Inclusive Education CDP Notes and MCQ for CTET and All TET Exams: समावेशी शिक्षा

Inclusive Education (समावेशी शिक्षा) CDP Notes and MCQ: समवेशी शिक्षा या Inclusive Education एक ऐसा टॉपिक जो CTET, UPTET सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षा मे पूछा ही जाता है यहाँ से 1-2 नंबर के सवाल आपको हर TET एग्जाम मे देखने को मिलेंगे। इसीलिए यदि आप शिक्षक बनने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा मे शामिल होने जा रहे है तो आपको “समावेशी शिक्षा” (Inclusive Education) टॉपिक को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए। इसीलिए यहाँ हमने इस टॉपिक पर विस्तृत नोट्स के साथ परीक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण प्रश्न शेअर किए है जो आपको CTET, UPTET, REET, KV, MPTET समेत सभी शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) के लिए सहायक सिद्ध होगा।

समावेशी शिक्षा (Inclusive education) क्या है What is Inclusive Educations?

ऐसी शिक्षा व्यवस्था जिसमें सक्षम और अक्षम दोनों ही विद्यार्थी एक ही कक्षा कक्ष में शिक्षा ग्रहण करें समावेशी शिक्षा कहलाती है जिसमें विशिष्ट बालक और सामान्य बालक एक साथ शिक्षा ग्रहण करते हैं या आप इसे इस तरह भी समझ सकते है – समावेशी शिक्षा वह शिक्षा होती है जिसके अंतर्गत विशेष क्षमता वाले बालकों को सामान्य बालक को के साथ ही विद्यालय में एक ही कक्षा में एक साथ शिक्षा प्रदान की जाए।

समावेशी शिक्षा (Inclusive Education) = विशिष्ट बालक + सामान्य बालक

समावेशी शिक्षा (Inclusive Education) अन्य परिभाषा भी याद रखें – परीक्षा मे इनसे भी प्रश्न पूछे जा सक

प्रोफ़ेसर दुबे के अनुसार

“समावेशी शिक्षा का आशय उस शिक्षा व्यवस्था से है जिसने सामान्य लक्षण छात्रों को एक साथ शिक्षण प्रदान करते हुए उच्च अधिकारी स्तर से संबंधित क्रियाओं को सम्मिलित किया जाता है तथा समुदाय अभिभावक शिक्षक एवं प्रशासन का सक्रिय सहयोग प्राप्त किया जाता है ।”

यरशेल के अनुसार

“समावेशी शिक्षा की सहायता से सभी विद्यार्थी योग्यता लिंग जाति भाषा बुद्धि सामाजिक व आर्थिक स्थिति विकलांगता आदि तिथियों के किसी भी प्रकार के नकारात्मक प्रभाव के बिना पूरे आत्मविश्वास के साथ शिक्षा ग्रहण करते हैं ।”

स्टेनबैक के अनुसार –

“समावेशी विद्यालय से तात्पर्य ऐसे स्थान से जहां प्रत्येक बालक को उसके साथियों तथा विद्यालय समुदाय के अन्य सदस्यों द्वारा स्वीकार किया जाता है वह सहारा दिया जाता है जिससे कि वह अपनी शैक्षिक आवश्यकताओं की पूर्ति कर सके। “

स्टीफन एवं ब्लेकहर्ट के अनुसार :-

शिक्षा की मुख्य धारा का अर्थ बालकों की सामान्य कक्षाओं में शिक्षण व्यवस्था करना है या सामान्य अवसर मनोवैज्ञानिक सोच पर आधारित है जो व्यक्तिगत योजना के द्वारा उपयुक्त सामाजिक मानवीकरण और अधिगम को बढ़ावा देती है “

NCERT के अनुसार:-

“धर्म ,जाति, लिंग, समाज ,परिवार आदि के आधार पर बिना भेदभाव के एक ही विद्यालय में शिक्षा देना समावेशी शिक्षा कहलाती है । “

समावेशी शिक्षा की आवश्यकता– Need of Inclusive Education

  • समावेशी शिक्षा के माध्यम से सामान्य और विशिष्ट बालक एक दूसरे के निकट आते हैं
  • समावेशी शिक्षा से सभी विद्यार्थियों में सहयोग अपनेपन सम्मान की भावना विकसित होती है
  • समावेशी शिक्षा व्यवस्था की द्वारा अक्षम बालकों की प्रतिभाओं को खोजा जा सकता है
  • समावेशी शिक्षा के माध्यम से अयोग्य बालक को जीवन जीने की कला सीखने को मिलती है
  • समावेशी शिक्षा में बिना किसी भेदभाव की शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होता है
  • सामान्य बालक और विशिष्ट बालक एक साथ शिक्षा ग्रहण करते हैं वहां शिक्षा में भी कम खर्च होता है क्योंकि जहां अलग-अलग शिक्षा के लिए जितना खर्च किया जाता है वहाँ समावेशी शिक्षा कम खर्चा लागत में कर लेती है ।

समावेशी शिक्षा क विशेषताएं- Characteristics of Inclusive Education

  1. समान अवसर
  2. सहयोग की भावना
  3. व्यक्तिगत शक्तियों का विकास
  4. विभिन्नता की पहचान
  5. विकास की प्रक्रिया
  6. समाज और परिवार की भागीदारी
  7. सर्वागीण विकास
  8. आंतरिक शक्तियों का विकास

समावेशी शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

1.बच्चों को समूह कार्य देना एक प्रभावी शिक्षण रण नीति है, क्योंकि –

a.छोटे समूह की कुछ बच्चों को दूसरे बच्चों पर हावी होने की अनुमति होती है

b.सीखने की प्रक्रिया में बच्चे एक दूसरे से सीखते हैं और परस्पर सहायता भी करते हैं

c. बच्चे अपना काम जल्दी करने में समर्थ होते हैं

d. इससे शिक्षक का काम कम हो जाता है

उत्तर- b.

