Jean Piaget Theory Latest MCQ for TET Exam: शिक्षक की नौकरी एक सबसे अच्छे बेहतर कैरियर विकल्प में से एक माना जाता है और इसीलिए हर साल लाखों अभ्यर्थी टीचिंग में अपना करियर बनाने के लिए विभिन्न टीईटी परीक्षाओं (टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) में शामिल होते हैं. आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा आयोजित की जाती है इसके साथ ही विभिन्न राज्य सरकारें भी शिक्षकों की भर्ती के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा( TET एग्जाम) आयोजित करती है. आने वाले महीनों में शिक्षको के हजारों पदों पर भर्तियां होनी है ऐसे में यदि आप भी TET परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
सीटेट, यूपी टेट, एमपी टेट, रीट सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षाएं मानी जाती हैं जिनमें सबसे अधिक परीक्षार्थी सम्मिलित होते हैं. लगभग सभी शिक्षक पात्रता परीक्षा में “चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगॉजी” यानी “बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र (CDP)” विषय शामिल होता है, TET परीक्षाओं में सफलता हासिल करने के लिए कैंडिडेट को CDP विषय पर अच्छी पकड़ बनाना बेहद जरूरी होता है.
यहां हम लगभग सभी TET परीक्षाओं में पूछे जाने वाले जीन पियाजे के सिद्धांतों पर आधारित सवाल शेयर कर रहे हैं जिन्हें पढ़कर आप शिक्षक पात्रता परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.
जीन पियाजे के सिद्धांत पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी— Jean pyaje theory MCQ
Q. कप्तान गेंदबाज से कहता है ” गेंद फेंकने के दौरान सिर्फ विकेट पर मत देखो यह भी देखो कि क्षेत्ररक्षक कहाँ-कहाँ है?” पियाजे के अनुसार यह क्या है ?
(a) केन्द्रीकरण / Centration
(b) विकेन्द्रीकरण / Decentration Bounded invariability
(c) अविलोमियता /
(d) स्कीमा / Schema
Ans- b
Q. गेंदबाज कहता है कि मैदान बदल जाने से कुछ नहीं होता, खेल के नियम तो वही रहते हैं। यह क्या है?
(a) संरक्षण / Conservation
(b) परिपक्वता / Maturity
(c) वातावरण / Bounded environment
(d) विलोमियता/ Reversibility
Ans- a
Q. एक छोटा बच्चा अपनी मां से कहता है कि “क्रिकेट के दौरान मैं अपनी बाँहों को पूरी तरह से घुमा नहीं पियाजे के अनुसार यह किसकी कमी है ?
(a) संरक्षण / Conservation
(b) परिपक्वता / Maturation
(c) वातावरण / Environment
(d) विलोमियता/ Reversibility
Ans- b
Q. कथन ( Assertion): क्रिकेट में प्रत्येक टीम में एक विकेटकीपर होता है।
कारण (Reason): विकेटकीपर के बगैर खेल नहीं हो सकता।
(a) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या है 1
(b) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या नहीं है ।
(c) A सही है और R गलत है।
(d) A और R दोनों गलत है।
Ans- a
Q.एक बार मैच शुरू हो जाये तो खेल के दौरान नियम नहीं बदले जा सकते क्योंकि खेल के नियम निश्चित होते हैं। पियाजे के अनुसार यह कैसी नैतिकता का उदाहरण है?
(a) विषमांगी नैतिकता. / Heterogeneous Morality
(b) सहयोगात्मक नैतिकता / Autonomous Morality
(c) स्थायित्व नैतिकता / Bounded sustainability Morality
(d) इनमें से कोई नहीं/ None of these
Ans- a
Q. एक तीन वर्षीय बच्चा कहता है कि गेंद दौड़ रही है। इसे पियाजे ने क्या कहा है ?
(a) संरक्षण / Conservation
(b) जीववाद / animism
(c) वातावरण / environment
(d) विलोमियता / Reversibility
Ans- b
Q. क्रिकेट टीम में कई तरह के खिलाड़ी होते है जैसे- गेंदबाज, बल्लेबाज, विकेटकीपर इत्यादि । यह विभाजन क्या कहलायेगा ?
(a) संरक्षण / Conservation
(b) परिपक्वता / maturation
(c) वातावरण/ environment
(d) वर्गीकरण / classification
Ans- d
Q. कप्तान बल्लेबाज से कहता है कि अगर तुम 99 पर आउट हो जाते हो तो तुम्हें कैसा लगेगा? पियाजे के अनुसार यह क्या है ?
(a) निगमनात्मक चिंतन / Deductive thinking
(b) संकल्पनात्मक चिंतन / Hypothetical thinking
(c) सकर्मक अनुमान / transitive inference
(d) कृत्रिमता / artificiality
Ans- b
Q. गेंदबाज, बल्लेबाज को डराते हुए कहता है जब मैं गेंद फेंकता हूँ तो बल्लेबाज की नानी याद आ जाती है। यह क्या है?
(a) पारगमनात्मक चिंतन / Transductive thinking
(b) संकल्पनात्मक चिंतन / Hypothetical thinking
(c) सकर्मक अनुमान/ transitive inference
(d) कृत्रिमता / artificiality
Ans- a
Q. बल्लेबाज कप्तान से कहता है तुम्हारे गलत निर्णय से हम मैच हार गये है। पियाजे के अनुसार यह क्या है ?
(a) संरक्षण / Conservation
(b) परिपक्वता / maturity
(c) कार्य-कारण संबंध / Cause and effect relationship
(d) विलोमियता / Reversibility
Ans- c
Q. एक बच्चा पूर्व विद्यालय कक्षा में मंचन के दौरान एक पुलिस वाले की भूमिका निभाता है। पियाजे के अनुसार यह क्या है?
(a) प्रतीकात्मक खेल / symbolic Play
(b) काल्पनिक खेल / Imaginary Play
(c) मानसिक निरूपण / mental representation
(d) लक्ष्योन्मुखी व्यवहार / goal oriented behavior
Ans- b
Read more:
UPTET: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा इस साल होना मुश्किल, नए चयन आयोग का नहीं ठिकाना
सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |