Site icon ExamBaaz

REET Mains Exam 2023: 25 फरवरी से शुरू होने जा रही रीट मुख्य परीक्षा के लिए ‘सामाजिक अध्ययन’ के महत्वपूर्ण प्रश्न!

Social Science Model Test Paper for REET Mains: राजस्थान के शासकीय विद्यालयों में 48000 पदों पर होने वाली शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए महज कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 1 मार्च 2023 तक किया जाना है। जिसके एडमिट कार्ड बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपना एडमिट डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो आपके लिए यहां पर हम सामाजिक अध्ययन पर आधारित प्रैक्टिस सेट लेकर आए हैं। जिसके माध्यम से आप परीक्षा के अंतिम दिनों में अपनी तैयारी को चेक कर सकेंगे और परीक्षा में बेहतर अंकों के साथ सफलता प्राप्त कर सकेंगे।

परीक्षा हॉल में जाने से पहले सामाजिक अध्ययन के इन प्रश्नों पर डालें एक नजर—REET Mains Social Science Model Question Paper

1. हमारे सांविधानिक इतिहास में 26 नवम्बर, 1949 एक महत्त्वपूर्ण दिन है, क्योंकि- 

(a) भारत ने इस दिन पूर्ण स्वतंत्रता की शपथ ली थी 

(b) इस दिन संविधान अंगीकार किया गया था 

(c) इस दिन भारत गणतंत्र बना था 

(d) इस दिन संविधान में पहला संशोधन पारित किया गया था

Ans- b 

2. संविधान का प्रारूपण पूरा हुआ था-

(a) 26 जनवरी, 1950 को

(b) 15 अगस्त, 1947 को

(c) 26 नवम्बर, 1949 को

(d) 30 नवम्बर, 1949 को

Ans- c 

3. समग्र रूप से भारतीय संविधान लागू हुआ-

(a) 26 जनवरी, 1950 को

(b) 15 अगस्त, 1947 को

(c) 15 अगस्त, 1948 को

(d) 26 नवम्बर, 1949 को

Ans- a 

4. भारत की संविधान सभा का सांविधानिक सलाहकार कौन था? 

(a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद 

(b) डॉ. बी. आर. अंबेडकर 

(c) सर. बी. एन. राव 

(d) श्री के. एम. मुंशी

Ans- c

5. भारतीय संविधान की रचना के समय संविधान सभा का संविधानिक सलाहाकार कौन था? 

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

(c) बी. एन. राव

(d) डॉ. बी. आर. अंबेडकर

Ans- c 

6. सरकार की निम्न प्रणालियों में से किसमें द्विसदन पद्धति एक अनिवार्य लक्षण है?

(a) संसदीय प्रणाली

(b) राष्ट्रपति प्रणाली 

(c) संघीय प्रणाली

(d) एकात्मक प्रणाली

Ans- c 

7. निम्न में कौन-सा संशोधन अधिनियम ‘मिनी संविधान’ माना जाता है?

(a) 7वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1956

(b) 24वा सविधान संशोधन अधिनियम, 1997

(c) 42वा सविधान संशोधन अधिनियम, 1976

(d) 44वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1978

Ans- c 

8. दोहरी नागरिकता निम्न में से किसको विशेषता है?

(a) एकात्मक सरकार

(b) संघीय सरकार

(c) स्वस्पदीय सरकार

(d) राष्ट्रपति-शासित सरकार

Ans- b 

9. संविधान का कौन-सा भाग नागरिकता के प्रधान से संबंधित है?

(a) ll

(b) III

(c) IV

(d) V

Ans- a 

10. भारतीय संविधान ने सुदृढ़ केंद्र के साथ संघीय प्रणाली’ कहां से ली है?

(a) संयुत्त राज्य अमेरिका

(b) कनाडा

(c) यूनाइटेड किंगडम

(d) फ्रांस

Ans- b 

11. भारतीय संविधान ने भारतीय महासंघ की योजना किसके संविधन से ली थी?

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका

(b) कनाडा

(c) आयरलैंड

(d) सूनाइटेड किंगडम

Ans- b 

12. ‘विधि का शासन’ की संकल्पना कहां की संवैधानिक प्रणाली की एक विशेष विशिष्टता है ?

(a) ब्रिटेन

(b) यू. एस. ए.

(c) फ्रांस

(d) स्विट्जरलैंड

Ans- a 

13. भारत के संविधान का निर्माता किसे माना जाता है?

(a) महात्मा गांधी

(b) बी. आर. अंबेडकर

(c) जवाहरलाल नेहरू

(d) बी. एन. राव

Ans- b 

14. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान की प्रारूपण समिति के सदस्य नहीं थे?

(a) बी. आर. अंबेडकर 

(b) अनादि कृष्णास्वामी

(c) गोपालाचारी आयंगर 

(d) राजेंद्र प्रसाद

Ans- d 

15. हमारे संविधान में न्यायिक समीक्षा की धारणा किस देश के संविधान से ली गई है?

(a) इंग्लैंड

(b) यू.एस.ए.

(c) कनाडा

(d) ऑस्ट्रेलिया

Ans- b 

Read More:-

REET Mains Exam 2023: राजस्थान की प्रमुख छतरियां,हवेली और बावड़ियां से जुड़े रोचक सवाल, जो REET परीक्षा में आपके अंको को बेहतर बनाएंगे

REET Mains Exam 2023: राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले ‘शिक्षण विधियों’ पर आधारित प्रश्न यहां पढ़ें!

Exit mobile version