Hindi Model Test Paper For Super TET: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के साथ ही अब शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर कयास तेज हो गए हैं शिक्षक बनने का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों को अब उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के परिणाम घोषित होने का बेसब्री से इंतजार है इसके साथ ही सुपर टेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी अब सुपर टेट भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के इंतजार में है बता दी थी इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए यूपीटीईटी या सीटीईटी क्वालीफाई करना आवश्यक है.
सुपर टेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हमारे द्वारा रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट और प्रीवियस ईयर क्वेश्चन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं उसी श्रंखला में आज हम आपके लिए ‘हिंदी भाषा’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले कुछ संभावित सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आपको परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.
सुपर टेट एग्जाम Crack करने के लिए पढ़ें ‘हिंदी भाषा’ से पूछे जाने वाले ये संभावित सवाल—Hindi Model Test Paper For Super TET
1. निम्नलिखित में से विकारी शब्द कौन-से हैं?
(a) संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण,क्रिया
(b) क्रिया विशेषण, सम्बन्ध बोधक, विस्मयादिबोधक
(c) तत्सम, तद्भव, देशज, विदेशी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- (a)
2. निम्न में से कौन-सा शब्द कृदंत है?
(a) दूधार
(b) भिड़ंत
(c) मिठास
(d) चतुराई
उत्तर-(b)
3. निम्न में से रूढ शब्द को पहचानिए –
(a) मलयज
(b) जलज
(c) पंकज
(d) वैभव
उत्तर – (d)
4. किसी वाक्य में प्रयुक्त शब्दों में परस्पर सामंजस्य को कहते हैं:
(a) पदक्रम
(b) अन्वय
(c) उद्देश्य
(d) विधेय
उत्तर- (b)
5. आधुनिक ढंग से पहला एकांकी किसे माना जाता है?
(a) बादल की मृत्यु
(b) एक घूँट
(c) कारवाँ
(d) भोर का तारा
उत्तर- (a)
6. निम्न में से कौन-सा शब्द ‘प्रयत्न उच्चारण’ के आधार पर व्यंजन का वर्गीकरण नहीं है?
(a) उत्क्षिप्त
(b) पार्श्विक
(c) सघोष
(d) ऊष्म
उत्तर – (c)
7. ‘प्रख्यात’ शब्द में कौन सा उपसर्ग प्रयुक्त है ?
(a) प्र
(b) त
(c) प्रख
(d) आत
उत्तर – (a)
8. निम्न में से कौन सा आध्यात्मिक ग्रंथ जो केशव दास द्वारा रचित किया गया था ?
(a) रामचंद्रिका
(b) विज्ञान गीता
(c) कविप्रिया
(d) रसिकप्रिया
उत्तर – (b)
9. किसी व्यक्ति या वस्तु को न अपनाना’ वाक्यांश का सही अर्थ होगा –
(a) बहिष्कार
(b) परिष्कार
(c) तिरस्कार
(d) परोपकार
उत्तर – (a)
10. निम्नलिखित वाक्य ‘तुम बड़े चालाक हो ‘ में कौन सी अशुद्धि है।
(a) सर्वनाम संबंधी अशुद्धि
(b) कारक संबंधी अशुद्धि
(c) वाक्य-प्रयोग संबंधी अशुद्धि
(d) अव्यय संबंधी अशुद्धि
उत्तर – (d)
11. व्यवहारिक शब्द का पर्यायवाची निम्न में से कौन सा नहीं है
(a) व्यवहारशील
(b) आदर्शवादी
(c) व्यवहार में लाने योग्य
(d) व्यवहार कुशल
उत्तर- (b)
12. इनमें से कौन-सी देवनागरी लिपि की वर्ण ध्वनि नहीं है?
(a) ग्रीवा ध्वनि
(b) मूध ध्वनि
(c) कंठ ध्वनि
(d) दन्तोष्ठ्य
उत्तर- (a)
Read more:-
इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “सामान्य हिंदी“ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Hindi Model Test Paper For Super TET) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.