Site icon ExamBaaz

कर्नाटक SSLC Exam 2022: कर्नाटक में कक्षा दसवीं परीक्षा केंद्र में हिजाब उल्लंघन करने पर होगी कार्यवाही, पढ़ें पूरी खबर

Skarnataka SSLC Exam 2022 Hijab controversy

Skarnataka SSLC Exam 2022 Hijab Controversy: कर्नाटक राज्य में कक्षा दसवीं परीक्षाएं सोमवार से शुरू होने के साथ ही कर्नाटक के मंत्रियों ने कहा है कि राज्य में उच्च न्यायालय द्वारा हिजाब विवाद पर दिए गए फैसले का सख्ती से पालन किया जाएगा, इसके साथ ही किसी भी छात्र द्वारा इसका उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी.

गृह मंत्री श्री अरागा ज्ञानेंद्र ने बताया कि राज्य में सभी को न्यायपालिका द्वारा दिए गए फैसले का सम्मान करना होगा. जो कोई भी नियम का उल्लंघन करेगा उस पर उचित कार्यवाही की जाएगी. छात्राओं को हिजाब हटाकर परीक्षा देनी होगी, प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बीसी नागेश द्वारा भी सभी को न्यायपालिका द्वारा दिए गए फैसले का सम्मान करने की बात कही गई.

आपको बता दें कि कर्नाटक में कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं 28 मार्च से 11 अप्रैल तक चलेंगी. इस परीक्षा में 8,74,000 से अधिक विद्यार्थियों शामिल होंगे इसके लिए राज्य में 3440 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में रहे हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट द्वारा फैसला सुनाया था कि हिजाब एक आवश्यक धार्मिक प्रथा नहीं है और सभी को स्कूल ड्रेस कोड का पालन करना चाहिए. राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सभी विद्यार्थियों को परीक्षा की शुभकामनाएं दी है उन्होंने बताया कि हमने इस वर्ष कोरोना को ध्यान में रखते हुए परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए सभी प्रबंध किए हैं.

Read More:

CTET July 2022 Notification Update: कब होगी अगली सीटीईटी परीक्षा, जाने परीक्षा से जुड़ी सभी अपडेट

Exit mobile version