IGNOU TEE June Result 2022: इग्नू नें जून सत्र की टर्म एंड परीक्षा का रिज़ल्ट किया घोषित, जानें कैसे कर सकते हैं चेक 

IGNOU TEE June Result 2022: इन्दिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी यानि इग्नू द्वारा वर्ष 2022 के जून सत्र की टर्म एंड परीक्षा (TEE) 22 जुलाई 2022 से आयोजित कराई जा रही है। परीक्षा 5 सितंबर 2022 तक आयोजित कराई जाएगी। इग्नू द्वारा अब तक आयोजित हुई परीक्षा का रिज़ल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया गया है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिज़ल्ट इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

आपको बता दें, इग्नू द्वारा जून सत्र की टर्म एंड परीक्षा 22 जुलाई 2022 से आयोजित कराई जा रही है। अब तक इस परीक्षा में लगभग 7 लाख अभ्यर्थी शामिल हो चुके हैं। इग्नू द्वारा उन अभ्यर्थियों का रिज़ल्ट जारी कर दिया गया है, जो अब तक टर्म एंड परीक्षा (जून सत्र) में सम्मिलित हो चुके हैं। परीक्षा 5 सितंबर 2022 तक आयोजित कराई जाएगी। नियत समय पर इग्नू द्वारा अन्य अभ्यर्थियों के रिज़ल्ट भी जारी कर दिये जाएंगे। 

कैसे कर सकते हैं रिज़ल्ट चेक (How to Check IGNOU TEE June Result 2022)

अभ्यर्थी अपना रिज़ल्ट चेक करने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें- 

Step-1. सबसे पहले अभ्यर्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएँ। 

Step-2. होमपेज पर दिख रहे ‘Results’ के टैब पर क्लिक करें। 

Step-3. नया पेज खुलेगा, यहाँ दिख रहे ‘Term-End’ ऑप्शन पर क्लिक करें। 

Step-4. अब यहाँ दिख रही “June 2022 Exam Result” की लिंक पर क्लिक करें। 

Step-5. यहाँ पूछी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट करें। 

Step-6. रिज़ल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाऊनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ। 

इस प्रक्रिया के अतिरिक्त अभ्यर्थी नीचे दी गई डाइरैक्ट लिंक के जरिये भी अपना रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं- 

Direct Link to View IGNOU June TET Result 2022

Read More:

IGNOU July Session 2022: जुलाई सेशन के रि-रजिस्ट्रेशन की आख़री तारीख़ बढाई गई, अब इस तिथि तक कर सकते है आवेदन

IGNOU TEE June 2022: जून सत्र के टीईई असाइनमेंट सबमिशन की डेट बढ़ी, जानें अब कब तक कर सकते हैं सबमिट 

IGNOU July Admission 2022: कक्षा 12वीं के बाद अभ्यर्थी इग्नू के इन स्नातक कौर्सेज़ में कर सकते हैं अप्लाई, जानें आवेदन की प्रक्रिया 

Leave a Comment