JEE Mains 2023 Admit Card Out: इंजीनियरिंग कोर्सेज में दाखिले के लिए NTA द्वारा आयोजित की जा रही संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Mains) अप्रैल सेशन 2023 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. एक परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट jeemains.nta.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें कि जेईई मेंस सेशन-2 परीक्षा का आयोजन 6 अप्रैल 2023 से देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. यह परीक्षा 6, 8, 10, 11, 12, 13, और 15 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी, पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित की जाएगी.
JEE Mains Exam 2023 Important Timing Instructions
Particular | First Shift | Second Shift |
JEE Main 2023 exam time | 9 am to 12 pm | 3 pm to 6 pm |
Entry into the examination center | 7:30 am to 8:30 am | 2:00 pm to 2:30 pm |
JEE Main 2023 instructions given by the invigilator | 8:30 am to 8:50 am | 2:30 am to 2:50 pm |
Candidate login to read instructions | 8:50 am | 2:50 pm |
Commencement of JEE Main 2023 exam | 9:00 am | 3:00 pm |
इन दस्तावेजों के बिना नहीं मिलेगा परीक्षा केंद्र में प्रवेश (Important Documents to Carry for JEE Mains Session 2 Exam 2023)
प्रवेश परीक्षा (JEE Mains) में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट को अपने साथ कई डॉक्यूमेंट परीक्षा केंद्र पर ले जाने होंगे. इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडीडेट्स को एडमिट कार्ड के अलावा अपने साथ एक फोटो आईडी प्रूफ (Adhar Card, voter id, Class 12th School ID) और दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो भी ले जाने होंगे. इसके साथ ही सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म, पीडब्ल्यू कैंडिडेट को पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट भी साथ ले जाना होगा. अभ्यर्थी को सलाह दी जाती है कि वह एडमिट कार्ड की कलर कॉपी साथ ले कर जावे.
परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, केलकुलेटर, मोबाइल प्रतिबंधित होंगे. कैंडिडेट को NTA द्वारा जारी किए गए कोविड-19 का पालन करना होगा.
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
Step-1 सबसे पहले एनडीए की आधिकारिक वेबसाइट Jeemains.nta.nic.in पर जाएं.
Step-2 होम पेज पर दिखाई दे रहे “Download JEE Mains Admit Card 2023” लिंक पर क्लिक करें.
Step-3 अब एक नई विंडो ओपन होगी जहां कैंडिडेट अपने लॉगइन डीटेल्स दर्ज करें तथा सबमिट बटन पर क्लिक करें.
Step-4 कैंडिडेट का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा इसे डाउनलोड करने व प्रिंट आउट ले लें.
Note: कैंडिडेट एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड से जुड़ी अपनी किसी भी समस्या या स्पष्टीकरण के लिए 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, अभ्यर्थी jeemain@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं.