Site icon ExamBaaz

JEE Main Session 2 Revised Exam Date: जानें क्या है जेईई मेंस सेशन 2 परीक्षा की नयी तिथि, कब जारी होंगे परीक्षा के एड्मिट कार्ड

JEE Main Session 2 Revised Exam Date: नेशनल टेस्टिंग एजन्सि यानि एनटीए द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेंस के सेशन 2 की परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया है। पहले यह परीक्षा 21 जुलाई 2022 से आयोजित कराई जाने वाली थी, किन्तु अब यह परीक्षा 25 जुलाई 2022 से आयोजित कराई जाएगी। एनटीए की ओर से इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। जल्द ही एनटीए द्वारा इस परीक्षा के लिए एड्मिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे। 

एनटीए द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, जेईई में सेशन 2 की परीक्षाएँ देश के लगभग 500 जिलों के तथा देश के बाहर बने 17 जिलों के परीक्षा केन्द्रों में आयोजित कराई जाएगी। इस वर्ष जेईई की सेशन 2 परीक्षा के लिए कुल 6,29,778 अभ्यर्थियों नें अपना आवेदन कराया है। 

कब जारी होंगे Admit Card 

जेईई मेंस की सेशन 2 की परीक्षा 25 जुलाई 2022 से प्रारम्भ होंगी, अतः NTA द्वारा इस परीक्षा के एड्मिट कार्ड भी जल्द ही जारी किए जाएंगे। एनटीए की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इस परीक्षा के एड्मिट 21 जुलाई 2022 को यानि कल जारी कर दिये जाएंगे। एड्मिट कार्ड जारी होते ही अभ्यर्थी अपने एड्मिट कार्ड एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये डाऊनलोड कर पाएंगे। एड्मिट कार्ड डाऊनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने एप्लिकेशन नं. तथा पासवर्ड/जन्मतिथि दर्ज करने की आवश्यकता होगी। 

जानें! कैसे डाऊनलोड कर सकेंगे एड्मिट कार्ड 

अभ्यर्थी नीचे बताई आसान स्टेप्स के जरिए अपना प्रवेश पत्र डाऊनलोड कर सकेंगे- 

1. सबसे पहले जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएँ। 

2. यहाँ दिख रही “JEE Main Session 2 Admit Card” की लिंक पर क्लिक करें। 

3. नया पेज खुलेगा, यहाँ अपना एप्लिकेशन नं. और पासवर्ड/जन्मतिथि दर्ज कर लॉगिन करें। 

4. आपका एड्मिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। 

5. इसे डाऊनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।

Read More:

JEE Mains Result 2022 Out: जेईई की मेंस परीक्षा का रिज़ल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Exit mobile version