2.मानसिक रूप से पिछड़े बालक को के लिए निम्न में से कौन सी व्यूह रचना कार्य करेगी ?

a.कार्यों को मूर्त रूप से समझाना

b. विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रोत्साहित करना

c. स्वअध्ययन के अवसर प्रदान करना

d.सहायता के लिए बाहर से संसाधनों को प्राप्त करना

उत्तर – b.

3.धीमी गति से सीखने वाले बालक की बुद्धि लब्धि होती है –

a. 60 से 70 के मध्य

b.75 से 90 के मध्य

c.100 से 110 के मध्य

d.40 से 60 के मध्य

उत्तर-b

4.अंधे बालक पढ़ सकते हैं –

a.ब्रेल लिपि

b.सामान्य लिपि

c.हिंदी व सामान्य लिपि

d. यह सभी

उत्तर – a.

5. “मानसिक स्वास्थ्य और अधिगम से सफलता का बहुत घनिष्ठ संबंध है ” यह कथन है –

a. कुप्पुस्वामी का

b. फ्रेण्डसन का

c. स्किनर का

d. ड्रेवर का

उत्तर – b

6.एक पूर्ण और उत्पादक जीवन जीने के लिए विकलांग छात्रों को सीखने की संभावना को बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है ?

a. ऐसी छात्रों की कमजोरियों पर ध्यान केंद्रित करना

b. ऐसी छात्रों से उच्च उम्मीद बनाए रखना

c. विभिन्न प्रकार के कौशल और रणनीतियां सिखाना जिन्हें वह की श्रेणी में लागू किया जा सकता है

d.इन बच्चों को अपने स्वयं के लक्ष्यों को परिभाषित करने के लिए प्रोत्साहित करना

उत्तर – c .

7.विकासात्मक विकार का उदाहरण नहीं है :

a.मस्तिष्क पक्षाघात

b. स्वलीनता

c.अभीघातजन्य तनाव

d.ध्यान आभाव सत्यता विकार

उत्तर – c

8. “मानसिक स्वास्थ्य का अर्थ – वास्तविकता के धरातल पर वातावरण से पर्याप्त सामंजस्य करने की योग्यता है ” यह कथन है ?

a. लैडेल का

b. ड्रेवर का

c. स्किनर का

d.क्रो एंड क्रो का

उत्तर – a

9.मानसिक रोगों से पीड़ित बालक को की बीमारी के कारणों का अध्ययन निम्नलिखित में से किस से किया जाता है ?

a.समाजमिति विधि द्वारा

b. वैयक्तिक इतिहास विधि द्वारा

c.नियंत्रित निरीक्षण विधि द्वारा

d.मनोमिति विधियों द्वारा

उत्तर – b

10.जन्मजात शारीरिक विकलांगता का कारक है –

a.गुणसूत्रों का असामान्य सहयोग

b.भ्रूण अवस्था में मां के शरीर पर दबाव का असर

c. मां का AIDS से ग्रसित होना

d.उपरोक्त सभी

उत्तर- d

11.एनोक्सिया के कारण मुख्य न्यूरोलॉजिकल वर्क संग्राम निम्नलिखित में से कौन सा है ?

a. डाउन सिंड्रोम

b.फ्रेगिल एक्स सिंड्रोम

c.मस्तिष्क पक्षाघात

d. सेरेब्रल वैस्कुलर

उत्तर -c

12.यह टर्म व्यक्ति की असामान्यता या स्थिति को संदर्भित करता है:

a.दुर्बलता

b. विकलांगता

c. अपंगता

d. उपरोक्त सभी

उत्तर- a

13.निम्नलिखित में से किस उपचार का उपयोग मोटर कौशल को कम करने वाली प्रक्रिया में सुधार के लिए किया जा सकता है ?

a.गणित संबंधी उपचारात्मक कार्यक्रम

b. जोखिम चिकित्सा

c.संवेदी एकीकरण चिकित्सा

d. ऑपरेंट कंडीशनिंग

उत्तर-c .

14.निम्नलिखित में से कौन जन्म से पहले रीड की हड्डी की विकृति को संदर्भित करता है ?

a.मस्कुलर डिस्ट्रफी

b.मस्तिष्क पक्षाघात

c. मल्टीपल स्क्लेरोसिस

d.स्पाइना बिफिडा

उत्तर- d .

15.श्रवण तंत्रिका के माध्यम से आवेगो के संचरण में क्षति को – – – – – से बढ़ावा मिलेगा ?

a.प्रवाहकीय श्रवण हानि

b.मिश्रित श्रवण हानि

c.ऑडियो प्रोसेसिंग डिसऑर्डर

d. सेंसेरिन्यूरल हियरिंग लॉस

उत्तर d.

Leave a Comment