JEE Main Session 2 Answer Key 2022: जेईई मेंस सेशन 2 परीक्षा की आन्सर की जल्द होगी जारी, जाने नई अपडेट

Spread the love

JEE Main Session 2 Answer Key 2022: नेशनल टेस्टिंग एजन्सि यानि एनटीए द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेंस सेशन 2 की परीक्षाएँ 30 जुलाई 2022 को समाप्त हो चुकी हैं। अब जल्द ही एनटीए की ओर से इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की आन्सर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। आन्सर की जारी होते ही अभ्यर्थी अपनी आन्सर की जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर डाऊनलोड कर सकेंगे। 

आपको बता दें, इस वर्ष जेईई मेंस सेशन 2 की परीक्षाएँ 25 जुलाई से 30 जुलाई 2022 तक आयोजित कराई गई थी। इस वर्ष इस परीक्षा के लिए तकरीबन 6,29,778 अभ्यर्थियों नें अपना आवेदन किया था। संभावनाएं हैं, कि एनटीए द्वारा इस परीक्षा की आन्सर की आज जारी कर दी जाएगी। हालांकि अब तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। 

How to Download JEE Main Session 2 Answer Key

अभ्यर्थी नीचे बताई प्रक्रिया के जरिये अपनी आन्सर की डाऊनलोड कर सकेंगे- 

Step-1. सबसे पहले जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएँ। 

Step-2. यहाँ दिख रही “JEE Main Session 2 Answer Key” की लिंक पर क्लिक करें। 

Step-3. नया पेज खुलेगा, यहाँ अपना एप्लिकेशन नं. और पासवर्ड/जन्मतिथि दर्ज कर लॉगिन करें। 

Step-4. आपकी आन्सर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी। 

Step-5. इसे डाऊनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।

ये भी पढ़ें-

JEE Mains Result 2022 Out: जेईई की मेंस परीक्षा का रिज़ल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक


Spread the love

Leave a Comment