Indian Economy Important Question for UP PET 2022: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सेट परीक्षा के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं इस साल यह परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा आयोजित की जा रही है जिसमें शामिल होने के लिए लाखों युवाओं ने अपने रजिस्ट्रेशन करवाएं हैं बता दे की परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से होगी दूसरे पर अलग-अलग विषयों से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिन्हें पूरा करने के लिए 2 घंटे की समय अवधि दी जावेगी.
यदि आप भी इस वर्ष होने वाली इस पैक परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है, यहां भारतीय व्यवस्था से परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों Indian Economy Important Question for UP PET 2022) को आपके लिए लेकर आए हैं जिनका अभ्यास आपको अवश्य करना चाहिए.
PET परीक्षा के आयोजन में कुछ ही सप्ताह का समय शेष, भारतीय अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां देखें—UP PET Exam 2022 Indian Economy Important Question
1. भारत में स्वपोषित विकास की संकल्पना सर्वप्रथम किस पंचवर्षीय योजना में अपनाई गयी है ?
(1) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(2) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(3) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
(4) पंचवीं पंचवर्षी योजना
Ans- 3
2. निम्न में से किसके द्वारा राष्ट्रीय योजना समिति का गठन किया गया था ?
(1) सुभाषचंद्र बोस
(2) जान डब्ल्यू मीलर
(3) एम.एस. स्वामीनाथन
(4) सी. रंगराजन
Ans- 1
3. राष्ट्रीय आय लेखा प्रणाली का जन्मदाता किसे कहा जाता है ?
(1) साइमन कुजनेट्स
(2) पी.सी.महालनोबिस
(3) सी. रंगराजन
(4) श्री मान नारायण अग्रवाल
Ans- 1
4. निम्न में से कौन सी पंचवर्षीय योजना निर्धारित अवधि से एक वर्ष पूर्व समाप्त हो गई है ?
(1) पांचवी पंचवर्षीय योजना
(2) छठवीं पंचवर्षीय योजना
(3) सातवीं पंचवर्षीय योजना
(4) आठवीं पंचवर्षीय योजना
Ans- 1
5. 11 वीं पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य क्या था ?
(1) तीव्रतर एवं समावेशी विकास
(2) तीव्रतर, धारणीय एवं अधिक समावेशी विकास
(3) कृषि एवं ग्रामीण विकास
(4) निर्धानता का उन्मूलन करना
Ans- 1
6. भारत में आर्थिक नियोजन की अवधि के दौरान कितनी बार योजनावकाश लाया गया था ?
(1) 2 बार
(2) 3 बार
(3) 5 बार
(4) 11 बार
Ans- 2
7. निम्न में से किस वर्ष 20 सूत्रीय आर्थिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी ?
(1) 1972
(2) 1978
(3) 1975
(4) 1965
Ans- 3
8. भारत में सर्वप्रथम कागजी मुद्रा की शुरूआत किस वर्ष की गई थी ?
(1) 1860
(2) 1960
(3) 1890
(4) 1862
Ans- 4
9. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है। ?
(1) दिल्ली
(2) पूणे
(3) मुम्बई
(4) गोवा
Ans- 3
10. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना कब की गई थी ?
(1) 1982
(2) 1975
(3) 1943
(4) इनमें से कोई नही
Ans- 2
11. भारतीय औद्योगिक वित्त निगम की स्थापना कब की गई थी ?
(1) 1948
(2) 1949
(3) 1950
(4) 1956
Ans- 1
12. कृषि एवं ग्रामीण विकास क्रियाओं की सभी प्रकार की साख आवश्यकताओं की पूर्ती करने वाली एकमात्र संस्था है –
(1) आर.बी.आई
(2) नाबार्ड
(3) ए.आर.डी.सी.
(4) नेफेड
Ans- 2
13. भारत में कृषि वृत्त का स्त्रोत है –
(1) सहकारी समितियाँ
(2) व्यापारिक बैंक
(3) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(4) उपर्युक्त सभी
Ans- 4
14. निम्न में से कौन भारतीय रिजर्व बैंक के प्रथम गवर्नर थे ?
(1) सर आस्बोर्न स्मिथ
(2) सर मौरिस ग्वैयर
(3) मनमोहन सिंह
(4) डी. सुब्बाराव रेड्डी
Ans- 1
15. वित्तीय समावेशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु भारत सरकार द्वारा 19 जुलाई 1969 को देश के ——— बड़े व्यावसायिक बैंको का राष्ट्रीयकरण किया गया ?
(1) 12
(2) 14
(3) 16
(4) 18
Ans- 2
Read more:
UPSSSC PET परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आ हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।