Site icon ExamBaaz

SUPER TET Exam 2022 Hindi: सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाने वाले हिंदी भाषा के इन सवालों का निकालें हल, और जांचें अपने तैयारी का स्तर

Super TET Hindi Model Question: उत्तर प्रदेश में हजारों पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है जिसके लिए परीक्षा का आयोजन जल्द किया जाएगा मन में शिक्षक बनने का सपना लिए अभ्यर्थी सुपर टेट भर्ती परीक्षा के शुरू होने का इंतजार काफी लंबे समय से कर रहे हैं ऐसे में यह माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद सुपर टेट भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सकती है जिसके लिए अभ्यर्थियों को अभी से पढ़ाई पर फोकस शुरू कर देना चाहिए  परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों से संबंधित प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं उसी क्रम में आज हम आपके लिए ‘हिंदी भाषा’ के अंतर्गत परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आप को एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए.

हिंदी भाषा के ऐसे सवाल जो परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं—Hindi Model Test Paper for Super TET Exam 2022

1. निम्नलिखित में तद्भव शब्द कौन सा है?

(A) वाटिका

(B) वाद्य

(C) वार्ता

(D) बाग

Ans. D

2. निम्नलिखित में कौन सा शब्द स्त्रीलिंग है?

(A) आश्वासन

(B) आश्रय

(C) उपेक्षा

(D) आसन

Ans. C

3. ‘अभिलाषा’ में उपसर्ग है

(A) अभि

(B) आशा

(C) आ

(D) अ

Ans. A

4. निम्नलिखित में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है

(A) पुष्टि

(B) पुस्टी

(C) पुष्टी 

(D) पुस्टि

Ans. A

5. निम्नलिखित में कौन सा शब्द तत्सम है?

(A) मिट्टी

(B) मुट्ठी 

(C) मिठाई

(D) मस्तक

Ans. D

6. सामाजिकता का आग्रह रखने वाले कवि किससे जुड़े?

(A) कलावादी विचारधारा 

(B) समाजवादी विचारधारा

(C) मनोविश्लेषणवादी विचारधारा 

(D) सौंदर्यवादी विचारधारा

Ans. B

7. प्रगतिवादी कविता का प्रवर्तन कब हुआ?

(A) 1956

(B) 1946

(C) 1926

(D) 1936

Ans. D

8. छायावादी काव्य में किसका स्वर था?

(A) सामाजिकता और वैयक्तिकता दोनों 

(B) केवल सामाजिकता

(C) कायरता

(D) केवल वैयक्तिकता

Ans. A

9. दोनों प्रकार के कवियों में है:

(A) स्वाधीनता की चेतना

(B) धार्मिक चेतना 

(C) प्रयोगवादी चेतना

(D) राजनीतिक चेतना

Ans. A

10. ‘पोयट्री आफ प्रोटेस्ट’ किसे कहा गया है?

(A) रहस्यवाद

(B) हालावाद 

(C) प्रयोगवाद

(D) नयी कविता

Ans. B

11. ‘भद्र’ का विलोम होगा:

(A) संभ्रांत 

(B) विद्वान

(C) मूर्ख

(D) अभद्र

Ans. D

12. अनिश्चयवाचक सर्वनाम है:

(A) आप

(B) हम

(C) वह

(D) कोई

Ans. D

13. ‘पक्षी में प्रत्यय है:

(A) क्षी

(B) ई

(C) इ

(D) प

Ans. B

14. ‘नौका’ का पर्यायवाची है:

(A) तरी

(B) यामिनी

(C) भारती

(D) रमणी

Ans. A

15. निम्न में कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है? 

(A) आर्शीवाद

(B) उम्र

(C) आकाश

(D) आहार

Ans. B

Read more:-

SUPER TET Exam 2022 Hindi Mock Test: उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु जल्द आयोजित होगी सुपर टेट परीक्षा पूछे जाएंगे ‘हिंदी भाषा’ के यह सवाल, अभी पढ़े

SUPER TET Exam 2022 Hindi Practice SET: उत्तर प्रदेश में होने वाली सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘हिंदी भाषा’ से यह महत्वपूर्ण सवाल, अभी देखें

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘हिंदी भाषा‘ के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Super TET Hindi Model Question) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं

Exit mobile version