Site icon ExamBaaz

UPSSSC Pet 2022 Polity MCQ: 15 और 16 अक्टूबर को होगी PET परीक्षा, अभी से कर ले तैयारी, यहां पढ़िए Polity के 15 महत्वपूर्ण सवाल

MCQ on Indian Polity for UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश में 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित होगी, उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा जिस में शामिल होने के लिए युवाओं के बंपर (37.34 लाख) आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में काफी अधिक है ऐसे में उम्मीदवारों को अपनी तैयारियां अभी से शुरू कर देनी चाहिए, ताकि समय रहते परीक्षा का एक निश्चित सिलेबस पूरा किया जा सके और परीक्षा में बेहतर अंक हासिल कर सकें. इस परीक्षा के संदर्भ में हम नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट प्रोवाइड करवा रहे हैं आज के इस आर्टिकल में हम भारतीय राज्य व्यवस्था में संविधान से पूछे जाने वाले कुछ 15 महत्वपूर्ण प्रश्नों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिनका अध्ययन आपको परीक्षा में सफलता दिलाने में सहायक होगा, इसलिए एक नजर जरूर पढ़ें.

भारतीय संविधान के ऐसे चुनिंदा सवाल, जहां से परीक्षा में आपको 12 प्रश्न अवश्य पूछे जाएंगे,अभी पढ़े— Indian Polity Top MCQ For UPSSSC PET TOP MCQ

1. भारत की संघात्मक व्यवस्था निम्नलिखित में से किस देश से ली गई है?

(a) कनाड़ा

(b) यूनाइटेड किंगडम

(c) संयुक्त राज्य अमेरिका

(d) आयरलैण्ड

Ans- a 

2. संविधान सभा के समक्ष संविधान की प्रस्तावना किसने प्रस्तुत की?

(a) जवाहर लाल नेहरू

(b) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर

(c) बी.एन. राव

(d) महात्मा गांधी

Ans- a 

3. निम्नलिखित में से संघ संविधान समिति का अध्यक्ष कौन था? 

(a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर

(b) आचार्य जे. बी. कृपलानी

(c) जवाहरलाल नेहरू

(d) अल्लादी कृष्णास्वामी अय्यर

Ans- c 

4. भारतीय गणतंत्र की 26 जनवरी, 1950 को संवैधानिक वस्तुस्थिति क्या थी, जब संविधान लागू किया गया था?

(a) लोकतंत्रात्मक गणतंत्र 

(b) संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, धर्मनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य 

(c) संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, लोकतंत्रात्मक गणराज्य 

(d) संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य

Ans- c 

5. संविधान में हमारे राष्ट्र का उल्लेख किस / किन नाम / नामों से किया गया है?

(a) भारत तथा इंडिया

(b) केवल भारत 

(c) हिंदुस्तान तथा इंडिया

(d) भारत, हिंदुस्तान तथा इंडिया

Ans- a 

6. हम, भारत के लोग (We, The people of India) शब्दों का प्रयोग संविधान में कहाँ किया गया है? 

(a) राज्य के नीति निदेशक तत्त्व

(b) मौलिक अधिकार

(c) नागरिकता

(d) संविधान की प्रस्तावना

Ans- d 

7. संविधान के प्रथम अनुच्छेद के अनुसार, भारत है –

(a) राज्यों का समूह 

(b) राज्यों का संकुल

(c) राज्यों का परिसंघ 

(d) राज्यों का संघ

Ans- d 

8. जम्मू-कश्मीर राज्य के पुनर्गठन के पश्चात् भारत में राज्यों की कुल कितनी संख्या है?

(a) 27

(b) 28

(c) 29

(d) 30

Ans- b 

9. भारतीय संविधान नागरिकता प्रदान करता है –

(a) जन्म के आधार पर 

(b) निवास के आधार पर

(c) देशीयकरण के आधारपर

(d) उपर्युक्त सभी के आधार पर

Ans- d 

10. दोहरी नागरिकता का सिद्धांत किस देश में स्वीकार किया गया है?

(a) भारत

(b) कनाड़ा 

(c) ऑस्ट्रेलिया

(d) संयुक्त राज्य अमेरिका

Ans- d 

11. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में समता के अधिकार का प्रावधान है?

(a) अनुच्छेद-14 

(b) अनुच्छेद-19

(c) अनुच्छेद-20

(d) अनुच्छेद-21

Ans- a 

12. किस अधिकार में प्रेस की स्वतंत्रता निहित है ?

(a) विधियों का समान संरक्षण 

(b) भाषण की स्वतंत्रता

(c) संघ बनाने की स्वतंत्रता 

(d) कार्य और सामग्री की सुरक्षा

Ans- b

13. मूल अधिकारों के अन्तर्गत कौन सा अनुच्छेद बालकों के नियोजन से प्रत्यक्ष रूप से सम्बंधित है?

(a) अनुच्छेद-19

(b) अनुच्छेद-17

(c) अनुच्छेद-23

(d) अनुच्छेद-24

Ans- d 

14.  मंडल आयोग द्वारा अपनी रिपोर्ट किस वर्ष प्रस्तुत की गई ?

(a) 1990 में

(b) 1983 में

(c) 1980 में

(d) 1977 में

 Ans- c 

15. निम्नलिखित में से किसको संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों के संरक्षण की शक्ति दी गई है? 

(a) भारत के सभी न्यायालयों को

(b) संसद को

(c) राष्ट्रपति को 

(d) सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों को

Ans-  d 

Read more:

UPSSSC PET Exam 2022 Economics: अर्थशास्त्र से जुड़े इन सवालों के साथ करें, उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में 5 अंकों की तैयारी

UP PET EXAM 2022: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में इकोनॉमिक्स के इस टॉपिक से पूछे जाएंगे 5 अंकों के सवाल, अभी पढ़े

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Exit mobile version