Site icon ExamBaaz

MP Samvida Varg 3 Hindi Grammar MCQ: परीक्षा में पूछे जा रहे हैं ‘हिंदी व्याकरण’ से संबंधित यह सवाल, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न

Samvida Varg 3 Hindi Practice Set: मध्य प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 भर्ती परीक्षा का आयोजन 5 मार्च से किया जा रहा है अपने शिक्षक बनने के सपने को साकार करने के लिए हजारों अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं परीक्षा का आयोजन mppeb के द्वारा ऑनलाइन सीबीटी मोड पर 2 shift में किया जा रहा है यदि आपका एग्जाम भी आने बाली Shift में होने वाला है तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है. इस आर्टिकल में हम ‘हिंदी भाषा’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले व्याकरण के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए परीक्षा से पूर्व इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेवे.

परीक्षा पैटर्न पर आधारित ‘हिंदी व्याकरण’ के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें—Samvida Varg 3 Exam Hindi Practice Set

प्रश्न . ‘विधायक बनते ही उसके मन में अहंकार पैदा होने लगा। पक्ष के संदर्भ में उक्त वाक्य है

(a) सातत्यबोधक पक्ष

(b) प्रगतिबोधक पक्ष

(c) आरंभद्योतक पक्ष

(d) कोई नहीं

उत्तर -(c)

प्रश्न. ‘जगन्नाथ’ किस संधि का उदाहरण है?

(a) व्यंजन संधि

(b) विसर्ग संधि

(c) दीर्घ स्वर संधि

(d) यण् स्वर संधि

उत्तर – (a)

प्रश्न. ‘मोर’ का तत्सम शब्द होगा-

(a) मऊर

(b) मयूर

(c) मोयूर

(d) मउर

उत्तर – (b)

प्रश्न. निम्नलिखित में से अनुचित कथन चुनिए

(a) लिंग, वचन तथा कारक (संज्ञा के विकार) हैं। 

(b) कोई सर्वनाम का प्रयोग दोनों वचनों में समान रूप से होता है।

(c) ‘कैशोर, अहंकार, सभ्यता’ यौगिक भाववाचक संज्ञा शब्द है।

(d) विशेषण की उत्तरावस्था में ‘इष्ठ’ तथा ‘ईन’ प्रत्ययों का प्रयोग किया जाता है।

उत्तर – (d)

प्रश्न. ‘तरणि’ का पर्यायवाची है

(a) सूर्य 

(b) नाम

(c) युवती 

(d) नदी

उत्तर – (a)

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प काल के संदर्भ में असंगत है?

(a) हम ‘काल’ प्रकरण पढ़ रहे हैं।- अपूर्ण वर्तमान काल

(b) सभी खिलाड़ी मैदान में पहुँच चुके थे। आसन्न भूतकाल

(c) लोकेश जयपुर से कल आएगा।- सामान्य भविष्यत् काल

(d) विद्यालय में वार्षिक समारोह चल रहा था। अपूर्ण भूतकाल

उत्तर – (b)

प्रश्न. विलोम शब्द की दृष्टि से असंगत युग्म पहचानिए

(a) चेतना-मूर्च्छा 

(b) परार्थ- परमार्थ

(c) साधर्म्य-वैधर्म्य

(d) आशान्वित – निराशा

उत्तर -(b)

प्रश्न. निम्नलिखित में से किस वाक्य में प्रविशेषण शब्द का प्रयोग नहीं हुआ है?

(a) वे लड़के काम कर रहे हैं।

(b) मेरी तबियत अब बिलकुल ठीक है। 

(c) लगभग बीस महिलाएँ पानी भर रही हैं। 

(d) तुम्हारी बात थोड़ी ठीक है।

उत्तर – (a)

प्रश्न. किस वृत्ति के अंतर्गत कर्ता के मन की इच्छा, कामना, आशा, आशीर्वाद, शाप आदि मनोभावों का बोध होता है?

(a) आज्ञार्थ वृत्ति

(b) इच्छार्थ वृत्ति

(c) संभावनार्थ वृत्ति

(d) संकेतार्थ वृत्ति

उत्तर – (b)

प्रश्न. किस विकल्प में ‘आ’ उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है?

(a) आदित्य

(b) आयोग

(c) आख्यायिका

(d) आपत्ति

उत्तर -(a)

Read more:-

MP Samvida Varg 3 Exam Hindi Practice Set: संविदा वर्ग 3 की परीक्षा देने जा रहे हैं तो ‘हिंदी भाषा’ के इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ ले

MP Samvida Varg 3 Hindi Pedagogy Revision MCQ: संविदा वर्ग 3 परीक्षा में बेहतर अंको से सफलता प्राप्त करने के लिए पढ़ें, हिंदी पेडगॉजी के यह सवाल

MPTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य (Samvida Varg 3 Hindi Practice Set) महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Social Media Handle को जरूर फॉलो करें। आप MPTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version