JEE Main Admit Card 2022: जेईई मेंस परीक्षा के एड्मिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

JEE Main Admit Card 2022 Download: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि एनटीए द्वारा प्रतिवर्ष संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) आयोजित कराई जाती है। एनटीए नें हाल ही में दिये बयान में कहा, कि अग्निपथ योजना के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के कारण परीक्षाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, परीक्षाएँ पूर्व-निर्धारित तिथियों पर ही आयोजित कराई जाएंगी। साथ ही एनटीए द्वारा इस परीक्षा के एड्मिट कार्ड जारी कर दिये गए हैं। अभ्यर्थी अपना एड्मिट कार्ड एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर डाउन्लोड कर सकते हैं। 

अभ्यर्थियों को एड्मिट कार्ड डाउन्लोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे एप्लिकेशन नं., पासवर्ड/जन्मतिथि आदि दर्ज करना होगा। याद रहे, कि परीक्षा केंद्र पर अपने एड्मिट कार्ड के साथ ही साथ एक फोटो आईडी प्रूफ ले जाना आवश्यक है, अन्यथा अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित रह जाएंगे। अभ्यर्थियों के लिए एड्मिट कार्ड पर दिये सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। 

जानें क्या है जेईई परीक्षा?

संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानि JEE, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। जिसके द्वारा विभिन्न छात्रों को अभियांत्रिकी (इंजीन्यरिंग) के लिए कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में प्रवेश मिलता है। एनटीए द्वारा यह परीक्षा वर्ष में चार बार (फ़रवरी, मार्च, अप्रैल तथा मई में) आयोजित कराई जाती है। इसमें दो चरण होते हैं- जेईई मेंस (JEE Mains) व जेईई एडवांस (JEE Advance)। दोनों चरणों में चयनित छात्र देश के बहतरीन कॉलेज जैसे IIT, NIT, CFTI आदि में B.E./B.Tech/B.Arch/B.Plan आदि कोर्सेज़ में दाखिला प्राप्त कर सकते हैं। 

कैसे करें डाउनलोड? (How to Download JEE Main Admit Card)

अभ्यर्थी नीचे ड्डी गई इन आसान स्टेप्स के जरिए अपना प्रवेश पत्र डाउन्लोड कर सकते हैं-

Step-1. सबसे पहले जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएँ। 

Step-2. सत्र 1 के एड्मिट कार्ड कि लिंक पर क्लिक करें। 

Step-3. जेईई मेंस 2022 का एप्लिकेशन नं. और पासवर्ड/जन्मतिथि दर्ज कर लॉगिन करें। 

Step-4. हाल टिकिट/प्रवेश पत्र डाउन्लोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।

ये भी पढ़ें-

Leave a Comment