UPTET 2021 : यूपीटेट परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं ‘भारतीय संविधान’ से संबंधित ये सवाल, एक बार जरूर पढ़ें

Spread the love

UPTET Exam 2021: (UPTET Indian Constitution MCQ) उत्तर प्रदेश में सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण समय है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता (UPTET) परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली है। इससे पहले परीक्षा 28 नवंबर 2021 को आयोजित होने वाली थी, जो कि रद्द कर दी गई। 23 जनवरी 2022 को यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। यूपीटीईटी परीक्षा दो स्तरों पर आयोजित होती है। जिसमे प्राथमिक स्तर की परीक्षा देने के लिए 13.52 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है, जबकि उच्च प्राथमिक स्तर पर 8.93 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवाया है। इस परीक्षा मे लगभग 21 लाख उम्मीदवार शामिल होने वाले है। 

इस आर्टिकल में हम यूपीटीईटी परीक्षा के लि (UPTET Indian Constitution MCQ) से संबंधित पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे हैं। विगत वर्ष में आयोजित परीक्षा में इस टॉपिक से प्रश्न पूछे गए थे। यदि आप इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो इन प्रश्नों का अध्ययन आपको एक बार अवश्य करना चाहिए।

यूपीटीईटी परीक्षा में संविधान से पूछे जाने वाले 15 संभावित सवाल —Indian Constitution Important MCQ For UPTET Exam 2021

Q1. उत्तर प्रदेश राज्य विधान परिषद में कुल सदस्य संख्या कितनी है?

(a) 100 सदस्य

(b) 104 सदस्य

(c) 80 सदस्य

(d) 104 सदस्य

Ans:- (a)

Q2.भारतीय ध्वज संहिता कब से प्रभावी हुई?

(a)26 जनवरी 2001 से

(b)15 अगस्त 2002 से

(c)15 अगस्त 2001 से

(d)26 जनवरी 2002 से

Ans:- (d)

Q3. “जन गण मन” के हिंदी संस्करण को संविधान सभा ने भारतीय के राष्ट्रीयगान के रूप में कब अपनाया?

(a) 26 नवंबर 1949

(b) 24 जनवरी 1950

(c)15 अगस्त 1947

(d) 26 जनवरी 1950

Ans:- (b)

Q4.भारत में अंतर राज्यीज परिषद का अध्यक्ष कौन होता है?

(a) प्रधानमंत्री

(b) केंद्रीय गृहमंत्री

(c) राष्ट्रपति

(d) उपराष्ट्रपति

Ans:- (a)

Q5. निम्नलिखित में से किसे अपने कर्तव्यों के पालन के लिए भारत के राज्य क्षेत्र के सभी न्यायालयों में सुनवाई का अधिकार होगा?

(a) लोकसभा का अध्यक्ष

(b) भारत का नियंत्रक महालेखा परीक्षक

(c) भारत का प्रधानमंत्री

(d) भारत का महान्यायवादी

Ans:- (d)

Q6. इनमें से कौन सा मौलिक अधिकार नहीं है?

(a) शिक्षा का अधिकार

(b) समानता का अधिकार

(c) स्वतंत्रता का अधिकार

(d) संपत्ति का अधिकार

Ans:- (d)

Q7. भारतीय संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे?

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) राजेंद्र प्रसाद

(c) BN राव

(d) डॉ. भीमराव अंबेडकर

Ans:- (d)

Q8. लोकसभा में अधिकतम सदस्यों की संख्या कितनी होती है?

(a) 545

(b) 530

(c) 550

(d) 552

Ans:- (c)

Q9. लोकसभा अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे देते हैं?

(a) लोकसभा उपाध्यक्ष को

(b) राष्ट्रपति को

(c) प्रधानमंत्री को

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)

Q10.राष्ट्रपति संसद के किस सदन का सदस्य होता है?

(a) राज्यसभा

(b) लोकसभा

(c) उपरोक्त दोनों

(d) किसी भी सदन का नहीं

Ans:- (d)

Q11. संविधान के किस संशोधन के द्वारा वोट डालने की उम्र को 21 से 18 कर दिया गया था?

(a) 42 वां

(b) 44 वां

(c) 122 वां

(d) 61 वां

Ans:- (d)

Q12.भारतीय संविधान की किस अनुसूची में दल बदल कानून के बारे में बताया गया है?

(a) 9 वी अनुसूची

(b) 10 वीं अनुसूची

(c) 12 वीं अनुसूची

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)

Q13.संसद का सदस्य बनने हेतु न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?

(a) 21 वर्ष

(b) 25 वर्ष

(c) 30 वर्ष

(d) 35 वर्ष

Ans:- (b)

Q14. संविधान का भाग 3 किससे संबंधित है?

(a) नागरिकता

(b) संघ के राज्य क्षेत्र

(c) मौलिक अधिकार

(d) मौलिक कर्तव्य

Ans:- (c)

Q15. मूल अधिकारों का रक्षक किसे कहा जाता है?

(a) सर्वोच्च न्यायालय

(b) उच्च न्यायालय

(c) (a) और (b) दोनो

(d) संसद

Ans:- (c)

ये भी पढ़ें…

UPTET 2021 EVS Final Revision Series: पर्यावरण के इन प्रश्नों से करें परीक्षा की पक्की तैयारी!

UPTET 2021 हिंदी प्रैक्टिस सेट: एग्ज़ाम पैटर्न पर आधारित इन सवालों से करे, परीक्षा की पक्की तैयारी

यहा हमने UPTET परीक्षा के लिए  UPTET Indian Constitution MCQ का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment