Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> REET EXAM 2022: जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत से जुड़े ऐसे सवाल, जो आगामी रीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

REET EXAM 2022: जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत से जुड़े ऐसे सवाल, जो आगामी रीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

Jean Piaget Theory of Cognitive Development MCQ: राजस्थान में शिक्षकों की नियुक्ति के हेतु आयोजित की जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) का आयोजन इस वर्ष 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा जिसमें शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अनेकों युवा शामिल होंगे यदि आप भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में हम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक जीन पियाजे द्वारा प्रतिपादित संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवालों का संकलन आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आप को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.

जीन पियाजे के सिद्धांत से परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न, यहां पढ़ें—Jean Piaget Theory of Cognitive Development Imporant MCQ for REET 2022

प्रश्न. निम्न में से कौन पियाजे के अनुसार बौद्धिक विकास में का निर्धारक तत्व नहीं है ?

(a) सामाजिक संचरण

(b) अनुभव

(c) संतुलनीकरण

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- (a)

प्रश्न. एक बच्चा जो छोटे चौड़े गिलास में पानी पीने के बजाय लंबे पतले गिलास में पानी पीने की जिद करता है. उसके संज्ञानात्मक विकास की किन विशेषताओं को इस उदाहरण द्वारा समझा जा सकता है –

(I) केन्द्रीकरण का अभाव 

(2) केन्द्रीकरण का भाव

(3) संरक्षण का भाव

(4) संरक्षण का अभाव

सत्य कूट का चयन कीजिये

(a) 1 व 3

(c) 1 व 4

(b) 2 व 4

(d) 2 व 3

Ans- (b)

प्रश्न. पियाजे के संज्ञानात्मक विकास की मूर्त संक्रिय अवस्था निम्न योग्यता द्वारा लक्षित नही है-

(a) विचारों की विलोमियता क्षमता

(b) संरक्षण

(c) मानसिक संघर्ष

(d) परिकल्पनात्मक चिंतन

Ans – (d)

प्रश्न. भाषा में नये विचारों और शब्दों को शामिल करना क्या कहलाता है?

(ā) समायोजन

(b) जीववाद

(c) संरक्षण

(d) आत्मीकरण/समावेशन

Ans- (d)

प्रश्न. जब एक बालक अपने आपको नई परिस्थितियों में समायोजित कर लेते हैं, तो जीन पियाजे के अनुसार यह क्या है?

(a) समायोजन

(b) स्किमा

(c) स्थानीकरण

(d) समावेशन

Ans – (c)

प्रश्न. पियाजे की किस अवस्था में बालक की विवेचना तार्किक नहीं होती है, ये तो विवेचना अर्न्तज्ञान 4 पर आधारित होती है

(a) संवेदी पेशीय अवस्था

(b) प्राक् संक्रिय अवस्था

(c) औपचारिक क्रिया अवस्था

(d) मूर्त्त संक्रिय अवस्था

Ans – (b)

प्रश्न. वर्गीकरण करने की योग्यता का विकास इनमें से किस अवस्था में होता है- 

(a) संवेदी पेशीय अवस्था

(b) प्राक् संक्रिय अवस्था

(c) औपचारिक क्रिया अवस्था

(d) मूर्त्त संक्रिय अवस्था

Ans- (d)

प्रश्न. विकास में संज्ञानात्मक प्रक्रियाओं की भूमिका का संबध किससे होता है ?

(a) ज्ञान व अनुभव प्राप्त करना तथा इनसे संबंधित मानसिक क्रियाएँ

(b) शारीरिक विकास संबंधित क्रियाएँ

(c) नैतिकता का विकास

(d) सामाजिक-सांस्कृतिक प्रक्रियाएँ

Ans- (a)

प्रश्न. पियाजे के अनुसार विशिष्ट मनोवैज्ञानिक संरचनाएँ (अनुभव से सही अर्थ निकालने का व्यवस्थित तरीका) क्या कहलाती है

(a) मानसिक मैप

(b) मानसिक उपकरण

(c) स्किमा

(d) प्रतिमान

Ans- (c)

प्रश्न. वर्तमान में “स्किमा” से बाहरी दुनिया को समझने की क्रिया कहलाती है

(a) तादात्मीकरण

(b) आत्मसात्करण

(c) संगठन

(d) औचित्य स्थापन

Ans- (b)

प्रश्न. जीन पियाजे के अनुसार स्किमा निर्माण वर्तमान योजना के अनुरूप बनाने हेतु नवीन जानकारी में संशोधन और नवीन जानकारी के आधार पर पुरानी योजना में संशोधन के परिणाम के रूप में घटित होती है। इन प्रक्रियाओं को जाना जाता है 

(a) साम्यीकरण व संशोधन 

(b) समावेशन व समायोजन 

(c) स्किमा व समावेशन 

(d) समावेशन व अनुकूलन

Ans- (b)

Read more:

REET 2022 Erikson Psychosocial Theory: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाला एरिक्सन का मनोसामाजिक सिद्धांत, यहां पढ़िए!

REET EXAM 2022: व्यक्तित्व से जुड़े बेहद रोचक सवाल जो REET परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?

इस आर्टिकल में हमने आगामी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण (Jean Piaget Theory of Cognitive Development MCQ)  जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत से जुड़े संभावित सवालों का अध्ययन किया. अन्य TET परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया चैनल को जरूर फॉलो करें.

Exit mobile version