Ancient History Important MCQ for UPSSSC PET Exam 2023: उत्तर प्रदेश की सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु प्रारंभिक करता परीक्षा यानी PET 2023 का आयोजन बेहद जल्द किया जाने वाला है.आयोग के द्वारा इस परीक्षाकी आयोजन की तिथि जारी की जा चुकी है अब से कुछ ही सप्ताह बाद 28 और 29 अक्टूबर को यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से कंडक्ट कराई जाएगी. जिसके एडमिट कार्ड परीक्षा की कुछ दिन पूर्व ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे.ऐसे में परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी प्रारंभ कर देना चाहिए. ताकि समय रहते संपूर्ण पाठ्यक्रम कर किया जा सके इस आर्टिकल में हम भारत के प्राचीन इतिहास से जुड़े कुछ रोचक सवालों को आपके समक्ष लेकर आए हैं, जिनका अध्ययन आपको परीक्षा में सहायक होगा इसलिए ने एक बार जरूर पढ़ लेवे.
प्राचीन इतिहास पर आधारित बेहद महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी, यहां पढ़िए—mCQ on ancient history for UPSSSC PET Exam 2023
Q. निम्नलिखित में से किस पुरास्थल से एक ही कब्र से तीन मानव कंकाल प्राप्त हुए हैं। From which of the following archaeological sites have three human skeletons been found from the same grave?
(a) सराय नाहर राय से/ From Sarai Nahar Rai
(b) दमदमा से/ From Damdama
(c) महदहा से/ From Mahdaha
(d) लंघनाज से/ From Langhnaz
Ans-b
Q. खाद्यान्नों की कृषि सर्वप्रथम प्रारंभ हुई थी-
Cultivation of food grains first started in-
(a) नवपाषाण काल में/ In the Neolithic period
(b) मध्यपाषाण काल में/ In the Mesolithic period
(c) पुरापाषाण काल में/ In the Paleolithic period
(d) प्रोटोएतिहासिक काल में/ In protohistoric period
Ans-a
Q. गर्त आवास के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं-
Evidence of pit dwelling has been found-
(a) बुर्जहोम से/ From Burzahom
(b) कोलडिहवा से/ From Koldihwa
(c) ब्रह्मगिरी से/ From Brahmagiri
(d) संगनकल्लू से/ From Sangankallu
Ans-a
Q. निम्नलिखित में से कौन – सा अन्न मनुष्य द्वारा सबसे पहले प्रयोग होने वालों में से था ?
Which of the following grains was among the first to be used by humans?
(a) जौ (44)/ Barley (Yav)
(b) जई (ओट)/ Oats
(c) राई /Mustard
(d) गेहूँ/ wheat
Ans-a
Q. विशाल स्नानागार (ग्रेट बाथ) कहाँ मिला था ?
Where was the Great Bath found?
(a) लोथल /Lothal
(b) चन्हूदड़ो /Chanhudaro
(c) हड़प्पा/ Harappa
(d) मोहनजोदड़ो/ Mohenjo Daro
Ans-d
Q. रंगपुर जहां हड़प्पा की समकालीन सभ्यता थी, है-
Rangpur, where the contemporary Harappan civilization existed, is-
(a) पंजाब में/ Punjab
(b) पूर्वी उत्तर प्रदेश में/ Eastern Uttar Pradesh
(c) सौराष्ट्र में/ Saurashtra
(d) राजस्थान में/ Rajasthan A
Ans-c
Q. सिंधु सभ्यता के निम्नलिखित शहरों में से कौन – सा एक जल प्रबन्धन के लिए जाना जाता था ?
Which one of the following cities of Indus Valley Civilization was known for water management?
(a) लोथल/Lothal
(b) मोहनजोदड़ो/ Mohenjodaro
(c) हड़प्पा /Harappa
(d) धौलावीरा/ Dholavira
Ans-d
Q. हड़प्पा सभ्यता के दौरान डांसिंग गर्ल (नर्तकी) की कांस्य प्रतिमा बनाने के लिए _____तकनीक का इस्तेमाल किया गया था।
During the Harappan Civilization,______ technique was used to make the bronze statue of a dancing girl.
(a) पत्थर की नक्काशी/ stone carving
(b) हाथीदांत नक्काशी/ ivory carving
(c) लकड़ी की नक्काशी /wood carving
(d) मोम लोपी ढलाई /(कास्टिंग) wax casting
Ans-d
Q. निम्नलिखित में से किस युग में ताँबे का पहली बार उपयोग किया गया था ?
In which of the following eras was copper used for the first time?
(a) मध्यपाषाण युग/ Mesolithic Age
(b) ताम्रपाषाण युग/ Chalcolithic Age
(c) पुरापाषाण युग/ Palaeolithic Age
(d) नवपाषाण युग/ Neolithic Age
Ans-b
Q. हड़प्पा के एक बन्दरगाह का नाम लिखिए।
Write the name of a port of Harappa.
(a) लोथल/ Lothal
(b) महास्थानगढ़ /Mahasthangarh
(c) नागपट्टनम /Nagapattinam
(d) सिकन्दरिया /Sikandriya
Ans-a
Q. उपनिषद्’ शब्द का शाब्दिक रूप से यह अर्थ होता है
The word ‘Upanishad’ literally means this
(a) पास बैठना/ sitting close
(b) सस्वर पाठ ( पठन)/ Recitation (reading)
(c) ज्ञान/ Knowledge
(d) प्रज्ञता (बुद्धिमत्ता)/ Wisdom (intelligence)
Ans-a
Q. भारतीय प्रतीक पर उत्कीर्ण ‘सत्यमेव जयते’ लिया गया है।
“Satyamev Jayate’ engraved on the Indian emblem has been taken from
(a) ऋग्वेद से /From Rigveda
(b) मत्स्य पुराण से/ From Matsya Purana
(c) भगवद्गीता से/ From Bhagavad Gita
(d) मुण्डकोपनिषद् से/ From Mundakopanishad
Ans-d
Q. वैदिक युग में प्रचलित लोकप्रिय शासन प्रणाली थी-
The popular governance system prevalent in the Vedic era was –
(a) निरंकुश/ Autocratic
(b) प्रजातंत्र/ Democracy
(c) गणतंत्र /Republic
(d) वंश परंपरागत राजतंत्र/ dynastic traditional monarchy
Ans-d
Q. वैदिक कर्म काण्ड में ‘ होतृ’ का संबंध है
‘Hotri’ is related to Vedic rituals.
(a) ऋग्वेद से/ Rigveda
(b) यजुर्वेद से/ Yajurveda
(c) सामवेद से/ Samveda
(d) अथर्ववेद से/ Atharvaveda
Ans-a
Q. मोहनजोदड़ो में सबसे बड़ा भवन कौन-सा है ?
Which is the largest building in Mohenjodaro?
(a) विशाल स्नानागार/ huge bathroom
(b) धान्यागार /Granary
(c) सस्तम्भ हॉल/ Pillar Hall
(d) दो मंजिला मकान/ two storey house
Ans-??????????????????? (इस सवाल का सही जवाब हमें कमेंट बॉक्स में दीजिए)
Read More:
UPSSSC PET 2023 Hindi Practice Set: परीक्षा मे पूछे जाएंगे ये सवाल, अभी पढ़ें
Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here