Site icon ExamBaaz

JEE Main Admit Card 2022: आज जारी होंगे जेईई मेंस परीक्षा के प्रवेश पत्र, जानें कैसे कर सकते हैं डाउनलोड 

JEE Main 2022 Exam Update

JEE Main 2022 Exam Update

Spread the love

JEE Main Admit Card 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि एनटीए द्वारा प्रतिवर्ष संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) आयोजित की जाती है। बता दें, कि इस वर्ष जेईई मेंस के पहले सत्र कि परीक्षा 20 जून से 29 जून 2022 के बीच आयोजित कराई जाएगी। एनटीए द्वारा इस परीक्षा के प्रवेश पत्र आज जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट  jeemain.nta.nic.in

पर जाकर डाउन्लोड कर पाएंगे। 

करियर 360 की एक रिपोर्ट के अनुसार, एनटीए इन प्रवेश पत्रों को आज शाम 6 बजे (16 June) जारी करेगा। प्रवेश पत्र डाउन्लोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड/जन्मतिथि आदि दर्ज करना होगा। अभ्यर्थियों को अपने साथ अपना जेईई मेंस का प्रवेश पत्र और एक फोटो आईडी प्रूफ ले जाना होगा, अन्यथा परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 

जानें क्या है जेईई परीक्षा?

संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानि JEE, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा द्वारा विभिन्न योग्य छात्रों को अभियांत्रिकी (इंजीन्यरिंग) के लिए कॉलेजों में प्रवेश मिलता है। एनटीए द्वारा यह परीक्षा वर्ष में चार बार (फ़रवरी, मार्च, अप्रैल तथा मई में) आयोजित कराई जाती है। इस परीक्षा में दो चरण होते हैं- जेईई मेंस (JEE Mains) व जेईई एडवांस (JEE Advance)। चयनित छात्र अनेक कॉलेज जैसे IIT, NIT, CFTI आदि में B.E./B.Tech/B.Arch/B.Plan आदि कोर्सेज़ में दाखिला प्राप्त कर सकते हैं। 

कैसे कर सकेंगे डाउन्लोड? (How to Download JEE Main Admit Card)

अभ्यर्थी इन आसान स्टेप्स के जरिए अपना प्रवेश पत्र डाउन्लोड कर सकते हैं-

Step-1. सबसे पहले जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएँ। 

Step-2. सत्र 1 के एड्मिट कार्ड कि लिंक पर क्लिक करें। 

Step-3. जेईई मेंस 2022 का एप्लिकेशन नं. और पासवर्ड/जन्मतिथि दर्ज कर लॉगिन करें। 

Step-4. हाल टिकिट/प्रवेश पत्र डाउन्लोड करें। 

प्रवेश पत्र के साथ ही एनटीए द्वारा एक घोषणा पत्र भी जारी किया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों के लिए ये घोषणा पत्र भरना अनिवार्य है। इस घोषणा पत्र में पिछले कुछ समय कि ट्रेवल हिस्ट्री और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भरना होगा। ये घोषणा पत्र कोविड प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए भरवाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-

JEE Main 2022 Physics Sample Questions: परीक्षा में पूछे जाते है ऐसे सवाल, इन्हें सॉल्व कर चेक करे तैयारी


Spread the love
Exit mobile version