Khelo India University Games 2020 Current Affairs Questions
इस पोस्ट में हम Khelo India University Games 2020 Current Affairs Questions का अध्ययन करेंगे। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 (KIUG 2020) के पहले संस्करण का आयोजन Kalinga Institute of Industrial Technology (KIIT) University, Bhubaneshwar,ओडिशा में किया गया। यह खेल 22 फरवरी से 1 मार्च 2020 तक आयोजित किया गया था।खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 का यह पहला संस्करण था जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया। इस आयोजन में भारत के लगभग 176 विश्वविद्यालयों के 4,000 से अधिक शीर्ष एथलीटों ने भाग लिया था। इस गेम्स में UNDER 25 आयु वर्ग वाले छात्रों को शामिल किया गया।
Launching Team: ओडिशा राज्य सरकार के साथ साझेदारी में भारत सरकार द्वारा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का शुभारंभ किया गया था। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।
Top 5 Ranked Universities (शीर्ष 5 रैंक वाले विश्वविद्यालय)
1. पंजाब विश्वविद्यालय, पीबी – 46 मेडल (17 स्वर्ण, 19 रजत, 10 कांस्य)
2. सावितिबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय, एमएस – 37 मेडल (17 स्वर्ण, 11 रजत, 9 कांस्य)
3. पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला – 33 मेडल (13 स्वर्ण, 6 रजत, 14 कांस्य)
4. M D U, रोहतक, हरियाणा – 33 मेडल (11 स्वर्ण, 11 रजत, 11 कांस्य)
5. मैंगलोर यूनिवर्सिटी, कर्नाटक – 25 मेडल (9 स्वर्ण, 7 रजत, 9 कांस्य)
Current Affairs Questions For Khelo India University Games 2020
(1) खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 (KIUG 2020) का आयोजन पहली बार कब हुआ?
उत्तर- 22 फरवरी से 1 मार्च 2020
(2) खेलो इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत कब हुई थी?
उत्तर- वर्ष 2018
(3) खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में किस वर्ग की आयु के छात्रों को शामिल किया गया है?
उत्तर- UNDER 25
(4) खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 का समापन कहां पर हुआ?
उत्तर- कलिंग स्टेडियम भुवनेश्वर (1 मार्च 2020 को)
(5) किसके द्वारा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 का शुभारंभ किया गया?
उत्तर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा
(6) खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 (KIUG 2020) में कुल कितने खेल शामिल किए गए?
उत्तर- 17
(7) खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 (KIUG 2020) के पहले संस्करण का आयोजन किस शहर में किया गया?
उत्तर- इन गेम्स का आयोजन भुवनेश्वर और कटक में किया गया
Khelo India Youth Games 2020 Current Affairs Questions: click here
(8) खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 का शुभारंभ कहां से किया गया?
उत्तर- कटक के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम से
(9) खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 के पदक तालिका में देश की शीर्ष यूनिवर्सिटी कौन सी रही है?
उत्तर- पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
(10) खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 में पंजाब यूनिवर्सिटी ने कितने मेडल के साथ शीर्ष पर स्थान प्राप्त किया है?
उत्तर- कुल 46 मेडल (जिसमें से17 गोल्ड मेडल , 19 सिल्वर एवं 10 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है)
(11) सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी, पुणे ने कितने मेडल जीतकर तालिका में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है?
उत्तर- कुल 37 मेडल ( जिसमें 17 गोल्ड, 11 सिल्वर तथा 9 ब्रोंज मेडल शामिल है)
Hockey Related Question Answers: click here
(12) खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 में तृतीय स्थान पर कौन सी यूनिवर्सिटी रही?
उत्तर- पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला
(13) खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 की पदक तालिका में देश की शीर्ष टीम यूनिवर्सिटी कौन-कौन सी रही?
उत्तर- प्रथम- पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, द्वितीय- सावित्रीबाई फूले यूनिवर्सिटी पुणे, तृतीय- पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला
(14) खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 (KIUG 2020) की पदक तालिका में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ ने कितने स्वर्ण पदक जीते हैं?
उत्तर- 17
(15) खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को कितने वर्षों तक 5 लाख की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी?
उत्तर- 8 वर्ष
For The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:
- Facebook: ExamBaaz
- Twitter: ExamBaaz
- Telegram: ExamBaaz Study Material
ये भी पढे :
- Indian Railway Zone and Headquarters list
- सभी सेनाओं के प्रमुख 2020
- Grammy Awards 2020 Current Affairs Questions
- Oscar Awards 2020 Winners List In Hindi
- All Sports Award 2020
- Important Summits And Conferences 2020
- Coronavirus Current Affairs Questions 2020
- All Bank Tagline PDF Download
- Union Budget 2020 Important Question
- ICC Under-19 World Cup 2020 Current Affairs Questions
- प्रमुख देशो के नए भारतीय राजदूत 2020
- All Bank CEO List 2020 PDF Download