Site icon ExamBaaz

International Day of Forest: आज 21 मार्च को मनाया जा रहा है अंतरराष्ट्रीय वन दिवस, जानिए इससे जुड़ी सभी दिलचस्प बातें हैं

International Day of Forest 2022: आज 21 मार्च तारीख बेहद खास है क्योंकि आज दुनिया भर में सभी देश अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस (International Day of Forests) मना रहे है. वनों का महत्व दुनिया भर में प्रचारित प्रसारित करने के लिए यह एक बेहद खास दिन है. वर्तमान समय में दुनिया भर में वनों पर संकट के बादल छाए हुए हैं और इसीलिए दुनिया भर में आज 21 मार्च को वन दिवस के रूप में मना कर वनों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है.

कब हुई थी अंतरराष्ट्रीय वन दिवस की घोषणा

यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली (UNGA) द्वारा साल 2012 में 21 मार्च को “अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस” (International Day of Forest) के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था. जिसका मकसद वनों के महत्व को लेकर जागरूकता फैलाना तथा वनों के महत्व को समझाना था. आज अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस के दिन यूनाइटेड नेशन फॉरेस्ट फोरम, फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन तथा एफपीओ कृषि संगठन विभिन्न सरकारों के सहयोग से मिलकर दुनिया भर में कार्यक्रम का आयोजन करते हैं तथा लोगों में वनों के प्रति जागरूकता फैलाते हैं.

क्या है इस साल की थीम– International Day of Forest Theme 2022

साल 2012 से ही नियमित रूप से अंतरराष्ट्रीय वन दिवस मनाया जा रहा है और हर साल वन दिवस की थीम निर्धारित की जाती है. इस साल 2022 के लिए अंतरराष्ट्रीय वन दिवस थीम – “forest and sustainable production and consumption” (वन और सतत उत्पादन और उपभोग) रखा गया है. 

वनों से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैक्ट जो आपको जरूर मालूम होनी चाहिए

Read More:

CBSE Class 12th Result: इस सप्ताह ऑफलाइन आ सकता है रिजल्ट, चेक करें क्या है नई अपडेट

Next CTET July 2022 Notification Date: कब होगी अगली सीटीईटी परीक्षा, चेक करे नई अपडेट

Exit mobile version