकरण कारक

(d) सम्प्रदान कारक

उत्तर- c

प्रश्न. ‘जीभ का पर्यायवाची है?

(a) जीव

(b) रसना

(c) वचन

(d) ध्वनि

उत्तर- b

प्रश्न. ‘प्रिय’ का तद्भव शब्द है-

(a) पिया

(b) प्रेम

(c) प्रिया

(d) प्यार

उत्तर- a

प्रश्न. ‘आत्मविश्वास’ में समास है

(a) कर्मधारय

(b) बहुव्रीहि

(c) तत्पुरूष

(d) अव्ययीभाव

उत्तर- c

प्रश्न. कौन-सा शब्द प्रत्यय से बना है?

(a) नवल

(b) मृदुल

(c) बहुत

(d) निगल

उत्तर- d

प्रश्न. तद्भव शब्द का चयन कीजिए-

(a) सुर

(b) निडर

(c) गति

(d) कमल

उत्तर- b

प्रश्न. “पाठशाला” में कौन-सा समास है ?

(a) तत्पुरूष

(b) द्वन्द्व

(c) द्विगु

(d) कर्मधारय

उत्तर- a

प्रश्न. ‘न सावन सूखे न भादों हरे’ कहावत का अर्थ है।

(a) सदैव एक सही मानसिक स्थिति में होना

(b) सदैव सुखी रहना

(c) सदैव प्रसन्न रहना

(d) सुख-दुःख का भेद न जानना

उत्तर- a

प्रश्न. शुध्द वर्तनी वाले विकल्प का चयन कीजिए-

(a) अभीव्यक्ति

(b) अभिव्यक्ति

(c) अभिव्यक्ती

(d) अभिवयक्ति

उत्तर- b

Read More:

MP Patwari 2023: सामान्य हिंदी के ऐसे ही सवाल पटवारी परीक्षा में उत्तम अंक दिलाएंगे, अगली शिफ्ट में जाने से पूर्व इन्हें जरूर पढ़ ले

MP Patwari 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में बायोलॉजी से पूछे जा रहे हैं सबसे ज्यादा सवाल, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment