Site icon ExamBaaz

International Yoga Day 2022: प्रधानमंत्री मोदी नें की मैसूर योग इवैंट की अगुवाई, “Yoga for Humanity” है इस वर्ष की थीम 

International Yoga Day 2022: जैसा कि सभी जानते हैं, प्रतिवर्ष 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस वर्ष भी योग दिवस के उपलक्ष्य में आज देश भर में अलग-अलग स्थानों पर योगाभ्यास किया गया। 2015 से प्रतिवर्ष मनाए जा रहे योग दिवस को शुरू करने का कारण था “लोगों में योग के प्रति जागरूकता पैदा करना।” चूँकि योग हमारे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक और लाभदायक है, यह जरूरी है की लोग इसकी महत्ता को समझें। आपको बता दें, कि इस वर्ष योग दिवस कि थीम “मानवता के लिए योग (Yoga for Humanity) निर्धारित की गई। 

आइये जानते हैं किस प्रकार हुई थी योग दिवस की शुरुआत 

योग दिवस 2015 से प्रतिवर्ष मनाया जा रहा है। आपको जानकार हर्ष होगा, कि योग दिवस की शुरुआत के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक में एक प्रस्ताव दिया था, जिसे संयुक्त राष्ट्र महासंघ की स्वीकृति मिली। तत्पश्चात 27 सितंबर 2014 को माननीय प्रधानमंत्री मोदी नें पूरे विश्व में 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया। 

आखिर 21 जून को ही क्यों मनाया जाता है योग दिवस 

21 जून उत्तरी गोलार्द्ध का सबसे लंबा दिन होता है, इसे देश के कई हिस्सों में ग्रीष्म संक्रांति के रूप में मनाया जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन के बाद सूर्य दक्षिणायन में प्रवेश करता है। साथ ही यह भी माना जाता है, कि दक्षिणायन का समय आध्यात्मिक सिद्धियाँ प्राप्त करने के लिए अनुकूल है। चूँकि योग और अध्यात्म एक दूसरे के अभिन्न पहलू हैं, योग दिवस 21 जून को मनाना निश्चित किया गया। 

जानें क्या है जीवन में योग का महत्व 

योग व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक दोनों रूपों में स्वस्थ रखता है। योग शरीर को स्फूर्ति प्रदान करने के साथ-साथ ध्यान केन्द्रित करने में भी सहायक होता है। साथ ही योग द्वारा व्यक्ति के जीवन में और दिनचर्या में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। योग निरोग शरीर एवं तनावमुक्त जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। 

आज देश के 75 ऐतिहासिक स्थलों पर किए गए कार्यक्रम 

योग दिवस के उपलक्ष्य में देश भर में 75 ऐतिहासिक स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित कराए गए। प्रधानमंत्री मोदी नें मैसूर में हुए योग कार्यक्रम की अगुवाई की। माननीय प्रधानमंत्री नें मैसूर पैलेस ग्राउंड में योगाभ्यास कर लोगों का अभिवादन किया। वहीं देश के माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविद नें राष्ट्रपति भवन में योगाभ्यास कर जनसाधारण को योग के प्रति प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी नें लाल किले में, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव नें कोणार्क मंदिर में तथा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान नें कांगड़ा किले में योगाभ्यास किया।

ये भी पढ़ें-

AGNEEPATH भर्ती प्रक्रिया शुरू, जुलाई से अग्निपथ पर चलने वाले युवा कर सकेंगे आवेदन, आर्मी नें जारी किया जारी नोटिफ़िकेशन

Exit mobile version