Site icon ExamBaaz

JEE Advanced Registration Last Date Today: जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन का आज आख़री मौक़ा, देखें नई अपडेट

JEE Advanced 2022 Registration Last Date Today: नेशनल टेस्टिंग एजन्सि यानि एनटीए द्वारा आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा, एडवांस्ड (जेईई एडवांस्ड) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अभी जारी है। बता दें, इस प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन की समयसीमा बढ़ा कर 12 अगस्त 2022 कर दी गयी है। अब इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी 12 अगस्त 2022 रात्रि 8:00 बजे तक इस प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अभ्यर्थी जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in के जरिये अपना रजिस्ट्रेशन करें। 

आपको बता दें, पहले इस प्रक्रिया में आवेदन की समयसीमा 11 अगस्त 2022 शाम 5:00 बजे निर्धारित की गयी थी। अब इस समय सीमा को बढ़ाकर 12 अगस्त 2022 रात्रि 8:00 बजे कर दिया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित समयावधि में आवेदन करें। इस वर्ष यह परीक्षा 28 अगस्त 2022 दिन रविवार को आयोजित कराई जाएगी। ध्यान रहे, इस परीक्षा के लिए केवल वही अभ्यर्थी योग्य होंगे, जिन्होंनें जेईई मेंस 2022 के बी.ई./बी.टेक. का पेपर उत्तीर्ण किया है।

जानें कैसे कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन  

इस प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थी इस प्रक्रिया को फॉलो करें- 

1. सबसे पहले जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट dपर जाएँ। 

2. अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज कर लॉगिन करें। 

3. पूछी गई जानकारी दर्ज करें। 

4. आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें। 

5. आवेदन शुल्क जमा करें। 

6. सारी डिटेल्स को एक बार प्रीव्यू करें तथा फॉर्म को सबमिट करें।

ये भी पढ़ें- JEE Main Session 2 Answer Key: जेईई मेंस सेशन 2 परीक्षा की आन्सर की हो चुकी हैं जारी, जानें कैसे कर सकते हैं डाउनलोड 

Exit mobile version