Site icon ExamBaaz

SSC MTS 2023: इतिहास के बेहद रोचक सवाल जो, मल्टीटास्किंग भर्ती परीक्षा में आपके अंकों को बेहतर बनाएंगे

History Important Question for SSC MTS Exam: सरकारी विभाग में नौकरी पाने की इच्छा लिए देश के युवा कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं की तैयारी करते हैं इस वर्ष भी मल्टीटास्किंग (MTS) और हवलदार के 10,000 से अधिक पदों पर नियुक्तियां आयोग के द्वारा की जानी है. जिसके आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परीक्षा अप्रैल में किया जाना संभावित है ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां एक रणनीति के तहत जारी रखना बेहद जरूरी है. इस आर्टिकल में पाठ्यक्रम के अनुसार इतिहास से जुड़ी कुछ प्रश्नों को शेयर करने जा रहे हैं जो आपके Score को बढ़ाने में मददगार होंगे, इसलिए इन्हें जरूर पढ़ें.

इतिहास से एसएससी परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए—SSC MTS Exam 2023 History Important Question

Q.1 Who is the author of ‘Anandmath’ ? 

आनंदमठ ‘के लेखक कौन हैं?

(a) Rabindranath Tagore / रविंद्रनाथ टैगोर 

(b) Bankim Chandra Chattopadhyaya / बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय

(c) Sarojini Naidu / सरोजिनी नायडू 

(d) Jyotiba Phula / ज्योतिबा फूले 

Ans- b 

Q.2 Who is known as Deshabandhu ? 

देशबंधु के नाम से किसे जाना जाता है?

(a) Nehru / नेहरू 

(b) Rajaji / राजाजी 

(c) CR Das / सीआर दास

(d) Kamraj / कामराज 

Ans- c 

Q.3 The first indian factory act, 1881 was passed by 

पहला भारतीय कारखाना अधिनियम, 1881 पारित किया गया था

(a) Lord curzon / लॉर्ड कर्ज़न  

(b) Lord Wellesley / लॉर्ड वैलेस्ली 

(c) Lord cornwallis / लॉर्ड कार्नवालिस 

(d) Lord rippon / लॉर्ड रिपन 

Ans- d 

Q.4 When was the All India Women’s conference founded? 

अखिल भारतीय महिला सम्मेलन की स्थापना कब की गई थी ?

(a) 1924

(b) 1925

(c) 1926

(d) 1927

Ans- d

Q.5 A Buddhist council during the reign of Kanishka was held at

कनिष्क के शासनकाल के दौरान एक बौद्ध परिषद आयोजित की गई थी

(a) Magadha / मगध 

(b) Pataliputra / पाटलिपुत्र

(c) Kashmir / कश्मीर 

(d) Rajgriha / राजगृह 

Ans- c 

Q.6 Who was the first Indian Governor-General of India? 

भारत के पहले भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे?

(a) BR Ambedkar / बीआर अंबेडकर

(b) C Rajagopalachari /सी राजगोपालाचारी

(c) Dr. Rajendra Prasad, / डॉ. राजेंद्र प्रसाद  

(d) Dr. S Radharishnan, / डॉ. एस राधाकृष्णन 

Ans- b 

Q.7 Kannauj was the capital of which king in ancient time? 

प्राचीन काल में कन्नौज किस राजा की राजधानी थी?

(a) Harshavardhana / हर्षवर्धन 

(b) Chandragupta l / चंद्रगुप्त प्रथम

(c) Pulkeshin ll / पुलकेशिन ||

(d) Samudragupta / समुद्रगुप्त 

Ans- a

Q.8 Delhi became capital of India in –

दिल्ली भारत की राजधानी बन गई –

(a) 1910

(b) 1911

(c) 1916

(d) 1923

Ans- b 

Q.9 Ashtadhyayi was written by

अष्टाध्यायी द्वारा लिखा गया था

(a) Vedvyas / वेदव्यास 

(b) Panini / पाणिनी 

(c) Shukadeva /शुक्रदेव

(d) Balmiki / बाल्मीकी 

Ans- b 

Q.10 By whom the first republic of the world was established in Vaishali ?

वैशाली में विश्व का पहला गणराज्य किसके द्वारा स्थापित किया गया था?

(a) Maurya / मौर्य 

(b) Nand / नन्द 

(c) Gupta / गुप्त 

(d) Lichhavi / लिच्छवी

Ans- d 

Q.11 Who laid out the first Mughal garden in India?

 भारत में पहला मुगल उद्यान किसने बनवाया?

(a) Baber / बाबर 

(b) Akbar / अकबर 

(c) Jehangir / जहांगीर 

(d) Shahjahan / शाहजहाँ 

Ans- a 

Q.12 Who were the first to issue gold coins in India? 

भारत में सोने के सिक्के जारी करने वाले पहले कौन थे?

(a) Aryans / आर्यों

(b) Kushanas / कुषाण

(c) Tatars /तातर्स

(d) Mughals / मुगलों

Ans- b 

Q.13 Vallabhbhai Patel was born at 

वल्लभभाई पटेल का जन्म हुआ था

(a) Nadiad / नाड़ियाड 

(b) Ahmedabad / अहमदाबाद 

(c) Baroda / बड़ौदा 

(d) Borsad / बोरसाड 

Ans- a 

Q.14 The Indus valley people had trade relations with 

सिंधु घाटी के लोगों के —— साथ व्यापारिक संबंध थे

(a) Egypt / मिस्र

(b) Greece / यूनान 

(c) Ceylon / सीलोन 

(d) Mesopotamia / मेसोपोटामिया

Ans- d

Q.15 Ayurveda owes its origin to

आयुर्वेद इसका मूल कारण है

(a) Rigveda / ऋंग्वेद 

(b) Samaveda / सामवेद 

(c) Yajurveda / यजुर्वेद

(d) Atharvaveda / अथर्ववेद 

 Ans- d

Read More:

SSC MTS 2023: केंद्र व राज्यसरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से जुड़े सवाल, इन्हें जरूर पढ़ ले

SSC MTS 2023: एसएससी मल्टीटास्किंग में अपनी जॉब पक्की करने के लिए, जनरल अवेयरनेस इन प्रश्नों से करें तैयारी

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version