Site icon ExamBaaz

JKSSB: ब्लैक लिस्टेड APTECH कंपनी आयोजित कर रही है जम्मू कश्मीर में परीक्षा, ट्विटर पर अभ्यर्थी उठा रहे हैं सवाल

Spread the love

JKSSB Exams conducted by blacklisted Aptech: जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) द्वारा 20 मार्च से आयोजित होने वाली परीक्षा सुर्ख़ियों में है कारण है। जम्मू कश्मीर प्रशासन द्वारा परीक्षा के ऑनलाइन आयोजन के लिये चुनी गई APTECH कंपनी! जिसका विरोध अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म  पर  किया जा रहा है।

दरअसल APTECH कंपनी को देश के सर्वोच न्यायालय द्वारा दंडित किया जा चुका है तथा उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा समेत कई राज्यो की सरकारों ने इस कंपनी को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने से ब्लैकलिस्ट कर चुके है।

इसलिए हो रहा है विरोध

साल 2020 में  असम इरिगेशन डिपार्टमेंट द्वारा 643 पदों पर भर्तियां निकाली गई थी, जिसके ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी एप्टेक कंपनी को दी गई थी,  मुंबई की इस कंपनी द्वारा  आयोजित की गई परीक्षा में कई विसंगतियां पाई गई थी जिसके बाद गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने असम सिचाई विभाग के लिए अनुभाग सहायकों के पदों चयन की परीक्षा के परिणाम रोक दिए थे।

जम्मू कश्मीर एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा पहले भी पुलिस सब इंस्पेक्टर, होम डिपार्टमेंट, लीगल असिस्टेंट, तथा फाइनेंशियल अकाउंट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजन का ठेका Aptech को दिया गया था जिसे दिसंबर 2022 में जम्मू कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय द्वारा रद्द कर दिया गया था।

सोशल मीडिया पर क्या कह रहे हैं  अभ्यर्थी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर JKSSB द्वारा APTECH कंपनी ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कराए जाने का विरोध किया जा रहा है, अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा का आयोजन ब्लैक लिस्टेड कंपनी द्वारा ना किया जाए।  क्योंकि पहले भी एप्टेक द्वारा आयोजित किए गए एग्जाम कैंसिल किए जा चुके हैं ऐसे में अभ्यर्थियों को डर है कि 20 मार्च से शुरू होने वाले पेपर विवादों में ना पड़ जाएं।


Spread the love
Exit mobile version