Hindi Muhavare Practice Quiz for UP PET Exam: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET 2022) इस माह की 15 व 16 अक्टूबर को आयोजित कराई जा रही है। देखा जाए तो अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए 10 दिन से भी कम समय शेष बचा हुआ है ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए यह आवश्यक है कि वे नए प्रश्नों को ना पढ़ते हुए रिवीजन पर ज्यादा ध्यान दें तथा जिस टॉपिक पर पकड़ मजबूत है तो उस पर कम समय दें , इसके अलावा जो भी टॉपिक कठिन लग रहा हो उस टॉपिक पर अधिक ध्यान देवें।
अगर आप भी उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो इसमें हमने आपके लिए हिंदी मुहावरे (Hindi Muhavare Practice Quiz for UP PET Exam) से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं जो कि परीक्षा के नवीन पैटर्न पर आधारित है। अतः इन सवालों का अध्ययन अभ्यर्थियों को अपने बेहतर तैयारी के लिए अवश्य करना चाहिए ताकि सफलता सहित उच्चतम अंक प्राप्त किए जा सकें।
हिंदी मुहावरों पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—Hindi Muhavare practice MCQ for UPSSSC PET exam 2022
1. ‘तीसरा आदमी’ निम्न में रचना है?
(A) कमलेश्वर
(B) मोहन राकेश
(C) धर्मवीर भारती
(D) भीष्म साहनी
Ans- A
2.”सूरज को दीपक दिखाना” मुहावरे का सही अर्थ है?
(A) रोशनी करना
(B) महान व्यक्ति की तुच्छ प्रशंसा करना
(C) लालच देकर बहकाना
(D) सामना करना
Ans- B
3. “युद्ध में मृत्यु पाना” के लिए सही मुहावरा में से क्या है?
(A) देर हो जाना
(B) काम तमाम करना
(C) डेरा उठ जाना
(D) काम आना
Ans- D
4. ‘जिन्दगी और गुलाब के फूल’ के रचनाकार है?
(A) मन्नू भंडारी
(B) कृष्णा सोबती
(C) उषा प्रियम्बदा
(D) निर्मल वर्मा
Ans- C
5. ‘वायस’ निम्नलिखित में से किसका पर्यायवाची है?
(A) श्यामा
(B) कबूतर
(C) कामदेव
(D) कौआ
Ans- D
6. ‘हाथ पर हाथ धरके बैठना ‘ मुहावरे का अर्थ है?
(A) घर का मालिक होना
(B) ठाट-बाट से रहना
(C) कोई काम न करना
(D) खूब आराम करना
Ans- C
7. ‘कागज की नाव’ के रचनाकार है?
(A) महादेवी वर्मा
(B) ममता कालिया
(C) नासिरा शर्मा
(D) सुनीता जैन
Ans- C
8. ‘तेजपत्ता’ शब्द में लिंग है?
(A) स्त्रीलिंग
(B) पुल्लिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B
9. निम्नलिखित में से शुद्ध शब्द का चयन कीजिए –
(A) गोपिनी
(B) आयुवेर्दिक
(C) नारि
(D) सुलोचना
Ans- D
10. ‘लिंग’ निम्न में किस भाषा का शब्द है?
(A) फारसी
(B) अरबी
(C) संस्कृत
(D) पुर्तगाली
Ans- C
11. ‘चीड़’ शब्द में लिंग है?
(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
12. निम्नलिखित में से अशुद्ध शब्द का चयन में कीजिए –
(A) महत्त्व
(B) विराट्
(C) निरिह
(D) नारायण
Ans- C
13. ‘रंचक – रंजक’ समश्रुत शब्दों का सही अर्थ है?
(A) मेंहदी – थोड़ा
(B) कांटा – चमक
(C) थोड़ा – मेंहदी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- C
14. ‘तरणि- तरणी’ समश्रुत शब्दों का सही अर्थ है?
(A) नाव – सूर्य
(B) सूर्य – नाव
(C) सूर्य – किरण
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B
15. ‘कुल- कूल’ समश्रुत शब्दों का सही अर्थ है?
(A) वंश – किनारा
(B) किनारा – वंश
(C) वंश – ठण्डा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
Read more: