Site icon ExamBaaz

CTET 2021 Hindi Pedagogy Final Recap: CTET की अगली शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं हिंदी पेडगॉजी के यह सवाल, एक बार जरूर देखें

Ctet 2021 (CTET Hindi Pedagogy Questions): सीटेट परीक्षा 16 दिसंबर से ऑनलाइन सीबीटी मोड में ली जा रही है, शिक्षक बनने की चाह रखने वाले देश भर के लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं  सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाने वाली है परीक्षा 16 दिसंबर से 31 जनवरी 2022 तक चलेंगी, यदि आप भी सीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं, तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

हाल ही में आयोजित सीटेट परीक्षा के शिफ़्टों में देखा गया है, कि भाषा शिक्षण में पेडगॉजी से पूछे जाने वाले सवालों का लेबल अच्छा है, जिन अभ्यर्थियों ने प्रीवियस ईयर के सवालों को हल किया होगा, उन्हें यह सवाल करने में आसानी हुई होगी। व्याकरण से संबंधित सवाल परीक्षा में कम पूछे गए इसी आधार पर हम आपके लिए ‘हिंदी पेडगॉजी’ के कुछ महत्वपूर्ण (CTET Hindi Pedagogy Questions) सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें परीक्षा में शामिल होने से पूर्व आपको एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए।

हिंदी पेडगॉजी के इन सवालों से करें CTET की बेहतर तैयारी— Hindi Pedagogy Expected Question for CTET 2021 Paper 1 & 2

Q1. उच्च प्राथमिक स्तर पर भाषा आकलन की दृष्टि से सर्वाधिक महत्वपूर्ण है?

(a) जांच सूची

(b) साक्षात्कार सूची

(c) लिखित परीक्षा

(d) अवलोकन

Ans:- (a)

Q2.द्वितीय भाषा की पाठ्यचर्या का एक लक्ष्य है – प्राकृतिक भाषा ज्ञान में अर्जित दक्षता के अनुरूप______ दक्षता प्राप्त करना ।

(a) उच्च

(b) सर्वोच्च

(c) बुनियादी

(d) औसत

Ans:- (c)

Q3.भाषा के विभिन्न कौशलों को_____ रूप में पढ़ने की अनुशंसा की जाती है?

(a) क्रमिक

(b) एकीकृत

(c) उच्च

(d) निम्न

Ans:- (a)

Q4.व्याकरण शिक्षण की कौन सी विधि अपेक्षाकृत प्रभावी है?

(a) आगमन विधि

(b) सूत्र विधि

(c) पाठ्यपुस्तक विधि

(d) निगमन विधि

Ans:- (a)

Q5.भाषा शिक्षण का संप्रेषणपरक उपागम –

(a) बोलना कौशल पर बल देता है

(b) भाषिक संरचनाओं की जानकारी पर बल देता है

(c) मातृभाषा प्रयोग का निषेध करता है

(d) संदर्भ में भाषा प्रयोग की कुशलता पर बल देता है

Ans:- (d)

Q6. ‘अच्छी भाषा सीखने की क्षमता के साथ पैदा होते हैं ‘मुख्यत : यह किस का विचार है?

(a) जीन पियाजे

(b) एल .एस .वाइगोत्सकी 

(c) ईवान पैवलोव

(d) नॉओम चॉम्स्की

Ans:- (d)

Q7.लोकगीतों को भाषा की कक्षाओं में स्थान दिया जाना चाहिए क्योंकि?

(a) इससे बच्चे संस्कृतिगत विशेषताओं से परिचित होते हैं

(b) केवल लोकगीतों के माध्यम से पारंपरिक मूल्यों की शिक्षा दी जा सकती है

(c) लोकगीतों को बढ़ावा देना भाषा शिक्षण का मुख्य उद्देश्य है

(d) लोकगीत गाए जा सकते हैं

Ans:- (a)

Q8.किसी भाषा कक्षा में कहानी कथन की आवश्यकता के संदर्भ में कौन सा तर्क उचित नहीं है?

(a) सभी बच्चों की क्षमता अनुसार कल्पना शक्ति का विकास होता है

(b) बच्चों को शब्द भंडार के विकास के अवसर प्राप्त होते हैं

(c) सभी बच्चों की क्षमता को ध्यान में रखते हुए यह उचित नहीं है

(d) सभी बच्चों को भाषा सुनने का परिवेश मिलता है

Ans:- (c)

Q9.भाषा सीखने सिखाने में आप किसे सबसे अधिक महत्वपूर्ण मानते हैं?

(a) बाल साहित्य

(b) दृश्य श्रव्य सामग्री

(c) सामाजिक अंतः क्रिया

(d) संज्ञानात्मक

Ans:- (c)

Q10.सामाजिक अंतः क्रिया से भाषा सीखने का समर्थन किसने किया है?

(a) स्किनर

(b) पियाजे

(c) वाइगोस्की

(d) चॉम्सकी

Ans:- (c)

ये भी पढ़ें…

CTET 2021: Teaching Learning Material Notes शिक्षण अधिगम सहायक (Teaching Aids) सामग्री नोट्स हिन्दी में

CTET 2021: NCERT Based EVS- परीक्षा में पूछे जाएँगे ‘पर्यावरण अध्ययन’ के ये सवाल, इन्हें जरूर पढ़ लें

यहा हमने CTET परीक्षा के लिए Hindi pedagogy Expected Questions का अध्ययन किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version