UPSSSC PET 2022 Hindi MCQ: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा सितंबर में होगी आयोजित, पूछे जाएंगे ‘हिंदी व्याकरण’ से 5 अंकों के कुछ, ऐसे सवाल

Spread the love

Hindi Mock Test for UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश  प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा यानी PET  के आवेदन की प्रक्रिया 31 जुलाई को पूरी की जा चुकी है इस परीक्षा में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं देखा जाए तो अब परीक्षा में डेढ़ महीने का समय शेष है उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा इस परीक्षा का आयोजन दूसरी बार किया जा रहा है, पहली बार यह परीक्षा 2021 में आयोजित  की जा चुकी है जिसमें लगभग 26 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था आपको बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश में सरकारी विभागों में ग्रुप ‘सी’ लेवल के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.

उत्तर प्रदेश प्रारंभिक आरता परीक्षा में 15 विषयों से 100 सवाल पूछे जाएंगे जिसमें 5 अंक के प्रश्न हिंदी व्याकरण के होंगे, इस आर्टिकल में हम विगत वर्ष आयोजित की गई PET परीक्षा में पूछे गए हिंदी व्याकरण के सवालों के आधार पर कुछ महत्वपूर्ण संभावित प्रश्न (Hindi Grammar for UPSSSC PET) शेयर कर रहे हैं.जिनका अभ्यास आपको परीक्षा के दृष्टिकोण से जरूर करना चाहिए.

उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में बेहतर परिणाम पाने के लिए हिंदी व्याकरण के इन सवालों का अभ्यास, जरूर करें—Hindi Grammar Mock Test for UPSSSC PET Exam 2022

1. ‘मुम्बई में गगनचुम्बी इमारतें बहुत हैं। रेखांकित शब्द में कौन-सा समास समाहित है?

(a) तत्पुरुष समास 

(b) कर्मधारय समास

(c) द्विगु समास 

(d) अव्ययीभाव समास

Ans- a 

2. ‘हरिहर’ में कौन-सा समास है?

(a) कर्मधारय 

(b) द्विगु

(c) तत्पुरुष

(d) द्वन्द्व

Ans- d

3. ‘लोकप्रिय’ शब्द में समास है –

(a) तत्पुरुष

(b) अव्ययीभाव

(c) कर्मधारय

(d) बहुव्रीहि

Ans- a

4. ‘गुणहीन’ में कौन-सा समास है?

(a) कर्मधारय

(b) तत्पुरुष

(c) अव्ययीभाव

(d) द्वन्द समास

Ans- b

5. जिस समास में सब पद अथवा उनका समाहार प्रधान रहता है, उसे क्या कहते हैं? 

(a) बहुव्रीहि समास

(b) तत्पुरुष समास

(c) द्वन्द्व समास 

(d) द्विगु समास

Ans- c

6. निम्नलिखित में द्वन्द्व समास बताइए –

(a) शोकाकुल

(b) सर्वोत्तम

(c) वीरपुरुष

(d) पाप-पुण्य

Ans-  d

7. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘मेघ’ का पर्यायवाची नहीं है?

(a) पयोधर

(b) जलधर

(c) वारिधर 

(d) दामोधर

Ans- d

8. ‘आकाश’ का पर्यायवाची शब्द है –

(a) सहकार

(b) शून्य

(c) प्रभा

(d) मंडली

Ans- b

9. ‘सोना’ का पर्यायवाची शब्द है –

(a) अर्क

(b) वर्क

(c) माणिक्य

(d) कनक

Ans- d

10. ‘उसके प्राण पखेरू उड़ गये। इस वाक्य में “पखेरू’ शब्द किसका पर्यायवाची है?

(a) पक्षी

(b) जल्दी

(c) पखवाड़ा

(d) पखारना

Ans- a

11. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘चन्द्रमा’ का पर्यायवाची नहीं है?

(a) सुधांशु

(b) सुधाकर

(c) सुधाधर 

(d) सलिल

Ans- d 

12. निम्नांकित शब्दों में से एक शब्द ‘माता’ का पर्यायवाची नहीं है। वह है ।

(a) अम्ब

(b) अम्बु

(c) अम्बा

(d) जननी

Ans- b

13. समष्टि’ का विलोम शब्द है –

(a) विशिष्ट

(b) व्यष्टि

(c) अशिष्ट

(d) अपुष्टि

Ans- b

14. ‘आविर्भूत’ का सही विलोम शब्द है –

(a) अनास्था

(b) अनेकता

(c) तिरोभूत 

(d) अनावृष्टि

Ans- c

15. ‘क्षणिक’ का सही विलोम शब्द है –

(a) अल्प

(b) शानत

(c) क्षर

(d) विमुख

Ans- b

UPSSSC PET परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बनें join Link नीचे दी गई है-

ये भी पढ़ें-


Spread the love

Leave a Comment