Site icon ExamBaaz

Important Joint Military Exercises list 2018 (in Hindi)

Spread the love

भारत व अन्य देशों के मध्य होने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास की लिस्ट

Joint Military Exercises:

आज की इस पोस्ट में आपके लिए लेकर आए हैं  भारत व अन्य देशों के मध्य होने वाले संयुक्त सैन्य  अभ्यास(Joint military exercises) की लिस्टआप को बता दे की  विगत परीक्षाओं में इस टॉपिक से प्रश्न  पूछे गए थे और आने वाली परीक्षाओं में भी इनके आने की प्रबल संभावना है तो आइए देखते है । 

संयुक्त सैन्य अभ्यास क्या है?

“जब दो या दो से अधिक देशों की सेना या दो या दो से अधिक सेना की टुकड़ी आपस में मिलकर सैनी परीक्षण करती है तो उसे संयुक्त सैन्य अभ्यास कहा जाता है” इस तरह की संयुक्त सैन्य अभ्यास मुख्यतः प्रशिक्षण सैन्य रणनीति एवं सैन्य संसाधनों की भागीदारी के लिए किए जाते हैं साथ ही यह सेना अभ्यास देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी किए जाते हैं इस प्रकार के युद्ध अभ्यास एक दूसरे की संस्थागत ढांचे और युद्ध प्रक्रियाओं को समझने के उद्देश्य से संयुक्त अभियान के दौरान कई परिस्थितियों में अभ्यासकिया जाता हैजिससे कि उच्च स्तर की साझेदारी बन सके। 

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने जाना कि संयुक्त सैन्य अभ्यास(Joint military exercises) क्या होता है और देश में होने वाले संपूर्ण सैन्य अभ्यास ओं के बारे में हमने एक लिस्ट प्रस्तुत की जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ऐसा देखा गया है कि विगत परीक्षाओं में संयुक्त सैन्य अभ्यास से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे इसी को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए यह लिस्ट प्रस्तुत की है इसमें हमने विगत परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों को भी शामिल किया है अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो इस लिस्ट को एक बार अवश्य पढ़ें और ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी हमारी वेबसाइट exambaaz.com को बुकमार्क अवश्य करें पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया!!

जाने अन्य महत्वपूर्ण  जानकारी –

commonwealth games 2018 / Most Important Questions (in Hindi)

 BRAND AMBASSADOR LIST 2018 IN HINDI

  INTERNATIONAL SUMMIT 2018 (IN HINDI)

   INDIA GOVERNMENT NEW SCHEMES: 2018 (मोदी सरकार की नई योजनाए)


Spread the love
Exit mobile version