IBPS RCFL Recruitment 2022: आरसीएफ़एल में मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ, जानें कौन कर सकता है आवेदन 

Spread the love

RCFL Recruitment 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन यानि IBPS द्वारा राष्ट्रीय केमिकल एंड फर्टिलाइज़र्स लिमिटेड (RCFL) में मैनेजमेंट ट्रेनी (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन/मटेरियल्स) के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है। पदों के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के जरिये आवेदन कर सकते हैं।

जानें प्रक्रिया से संबन्धित अन्य महत्वपूर्ण तिथियाँ 

प्रक्रिया तिथि 
आवेदन प्रक्रिया तथा शुल्क समायोजन प्रारम्भ होने की तिथि 11 अगस्त 2022 (प्रातः 8:00बजे से)
आवेदन हेतु अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 (शाम 5:00 बजे तक)
आवेदन में सुधार की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 (शाम 5:00 बजे तक)
आवेदन प्रिंट कराने के लिए अंतिम तिथि 15 सितंबर 2022 
शुल्क समायोजन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 (शाम 5:00 बजे तक)

कौन कर सकता है आवेदन? यहाँ जानें 

इस प्रक्रिया में आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास निम्न योग्यताएँ होना अनिवार्य है- 

आयुसीमा- आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयुसीमा 1 जून 2022 तक अधिकतम 27 वर्ष निर्धारित की गई है। (आरक्षित वर्ग को छूट)

शैक्षणिक योग्यता- दोनों पदों के लिए निम्न शैक्षणिक योग्यता निर्धारित है- 

  • मैनेजमेंट ट्रेनी (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन) के लिए अभ्यर्थी किसी UGC/AICTE से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विशेषतः मीडिया अध्ययन/जनसंपर्क/जनसंचार/पत्रकारिता विषय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हो।
  • मैनेजमेंट ट्रेनी (मटेरियल्स) के लिए अभ्यर्थी किसी UGC/AICTE से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विशेषतः मटेरियल मैनेजमेंट विषय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हो।

कैसे करें आवेदन 

अभ्यर्थी अपना आवेदन नीचे बताई स्टेप्स के जरिये कर सकते हैं- 

1. सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएँ। 

2. यहाँ दिख रही “Recruitment for Management Trainees in (Corporate Communication/Materials) – Click here to Register” की लिंक पर क्लिक करें। 

3. नया पेज खुलेगा, यहाँ यदि नए अभ्यर्थी हैं तो रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन आईडी जनरेट करें। (जो पहले भी आईबीपीएस के जरिये आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है)

4. रजिस्ट्रेशन नं. तथा पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें। 

5. पूछी गई जानकारी तथा आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें। 

6. आवेदन शुल्क जमा कर फॉर्म को प्रीव्यू करें। 

7. फॉर्म सबमिट करें तथा इसका प्रिंट निकलवा लें।

Check Direct Online Application Link Here

ये भी पढ़ें-

[August 2022] Top 5 Recruitments of This Week: इस सप्ताह कर सकते हैं इन 5 बड़ी नियुक्तियों के लिए आवेदन, जानें किस विभाग में हैं ये नियुक्तियाँ


Spread the love

Leave a Comment