JAC Compartment Exam Result: झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं कंपार्ट्मेंट परीक्षा का रिज़ल्ट घोषित, जानें कैसे कर सकते हैं चेक 

Spread the love

JAC Compartment Exam Result: झारखंड अकेडमिक काउंसिल यानि जेएसी द्वारा झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं तथा कक्षा 12वीं की कंपार्ट्मेंटल परीक्षा का रिज़ल्ट घोषित कर दिया गया है। अब अभ्यर्थी ये रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं। रिज़ल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने रोल नं. या रोल कोड की आवश्यकता होगी। ऐसे अभ्यर्थी, जो इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना रिज़ल्ट जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाकर चेक व डाऊनलोड कर सकते हैं।

आपको बता दें, जेएसी द्वारा कक्षा 10वीं व 12वीं की कंपार्ट्मेंटल परीक्षा जुलाई-अगस्त माह में आयोजित कराई गई थी। इस परीक्षा में वे अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिन्हें बोर्ड परीक्षा में किसी विषय में सप्लिमेंट्रि प्राप्त हुई हो। अब इस परीक्षा का रिज़ल्ट जारी हो चुका है। इसके साथ ही जेएसी नें मद्रास परीक्षा 2021-22 तथा मध्यमा (संस्कृत) परीक्षा का रिज़ल्ट भी जारी कर दिया है। 

कैसे कर सकते हैं रिज़ल्ट चेक? यहाँ जानें 

अभ्यर्थी अपना रिज़ल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें- 

1. सबसे पहले अभ्यर्थी जेएसी रिज़ल्ट की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएँ। 

2. यहाँ दिख रही रिज़ल्ट की लिंक में से संबन्धित लिंक पर क्लिक करें। 

3. एक नया पेज खुलेगा, यहाँ पूछी गई जानकारी, जैसे अपना रोल नं. या रोल कोड आदि दर्ज करें। 

4. आपका रिज़ल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। 

5. संबन्धित पेज को डाऊनलोड करें तथा भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकलवा लें।


Spread the love

Leave a Comment