Site icon ExamBaaz

GK for Kids: यदि आप माता-पिता है तो अपने बच्चो को सिखाए सामान्य ज्ञान के ये रोचक सवाल

GK for Kids: आज के समय में हर व्यक्ति अपने बच्चे को अप टू डेट रखना चाहता है फिर चाहे वह पढ़ाई हो या स्पोर्ट्स एक्टिविटी । बच्चों को खेल कूद काफी पसंद होता है परंतु इसके साथ-साथ बच्चों को देश और दुनिया से परिचित कराना उन्हें स्मार्ट बनाने के साथ ही उनकी सोचने और देख दुनिया को समझने की क्षमता को विकसित करता है इसीलिए बच्चों के अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों से खेल खेल में सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे तथा उनका उत्तर बताएं । ऐसा करने से बच्चों की सामान्य ज्ञान की समझ तो बढ़ती ही है साथ ही वे अधिक जिज्ञासु होने के साथ तीव्र बुद्धि के बन जाते हैं ।

यहां हम कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे रोचक सवाल लेकर आए हैं इन प्रश्नों को बच्चों से पूछ कर आप उनकी जनरल नॉलेज को बढ़ा सकते हैं

General Knowledge Questions for Class 1 to 5 Students

Q1. रेगिस्तान का जहाज किस जानवर को कहा जाता है ?

Ans:- ऊँट

Q2. कंप्यूटर के पिता के रूप में किसे जाना जाता है?

Ans:-चार्ल्स बैबेज

Q3.1 घंटे में कितने सेकंड होते हैं ?

Ans:- 3600 सेकंड

Q4. हमारा राष्ट्रगान किसने लिखा था?

Ans:-रविंद्र नाथ टैगोर

Q5. मानव शरीर में रक्त शुद्धि कौन सा अंग करता है?

Ans:-किडनी

Q6.भारत के राष्ट्रपति कौन हैं?

Ans:-श्री रामनाथ कोविंद

Q7. जन गण मन मूल रूप से किस भाषा में दिखा गया है?

Ans:-बंगाली

Q8. भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौन सा है?

Ans:-गंगा की डॉल्फिन

Q9. भारत की राष्ट्रीय नदी है?

Ans:-गंगा

Q10. एक सदी में कितने वर्ष होते हैं?

Ans:- 100 वर्ष

Q11. किस महाद्वीप में केवल एक देश है ?

Ans:-ऑस्ट्रेलिया

Q12. सबसे अधिक जंगल किस महाद्वीप में पाए जाते हैं?

Ans:-अफ्रीका

Q13. क्षेत्रफल के अनुसार दुनिया में भारत का कौन सा स्थान है?

Ans:- सातवा

Q14. भारत की सबसे बड़ी झील कौन सी है ?

Ans:-वूलर झील जम्मू कश्मीर में

Q15. भारत का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौनसा है?

Ans:-कुचिकल प्रपात , कर्नाटक

ये भी पढ़ें…

GK Questions for Kids: These Questions will Improve Your Child’s General Knowledge

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version