JEE Main Session 1 Exam Last Minute Tips: नेशनल टेस्टिंग अकैडमी यानि एनटीए द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) की परीक्षाएँ कल दिनांक 23 जून से 29 जून 2022 तक आयोजित कराई जाएंगी। एनटीए द्वारा जेईई परीक्षा के पहले चरण के एड्मिट कार्ड जारी कर दिये गए हैं। अभ्यर्थी अपने एड्मिट कार्ड एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर डाउन्लोड करें।
चूँकि अब परीक्षा के लिए एक ही दिन बचा है, अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी को एक फ़ाइनल टच देने की जरूरत है। इसलिए हम यहाँ अभ्यर्थियों के साथ कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स साझा कर रहे हैं, जिससे उन्हें अपनी तैयारी को एक नया आयाम देने में सहायता मिले।
इस स्ट्रेटजी से स्कोर कर सकेंगे अधिक अंक, ये टिप्स रहेंगे कारगार
किसी भी परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए सबसे आधिक आवश्यक है रणनीति बनाना। परीक्षा में अधिक से अधिक अंक तभी प्राप्त किए जा सकते हैं, जब अभ्यर्थी नें लक्ष्य नियोजन, अभ्यास, रिवीजन व कड़ी मेहनत की हो। अभ्यर्थी जो कल से जेईई की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, नीचे बताई स्ट्रेटजी और टिप्स के जरिये अपनी तैयारी को एक नया मोड़ दे सकते हैं-
1. रिवीजन से मिलेगी चीजें याद रखने में मदद
जैसा की आप जानते हैं, परीक्षा के लिए अब केवल एक ही दिन बाकी है। इतने कम समय में अभ्यर्थियों के लिए अनुकूल होगा कि वे कुछ नया पढ़ने के स्थान पर पढ़ी हुई चीजों को ही रिवाइज़ करें, एवं वे अधिक महत्वपूर्ण टॉपिक का रिवीजन भली-भांति व पहले कर लें।
2. विगत वर्षों के पेपर से मिलेगा प्रश्नों के पैटर्न का आइडिया
अभ्यर्थियों के लिए पढ़ने के साथ ही साथ विगत वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करना भी कारगार साबित होगा। पुराने प्रश्न पत्रों को हल करने से अभ्यर्थी को अधिकतम आने वाले प्रश्न और प्रश्नों के पैटर्न से संबन्धित जानकारी आसानी से मिल जाती है, साथ ही साथ अभ्यर्थी को प्रत्येक वर्ष रिपीट होने वाले प्रश्नो का भी ज्ञान हो जाता है।
3. मोक टेस्ट करेंगे टाइम मैनेजमेंट में मदद
पुराने प्रश्न पत्रों को हल करने के साथ-साथ मोक टेस्ट हल करना भी जरूरी है। बता दें, कि मोक टेस्ट हल करने के जरिये अभ्यर्थी को टाइम मैनेजमेंट में सहायता मिलती है। ये न केवल अभ्यर्थी को परीक्षा जैसा माहौल देते हैं, बल्कि इसके अतिरिक्त इनके जरिये इस वर्ष किन प्रश्नों के आने की संभावना अधिक है, इसकी जानकारी भी मिलती है।
4. आराम करना है सबसे आवश्यक
परीक्षा से पहले आराम करना भी उतना ही आवश्यक है, जितना की रिवीजन और मोक टेस्ट। आराम करने से अभ्यर्थी का मस्तिष्क अधिक फोकस के साथ कार्य कर पता है। यदि अभ्यर्थी थके हुए शरीर या मस्तिष्क के साथ परीक्षा में बैठता है, तो उन्हें ध्यान केन्द्रित करने में परेशानी होती है। अतः कठिन परिश्रम के साथ-साथ अभ्यर्थी के लिए आराम करना भी बहुत आवश्यक है।
ये भी पढ़ें-
JEE Main Admit Card 2022: जेईई मेंस परीक्षा के एड्मिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड