Jharkhand Teacher Vacancy 2022 (PGT Recruitment): झारखंड कर्मचारी चयन आयोग यानि जेएसएससी द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) रिक्रूटमेंट के लिए एक आधिकारिक नोटिफ़िकेशन जारी किया गया है। जारी किए गए नोटिफ़िकेशन के अनुसार इन पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 अगस्त 2022 से प्रारम्भ की जाएगी। पदों के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in के माध्यम से अपना आवेदन कर सकेंगे।
आपको बता दें, जेएसएससी द्वारा 3120 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 25 अगस्त 2022 से शुरू की जाएगी। इस प्रक्रिया में आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2022 निर्धारित की गयी है। पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित समयावधि में आवेदन करें। आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता तथा संबन्धित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफ़िकेशन चेक कर सकते हैं।
प्रक्रिया से संबन्धित महत्वपूर्ण तिथियाँ
प्रक्रिया | तिथि |
ऑनलाइन आवेदन की तिथि | 25 अगस्त 2022 से 23 सितंबर 2022 तक |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | 23 सितंबर 2022 |
एप्लिकेशन फॉर्म में संशोधन की अंतिम तिथि | 29 सितंबर 2022 से 1 अक्टूबर 2022 तक |
परीक्षा की तिथि | जल्द ही घोषित की जाएगी। |
किस आयुवर्ग के अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन? यहाँ जानें
इस प्रक्रिया में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयुसीमा 1 जनवरी 2022 तक न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गयी है। बता दें, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयुसीमा में निर्धारित छूट प्रदान की जाएगी। आयुसीमा में मिलने वाली छूट से संबन्धित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।
जानें कितना देना होगा आवेदन शुल्क
वर्ग (श्रेणी) | आवेदन शुल्क |
अनारक्षित (UR), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) | 100 रु. |
अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) के अभ्यर्थी (केवल झारखंड राज्य के मूल निवासी) | 50 रु. |
निःशक्तजन अभ्यर्थी (केवल झारखंड राज्य के मूल निवासी) | 50रु. |
ऐसे सभी अभ्यर्थी जो झारखंड राज्य के मूल निवासी नहीं हैं, उन्हें अनारक्षित वर्ग में ही सम्मिलित किया जाएगा। अतः ऐसे सभी अभ्यर्थी, चाहे वे आरक्षित वर्ग से ही क्यूँ न हों, उन्हें 100 रु. आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
कैसे करें आवेदन– How to Apply for jharkhand pgt recruitment 2022
आवेदन के लिए अभ्यर्थी इन स्टेप्स को फॉलो करें-
1. सर्वप्रथम जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएँ।
2. होमपेज पर ‘Important Link’ सेक्शन में दिख रहे ‘Application Form (Apply)’ के टैब पर क्लिक करें।
3. नया पेज खुलेगा, यहाँ दिख रही “Application link for Jharkhand PGT Recruitment” की लिंक पर क्लिक करें।
4. रजिस्ट्रेशन करें व लॉगिन डिटेल्स दर्ज कर लॉगिन करें।
5. पूछी गयी जानकारी दर्ज करें व आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
6. आवेदन शुल्क जमा कर फॉर्म को सबमिट करें।
7. फॉर्म को डाऊनलोड करें तथा भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकलवा लें।
Official Notification यहाँ पढ़ें
ये भी पढ़ें-