Site icon ExamBaaz

IDBI Executive Recruitment 2024: आईडीबीआई एग्जीक्यूटिव के 1000 पदों पर भर्ती, 7 नवंबर से आवेदन शुरू

IDBI Executive Recruitment 2024: इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव सेल्स एंड ऑपरेशंस की पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके मुताबिक सेल्स एंड ऑपरेशंस के कुल 1000 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं यह भर्ती संविदा के आधार पर की जाएगी। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो की बैंक में नौकरी करने की चाहत रखते हैं ऐसे योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होकर बैंकिंग क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 नवंबर 2024 से शुरू हो रही है। उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.idbibank.in पर जाकर 16 नवंबर 2024 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े। 

IDBI Executive Recruitment 2024 Overview: 

CriteriaDescription
PositionExecutive – Sales and Operations (ESO)
Total Vacancies1000
Age Limit20 to 25 years as of October 1, 2024
Educational QualificationGraduate from a recognized university; diplomas are not eligible
Application PeriodNovember 7, 2024 – November 16, 2024
Selection ProcessOnline Test, Document Verification, Personal Interview, Medical Test
Online Test DateDecember 1, 2024
Monthly Salary₹29,000 in the first year, ₹31,000 in the second year
Application Fees₹250 for SC/ST/PwBD; ₹1050 for General/OBC/EWS
Posting LocationAcross various branches and offices at IDBI’s discretion

IDBI Executive Recruitment 2024 Vacancy Detail: 

CategoryVacancies
UR (Unreserved)448
ST (Scheduled Tribe)94
SC (Scheduled Caste)127
OBC (Other Backward Classes)231
EWS (Economically Weaker Section)100
Total1000

IDBI Executive Recruitment 2024 Important Date: 

Notification Date: 06 November 2024

Application Start Date: 07 November 2024

Last Date: 16 November 2024

Exam Date: 01 December 2024

IDBI Executive Recruitment 2024 Eligibility Criteria: 

Education Qualification:

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना चाहिए। केवल डिप्लोमा कोर्स वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र नहीं माने जाएंगे। विश्वविद्यालय/संस्थान सरकार या AICTE, UGC जैसे सरकारी निकायों द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार को कंप्यूटर या इति का नॉलेज भी होना चाहिए। 

Age Limit:

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए जबकि अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है आयु सीमा की गणना 1 अक्टूबर 2024 तक की जाएगी।  

IDBI Executive Recruitment 2024 Selection Process: 

इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं।

ऑनलाइन टेस्ट (OT)

दस्तावेज़ सत्यापन (DV) और व्यक्तिगत साक्षात्कार (PI)

प्रारंभिक चिकित्सा परीक्षण (PRMT)

IDBI Executive Recruitment 2024 Application Fee: 

ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवार दिए गए माध्यम जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई-चालान से कर सकते हैं। 

General, EWS, OBC  : Rs. 1050/-

SC, ST, PWD Candidates : Rs. 250/-

How To Apply:

IDBI Executive Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें। 

1. उम्मीदवार IDBI बैंक की वेबसाइट www.idbibank.in पर जाकर “CAREERS/CURRENT OPENINGS” पर क्लिक करें और “Recruitment of Executives – Operations and Sales (ESO)” के लिंक पर जाएं। फिर “APPLY ONLINE” विकल्प चुनें।

2. “Click here for New Registration” पर क्लिक करके नाम, संपर्क जानकारी, और ईमेल आईडी दर्ज करें। एक प्रॉविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जेनरेट होगा, जिसे भविष्य में उपयोग के लिए सुरक्षित रखें।

3. “SAVE AND NEXT” बटन का उपयोग करके फॉर्म में सभी विवरण ध्यानपूर्वक भरें। सभी जानकारी की पुष्टि करने के बाद फॉर्म को सबमिट करें।

Important Date:

Download Notification

Official Website

Exit mobile version