Site icon ExamBaaz

IBPS Recruitment 2022: बैंक पीओ/एमटी के लगभग 6000+ पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ, जानें अन्य जानकारी

IBPS Recruitment 2022

IBPS Recruitment 2022

Spread the love

IBPS Recruitment 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन यानि IBPS द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) तथा मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। इन पदों पर नियुक्ति के इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें, इस प्रक्रिया में आवेदन के लिए अंतिम तिथि 22 अगस्त 2022 निर्धारित की गई है। निर्धारित समयावधि के पश्चात अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकेंगे।  

बता दें, इस प्रक्रिया के माध्यम से विभिन्न बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर तथा मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल 6,432 रिक्त पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति कराई जाएगी। नियुक्ति के लिए आईबीपीएस द्वारा ऑनलाइन चयन परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। यह परीक्षा अक्टूबर 2022 में आयोजित होगी, अभी आईबीपीएस द्वारा परीक्षा तिथि से संबन्धित जानकारी नहीं दी गई है। 

जानें किस बैंक में हैं कितनी वेकेंसी 

इस प्रक्रिया के माध्यम से बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक तथा अन्य के कुल 6,432 पदों के लिए अभ्यर्थियों को नियुक्त किया जाएगा। किस बैंक में कितने पद रिक्त हैं, इसका विवरण नीचे दिया गया है- 

कौन कर सकता है नियुक्ति के लिए आवेदन 

इन पदों पर नियुक्ति के लिए केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास निम्न योग्यताएँ हों-

1. आयुसीमा- इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयुसीमा न्यूनतम 20 वर्ष तथा अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित की गई है। अतः अभ्यर्थी का जन्म 2 अगस्त 1992 से 1 अगस्त 2022 के मध्य हुआ हो। (आरक्षित अभ्यर्थियों को छूट)

2. शैक्षणिक योग्यता- अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। बता दें, आवेदन के समय अभ्यर्थी के पास स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। जिनका स्नातक परीक्षा का परिणाम आवेदन करने तक घोषित न हुआ हो, वे आवेदन के लिए योग्य नहीं मानें जाएंगे। 

कितना देना होगा आवेदन शुल्क 

इस प्रक्रिया में आवेदन के लिए अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) तथा दिव्याङ्ग (PwD) वर्ग के अभ्यर्थियों को 175 रु. का आवेदन शुल्क देना होगा। इसके अतिरिक्त अनारक्षित (Gen), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) तथा आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 850 रु. निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं। 

किस आधार पर किया जाएगा अभ्यर्थियों का चयन 

प्रोबेशनरी ऑफिसर तथा मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर नियुक्ति के लिए आईबीपीएस द्वारा चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। चयन परीक्षा के दो चरण होंगे, प्रिलिम्स तथा मेंस। दोनों ही परीक्षा ऑनलाइन मध्यान में आयोजित कराई  जाएंगी। प्रिलिम्स तथा मेंस दोनों परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। तीनों चरण के अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

Read More:

IBPS Clerk 2022 Notification: आईबीपीएस नें क्लर्क भर्ती के लिए नोटिफ़िकेशन किया जारी, यहाँ जानें आवेदन का तरीका 


Spread the love
Exit mobile version